Category: Technology

  • सुपर रिचार्ज प्लान! महज ₹797 में पूरे साल चलेगा मोबाइल, मिलेगा रोज 2 जीबी डेटा..


    डेस्क : आजकल मोबाइल हर किसी की जरूरत बन गया हैं अब मोबाइल रिचार्ज कराना हर महीने आपकी जेब पर बोझ डाल सकता है। इसलिए बेहतर है कि आप एक ही साथ साल भर का रिचार्ज करा लें। मगर उसके लिए एक साथ बहुत सारा पैसा भी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक बहुत सस्ता प्लान ऑफर करती है, जो कि पूरे साल चलता रहता हैं

    800 रु से सस्ता हैं प्लान

    800 रु से सस्ता हैं प्लान : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इसी साल यूजर्स के लिए नया सालाना प्रीपेड रीचार्ज प्लान भी लॉन्च किया था। नए प्लान की कीमत 797 रुपये है और यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हाई-स्पीड डेटा और कई फायदों के साथ उपलब्ध है। इस प्लान की वैलिडिटी साल भर की होती है। आपको इसके 797 रुपये के प्लान के बारे में जानने की जरूरत भी है।

    क्या हैं बेनेफिट्स 797 रुपये वाला BSNL

    क्या हैं बेनेफिट्स 797 रुपये वाला BSNL : BSNL का रिचार्ज प्लान 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल ऑफर करता है। इस प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को डेली 2 GB हाई स्पीड डेटा और रोज 100 SMS भी मिलते हैं। आप ध्यान दें कि प्रत्येक दिन 2 GB डेटा तक पहुंचने के बाद आपकी इंटरनेट स्पीड को घटा कर 40 KBPS कर दिया जाएगा।

    [rule_21]

  • अब 24 घंटे बंद रहेगा आपका सिम कार्ड! दूरसंचार विभाग हुआ सख्त, जानें –


    न्यूज डेस्क: देश में कई टेलीकॉम कंपनियां काम कर रही है। यह ग्राहकों को अपने अच्छे प्लान के माध्यम से अच्छी सुविधा देती है। लेकिन इन कंपनियों में सिम निकालने पर कई सारे फ्रॉड का सामना भी करना पड़ सकता है। इसी को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम ग्राहकों के लिए एक नया नियम जारी किया है।

    यह नियम जिओ, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल जैसे सभी कंपनियों के लिए है। इस नए नियम के तहत सिम कार्ड 24 घंटे एक्टिवेट होने के 24 घंटे बाद तक बंद रहेगा। इससे यह मतलब है कि सिम एक्टिवेट होने के 24 घंटे तक इस सिम का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। इस कदम को बढ़ते सिम कार्ड क्राइम को रोकने के लिए किया गया है।

    इसके कई लाभ

    इसके कई लाभ

    अब दूरसंचार विभाग सिम एक्टिवेट होने के 24 घंटे के अंदर कस्टमर कस्टमर वेरिफिकेशन करेगी इसलिए चेक किया जाएगा कि नए सिम उसे अपग्रेड करने के संबंध में रिक्वेस्ट डाली गई है भी या नहीं यदि इस जांच में सफल नहीं रहा तो सिम एक्टिवेट नहीं किया जाएगा।

    वर्तमान में कस्टमर के पर्सनल इश्यू को चुराना बहुत आसान हो गया है। इसकी मदद से जालसाज नया सिम जारी करवा लेते हैं, जिसके बाद ग्राहक की जानकारी के बिना पुराना सिम बंद कर दिया जाता है। एक ही नए सिम से ओटीटी प्राप्त कर बैंकिंग फ्रॉड जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है।

    [rule_21]

  • Heater खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें, बिजली का बिल भी आएगा ‘जीरो’ और घर भी रहेगा गर्म..


