Category: Team India

  • एशिया कप से बाहर होते ही पत्नी के साथ घूमते नजर आए रोहित शर्मा, पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें


    एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है. सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया अपने दो मुकाबले हार गई जिसके चलते वह फाइनल में जगह नहीं बना पाई. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. एशिया कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भारत वापस लौट आए हैं. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एशिया कप के बाहर होने के बाद दुबई में घूमते हुए नजर आए.

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह(Ritika Sajdeh) के साथ हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इन दोनों की यह तस्वीर दुबई की है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भारतीय कप्तान अपनी पत्नी के साथ किसी रेस्टोरेंट में बैठे हुए हैं. एशिया कप 2022 के दौरान कई बार रितिका सजदेह अपने पति रोहित शर्मा और टीम इंडिया को सपोर्ट करने स्टेडियम भी पहुंची. रितिका हमेशा रोहित के साथ ही ट्रैवल करती हैं. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह उनकी मैनेजर भी है.

    एशिया कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने चार मुकाबले खेले जिनमें 33.25 की औसत से 133 रन ही बनाए. टीम इंडिया ने ग्रुप-ए के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, बाद में हांगकांग पर जीत हासिल की. लेकिन सुपर- 4 राउंड में भारतीय टीम को पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को मात दी जिसके चलते टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई. हालांकि सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारतीय टीम में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया.

    [rule_21]

  • उर्वशी रौतेला को देखकर फैंस ने लगाया ऋषभ पंत के नाम का नारा, गुस्से में एक्ट्रेस ने कहा,‘ये सब बंद करो वरना…


    बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है. हाल ही में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और उनके बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहसबाजी देखने को मिली, जिसके बाद एक्ट्रेस का नाम ऋषभ पंत के साथ चर्चा में बना रहता है. वहीं फैंस उर्वशी को देखकर ऋषभ पंत का नाम चिल्लाने लगे.

    उर्वशी रौतेला बुधवार को मुंबई के गणेश महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई जहां भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिससे अभिनेत्री खासी नाराज हो गई. दरअसल जब वह उस कार्यक्रम में पहुंची तो उन्होंने खूबसूरत अंदाज में मुस्कुराते हुए लोगों से मुलाकात की. लेकिन उन्हें देखने के बाद लोग ऋषभ पंत, ऋषभ पंत चिल्लाने लगे फिर भी अभिनेत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की.

    उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. साथ ही कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा जिससे यह मालूम होता है कि इस वाकया से एक्ट्रेस काफी नाराज है. उन्होंने लिखा,‘ यह सब बंद करो वरना..’. इससे ऐसा लगता है कि गणेश महोत्सव के दौरान वहां जो भी जो कुछ भी हुआ उससे वह काफी गुस्सा हैं, और इसको लेकर उन्होंने लोग को चेतावनी दी है. बीते दिन उन्हें ऋषभ पंत का नाम लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था.

    उर्वशी रौतेला भारत और पाकिस्तान का मैच देखने दुबई पहुंची. इस वजह से भी वह सुर्खियों में थी. दरअसल एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें क्रिकेट बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन जब वह स्टेडियम में मैच देखने पहुंची तो लोगों ने उनका नाम ऋषभ पंत के साथ जोड़ दिया और उन्हें ट्रोल करने लगे.

    [rule_21]