    डेस्क : सर्दियों का सीजन आते ही हीटर की डिमांड भी बढ़ जाती है. लोग ठंड से बचने के लिए हीटर वगैरा खरीदते हैं. लेकिन लोग हीटर खरीदते समय कई चीजों को दरकिनार भी कर देते हैं. फिर कोई सस्ता हीटर खरीद लेते हैं… लेकिन यह भूल जाते हैं कि यह महंगे की तुलना में ज्यादा बिजली की खपत करेगा. आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको हीटर खरीदने में काफी मदद करेंगी. इससे बिजली का बिल भी कम आएगा और कमरा भी जल्दी गर्म होगा…

    जिनके घर का कमरा छोटा होता है वो अक्सर भूल कर जाते हैं. वो छोटे से कमरे के लिए एक बड़ा हीटर खरीद लाते हैं. लेकिन आपका काम इंफ्रारेड हीटर या हेलोजन हीटर से भी हो सकता है. इसकी कीमत हीटर के मुकाबले काफी कम भी होती है और साथ ही बिजली के बिल को भी काफी कम भी कर देते हैं.

    अगर आपका रूम छोटा नहीं है, लेकिन अगर बड़ा भी नहीं है तो आप फैन बेस्ड हीटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यह कम बिजली के कमरे को तुरंत गर्म भी कर देता है. इसको Online या ऑफलाइन मार्केट से खरीदा भी जा सकता है.

    अगर आपके कमरे का साइज 100 स्क्वायर फीट है तो 750 वाट का हीटर सबसे बेस्ट है. यह तुरंत ही कमरे को गर्म कर देगा. साथ ही यह ध्यान रखें कि ऐसा हीटर खरीदें जो टेम्परेचर को अच्छे से कंट्रोल करके रखे. ऐसा हीटर खरीदे जिसे आप कम या ज्यादा भी कर सकते हों.

    [rule_21]

  • Jio चुपके से लॉन्च की नई धांसू प्लान – महज ₹700 से कम में 336 दिन की टेंशन खत्म!


    न्यूज डेस्क: देश में मोबाइल फोंस की बढ़ती मांग के बीच कई टेलीकॉम कंपनियां बेहतर काम करने लगी है। इन कंपनियों में कई बड़े नाम शामिल है। कई ने शुरुआती दौड़ से लोगों को सेवा देना शुरू कर दिया। तो कुछ कंपनी बाद में आने के बाद भी लोगों में अच्छी पहचान बना ली है। हम बात कर रहे हैं रिलायंस Jio की रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए कई सारे बेनिफिट्स वाले प्लान लेकर आया करता है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक बार लेने के बाद आप साल भर निश्चिंत हो जाएंगे।

    जी हां आज के समय में हर कोई बार-बार रिचार्ज करवाने से बचना चाहता है। इसके लिए उन्हें एक ऐसी प्लान की तलाश होती है जिसे एक बार लेने पर पूरी साल निश्चिंत हो सके। ऐसे में ग्राहकों के लिए जिओ का 899 रूपये वाला प्लान एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैधता मिलती है इससे लंबी वैधता के साथ-साथ कई अन्य बेनिफिट्स है जो आज के समय में हर किसी के फोन में होना चाहिए। लोग इन बेनिफिट्स को लेने के लिए काफी खर्च कर देते हैं। लेकिन Jio आपको इस प्लान में वह सब बेनिफिट्स दे रहा है।

    Jio 899 रुपये वाला प्लान

    Jio 899 रुपये वाला प्लान

    Jio के इस प्लान में ग्राहकों को 36 दिन की वैधता मिलती है। इसकी कीमत 899 रूपये रखा गया है। बता दें कि प्लान में 28 दिन की 12 साइकिल के रूप में डाटा दी जा रही है। इसमें कुल 24 जीबी डाटा दिए जाते हैं। हर 28 दिन के लिए ग्राहकों को 2GB डाटा उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा हाई स्पीड इंटरनेट समाप्त होने के उपरांत 64 Kbps स्पीड की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल पूरे साल भर मिलेंगे। इससे आप कहीं भी और कभी भी किसी को भी कॉल कर सकते हैं। इसमें जिओ टीवी, जिओ सिनेमा जैसे कई प्लेटफार्म एक्सेस भी दिया जाता है। हालांकि ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल जिओ फोन यूजर्स के लिए है।

    [rule_21]

  • Bihar में शुरू हुआ 5G इंटरनेट सेवा – जल्‍दी चेक कर लें अपना फोन..


    डेस्क : बिहार में 5G मोबाइल सेवा की शुरुआत पटना से हो चुकी है। धीरे-धीरे अब 5G इसका विस्‍तार पटना के सभी इलाकों और राज्‍य के दूसरे बड़े शहरों में भी होगा। खास बात यह है कि जब तक 5G का विस्‍तार सही तरीके से हर प्रमुख स्‍थलों पर नहीं हो जाता है, तब तक इसका उपयोग आप पूरी तरह फ्री कर सकेंगे। पूरी तरह फ्री में मिल रही इस सुविधा का लाभ लेने में एक बड़ा पेंच भी है।

    मोबाइल हैंडसेट का समर्थित होना बेहद जरूरी

    मोबाइल हैंडसेट का समर्थित होना बेहद जरूरी

    5G सेवा का लाभ लेने के लिए बिहार के लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्‍या मोबाइल हैंडसेट है। अभी बिहार के ज्‍यादातर मोबाइल उपभोक्‍ता 4G हैंडसेट का ही इस्‍तेमाल करते हैं। बहुत से लोग तो अब तक 2Gऔर 3G हैंडसेट तक ही सीमित हैं। 5G सेवा का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल हैंडसेट इसके लिए स‍मर्थित (Compatible) होना चाहिए। अगर आपका मोबाइल 5G इनेबल है, तो उसके सेटिंग में जाकर 5G नेटवर्क को आन करना पड़ सकता है। कई मोबाइल में यह सेटिंग डिफाल्‍ट में भी है।

    नये लांच हो रहे मोबाइल 5G बेहतर

    नये लांच हो रहे मोबाइल 5G बेहतर

    अब मोबाइल कंपनियां 5G मोबाइल ही लांच कर रही हैं। गत 1 वर्ष के अंदर ढेर सारे 5G मोबाइल भारत में आए हैं। अगर आपने इस दौरान मोबाइल ले लिया है, तो संभव है कि आपके मोबाइल में यह सेवा उपलब्ध हो। आपके मोबाइल में यह सेवा है या फिर नहीं, यह जानने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा।

    [rule_21]

  • Jio ने उड़ाई Airtel-Vi की नींद – महज 20 रुपये में 28 दिनों तक रोजाना 3GB Data और Calling..


    डेस्क : Jio की तरफ से 419 रुपये में एक प्रीपेड प्लान पेश किया जाता है, जो Airtel और Vodafone-Idea दोनों पर भारी पड़ रहा है। इस प्लान की कीमत Airtelऔर Vodafone-Idea के 399 रुपये वाले प्लान से कीमत मात्र 20 रुपये ज्यादा है। लेकिन फायदे कहीं ज्यादा है। Airtel और Vodafone-Idea की तरफ से 399 रुपये में कुल 75 GB डेटा ऑफर किया जाता है। जबकि Airtel 419 रुपये में कुल 84 GB डेटा दिया जा रहा है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

    Jio 419 का प्लान

    Jio 419 का प्लान

    Jio के 419 रुपये वाले प्लान में रोजाना 3 GB डेटा मिलता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता भी मिलती है। अगर कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इसके अलावा 1000 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में Jio Apps का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है। आपको बता दें कि हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड करीब 64 Kbps तक कम हो जाती है। इस प्रकार से इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा ही उपलब्ध है।

    Airtel 399 का प्लान

    Airtel 399 का प्लान

    Airtel के 399 रुपये वाले प्लान में रोज 2.5GB का डाटा मिलता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता भी मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100 SMS ही मिलते हैं। साथ ही Apollo 24|7 Circle, FASTag पर 100 रुपये कैशबैग, Free Hellotunes और Wynk Music मुफ्त दिया जा रहा है

    [rule_21]

  • Jio का धाकड़ प्लान – महज ₹300 से कम में 3 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग..


    न्यूज डेस्क : देश में कई टेलीकॉम कंपनियां मौजूद है। इन निजी टेलीकॉम कंपनियों में रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतर प्लान पेश किए। इसी कड़ी में जिओ एक बेहतरीन प्रीपेड प्लान लेकर आए है। इसमें आपको लंबी वैधता मिलती है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का भी सुविधा उठा सकेंगे। आज हम आप के लिए Jio के इस प्लान की तुलना एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान से करने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

    Jio 395 रूपये का प्लान

    Jio 395 रूपये का प्लान

    हम बात कर रहे हैं Jio के 395 रूपये वाले प्लान के बारे में। इस प्लान में आपको कुल 6GB डाटा के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। आप इस वैधता के दौरान 1000 s.m.s. कर सकते हैं। अन्य सुविधाओं की बात करें तो जिओ एप्स का मुफ्त एक्सेस भी दिया जा रहा है।

    Airtel 399 रुपये का प्लान

    बात करेंगे एयरटेल के 399 वाले प्लान के बारे में। इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता दी जाती है। इसमें रोजाना 25 जीबी डाटा ग्राहकों को मिलता है। इसके अलावा कॉलिंग की बात की जाए तो यह अनलिमिटेड है। रोजाना 100 s.m.s. भी करने को मिलते हैं। अन्य सुविधाओं में फास्टटैग पर 100 रूपये कैशबैक, फ्री हेलो ट्यून, फ्री विंक म्यूजिक जैसे सुविधाएं शामिल है।

    Vodafone Idea 399 रुपये का प्लान

    Vodafone Idea 399 रुपये का प्लान

    [rule_21]

  • Jio यूजर्स की आई मौज! महज 30 रुपये में 90 दिनों तक हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड Calling..


    न्यूज़ डेस्क : देश में कई टेलीकॉम कंपनियां बेहतर काम कर रही है। इसमें रिलायंस जिओ क्विक एक्शन लेने को लेकर मार्केट में काफी प्रचलित है। भारत में 4G लाने वाली यह कंपनी लोगों के दिल पर राज करती है। इसके कई प्लांस है। इनमें कई लंबी वैधता वाली प्लान जैसे 84 और 90 दिनों के लिए भी है।

    इनमें बेसिकली 2 प्लांस हैं जो 719 और 749 रूपये में आता है। इन दोनों प्लान के बीच में है 30 रूपये का ही अंतर है।। लेकिन दोनों प्लान में मिलने वाली बेनिफिट्स को देखें तो काफी अंतर देखा जा सकता है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

    Jio 749 रुपये का Plan

    Jio 749 रुपये का Plan

    जियो का 749 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस तरह यूजर्स को कुल 180 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा डेली अनलिमिटेड 100SMS के साथ Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    Jio 719 रुपये का Plan

    Jio 719 रुपये का Plan

    जियो के 719 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी इस प्लान में जियो के 749 रुपये वाले प्लान से 6 दिन कम वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी रोजाना 2GB डाटा के हिसाब से कुल 168GB डाटा मिलता है जो 749 रुपये वाले प्लान से 12GB कम है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा JioTV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    [rule_21]

  • करोड़ों यूजर्स ने छोड़ा Reliance Jio का साथ, BSNL-Airtel की चमकी किस्मत..


    डेस्क : वर्ष 2016 से पहले देश में कई सारी टेलीकॉम कंपनियां थीं। लेकिन, कुछ कंपनियां कुछ राज्यों तक ही सीमित थीं और कई कंपनियां देशभर में अपनी सेवाएं दे रही थीं। अब हालत यह हो गई है कि देश में सिर्फ 3 प्रमुख कंपनियां भी बची हैं जो कि Airtel, Jio और VI हैं। पिछले साल तक अधिकतर लोगों के पास 2 सिम कार्ड थे लेकिन अब इनकी संख्या कम होती जा रही है ये खुलासा TRAI की नई रिपोर्ट में हुआ हैं।

    लगातार कम रहे इनके सब्सक्राइबर्स :

    लगातार कम रहे इनके सब्सक्राइबर्स : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की कई आयी नई रिपोर्ट में कहा गया है कि Airtel, Jio और वोडाफोन-आइडिया (Vi) तीनों कंपनियों के उपभोक्ता की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। जून के मुकाबले जुलाई 2022 में इन सभी कंपनियों के ग्राहक कम हुए हैं। माना जा रहा है कि इसके पीछे का कारण महंगे होते रिचार्ज प्लान हैं, क्योंकि अब नंबर को चालू रखने के लिए भी लोगों को महंगे रिचार्ज कराने पड़ रहा है। इस रिपोर्ट को लेकर अमर उजाला के फेसबुक पेज पर लोगों से सवाल भी पूछे थे। जवाब में अधिकतर लोगों ने माना कि महंगे रिचार्ज के कारण उन्हें अपने 1 सिम कार्ड को बंद करना पड़ रहा है

    Jio और Airtel को हुआ फायदे, अन्य को नुकसान :

    Jio और Airtel को हुआ फायदे, अन्य को नुकसान : जुलाई माह में Jio ने 2.9 मिलियन यूजर्स जोड़े हैं, जबकि इसी अवधि में Airtel को 0.5 मिलियन नए ग्राहक मिले हैं। वहीं BSNL और Vodafone Idea ( VI)ने क्रमशः 0.8 मिलियन और 1.5 मिलियन ग्राहक खो दिए हैं। MTNL को भी 0.4 मिलियन यूजर्स का नुकसान उठाना पड़ा है।

    [rule_21]

  • Jio- Airtel की मनमानी खत्म! बस कुछ दिनों में BSNL लॉन्च करेगी 4G और 5G, जानें – कितना सस्ता होगा ?


    डेस्क : देश में निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी प्रदर्शन से काफी पकड़ बना ली है। एक तरफ Jio और airtel जैसे कंपनियों ने अपनी 5जी सर्विस लोगों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपनी 4G नेटवर्क के लिए संघर्ष में लगा हुआ है।

    बता दें कि बीएसएनएल 4G नेटवर्क दे रहा है, लेकिन पूरे भारत में ये सुविधा नहीं है। हालांकि खबर सामने आ रही है कि भारत संचार निगम लिमिटेड भी अपनी 4G सेवाएं पूरे देश में देने की तैयारी कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएनएल 4G नेटवर्क की शुरुआत साल 2023 से होने की संभावना है।

    अब तक जो रिपोर्ट सामने आई हैं या कहा जा सकता है कि ये रिपोर्ट आदि भारत में बीएसएनएल की 4जी सेवाओं के पूर्ण रोल आउट के लिए मिश्रित समयरेखा का संकेत देती हैं। हालांकि कुछ रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि रोल आउट सितंबर 2022 तक हो सकता है, हालांकि, पूरे भारत में 2023 की शुरुआत में 4 जी रोल आउट अखिल भारतीय आधार पर होने जा रहा है। अब, एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि बीएसएनएल की अखिल भारतीय 4जी तैनाती जल्द से जल्द हो सकती है।

    4G और 5G दोनों लॉन्च करेगी कंपनी :

    4G और 5G दोनों लॉन्च करेगी कंपनी : द इकोनॉमिक टाइम्स टेलीकॉम के साथ एक इंटरव्यू में, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल के 4 जी नेटवर्क की पूर्ण तैनाती जनवरी 2023 तक होने की संभावना है। साक्षात्कार में, मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य द्वारा संचालित दूरसंचार कंपनी अगस्त 2023 से भारत में अपना स्वदेशी 5G नेटवर्क तैनात करना शुरू करें।

    [rule_21]