Category: Technology

  • आ गया Jio का बवाल प्लान – महज ₹899 में 336 दिनों तक 2GB डाटा-कॉलिंग और SMS सबकुछ फ्री…


    डेस्क : Reliance jio अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों का ख्याल रखती ही हैं। उसके साथ कंपनी अपने Jio फोन यूजर्स का भी बेहद ख्याल रखती हैं। जियो कंपनी के पास अपने Jio फोन यूजर्स के लिए प्लान की एक बहुत लंबी लिस्ट हैं। कंपनी की तरफ से हाल ही में अपने Jio फोन ग्राहकों के लिए प्लान की कीमतों में भी कुछ बदलाव किए हैं।

    आज हम आपसे एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं। ये प्लान 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा हैं। अगर हम इस प्लान की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत कुल 899 रूपये हैं।

    जियो का रिचार्ज प्लान :

    जियो का रिचार्ज प्लान : कम्पनी की तरफ से यह जो रिचार्ज प्लान जारी किया गया हैं। इसकी कीमत 899 रूपये हैं। यह प्लान कंपनी ने केवल जियो फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया हैं। कम्पनी ने ये जो प्लान जारी किया हैं इसको जियो फोन ऑल इन वन कैटेगरी में रखा गया है। इसको यह नाम इसी वजह से दिया गया हैं क्योंकि यह प्लान डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग तो देता ही हैं इसके साथ एसएमएस और जियो ऐप भी ऑफर करता हैं। इसकी खास बेनिफिट की बात करें तो इसकी कीमत 899 रूपये हैं और इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की हैं।

    कुल कितने डाटा मिलता हैं :

    कुल कितने डाटा मिलता हैं : यह प्लान 28 दिनों के 12 प्लान के बराबर हैं। क्योंकि इसमें आपको हर 28 दिनों में 2GB डाटा मिलता हैं। इस प्लान में कुल डाटा की बात करें तो आपको कुल 24GB डाटा मिलता हैं। इसके साथ ही इसमें आपको हर 28 दिनों में 50 SMS दिए जाते हैं इसके साथ ही इस पैक में फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता हैं।

    [rule_21]

  • सतर्क रहें! 5G के चक्कर में कई लोगों के Account साफ – पुलिस ने किया अलर्ट..मत करना ये गलती


    डेस्क : जब से 5G आया हैं तब से 5G के चक्कर में कई लोगों के अकाउंट साफ हो गए हैं। अब हैदराबाद पुलिस ने लोगों को इस फ्रॉड से सतर्क रहने के लिए कहा है। दरअसल, भारत में पिछले सप्ताह इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने 5G मोबाइल नेटवर्क को लॉन्च किया।

    Airtel india 5G सर्विस लॉन्च भी कर चुकी है और देश के 8 प्रमुख शहरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में Airtel ग्राहकों को Airtel 5G Plus सर्विस मिलना भी शुरू हो गई है। Reliance Jio ने भी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5G सर्विसेस की बीटा टेस्टिंग अब शुरू की दी है। ऐसे में जब लोग अपने 5G फोन पर 5G की स्पीड और ताकत को आजमाने के लिए बेहद उत्साहित हैं, हैदराबाद साइबर क्राइम विंग ने एक नये फ्रॉड के बारे में लोगों को चेतावनी दी है, जो अभी चल रहा है। क्या है ये पूरा मामला, पढ़ें और सतर्क रहें…

    ABP Live (तेलुगु) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, 5G के नाम पर धोखेबाज निर्दोष लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। डराने वाली बात यह है कि कई यूजर्स द्वारा अपने फोन पर प्राप्त लिंक पर क्लिक करने के बाद बैंक खाते से पैसे खोने की शिकायतें भी दर्ज की गई हैं।

    5G के चक्कर में खाता साफ :

    5G के चक्कर में खाता साफ : कुछ स्कैमर्स यूजर्स के मोबाइल पर एक लिंक भेज रहे हैं, जिसमें यूजर्स को 4G से 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने के लिए कहा गया है। लोग उत्साह में इस लिंक पर क्लिक कर रहे हैं यह सोचकर कि यह कोई ऑफिशियल सन्देश है लेकिन, वास्तव में, इस लिंक के जरिए साइबर अपराधी न सिर्फ लोगों का फोन हैक कर रहे हैं बल्कि उनका डेटा भी चुरा रहे हैं।

    [rule_21]

  • पहले से ज्यादा चलेगा आपका Inverter, बिजली जाने के बाद घंटों तक चलते रहेंगे लाइट और पंखे.. जानें – कैसे ?


    न्यूज डेस्क : आज के समय में घर में इनवर्टर होना आवश्यक हो गया है। गर्मियों के महीने में पंखा चलाने से लेकर बच्चों के पढ़ाई तक के लिए यह उपकरण जरूरी है। वहीं अब हर घर में लोग इनवर्टर रखने लगने हैं। लेकिन कितना भी महंगा इनवर्टर खरीदने पर जल्दी खराब होने की समस्या लोगों को परेशान कर देती है। देश में अभी भी बिजली कई- कई घंटों तक काट दी जाती है।

    ऐसे में इनवर्टर का खराब होना चिंता का विषय बन जाता है। ऊपर से गर्मी में खराब हुआ तो लोग पसीना से परेशान हो जाते हैं। इसी बीच यदि आपका इनवर्टर काम करना बंद कर दिया तो आपके लिए समस्या और भी बढ़ जाती है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आपका इनवर्टर खराब नहीं होगा और इसकी बैटरी पहले से ज्यादा लास्टिंग प्रदान करेगी।

    हर महीने करना होगा ये काम :

    हर महीने करना होगा ये काम : इन्वर्टर का सही ढंग से रखरखाव करना बहुत जरूरी है। ऐसा बहुत बार देखने को मिलता है कि लोग एक बार इनवर्टर खरीद लेते हैं तो फिर उसकी तरफ ध्यान ही देना छोड़ देते हैं। बस उन्हें इस्तेमाल करने तक वास्ता रहता है। लेकिन इन्वर्टर की बैटरी में हर महीना डीजल वाटर देना होता है। इसका लेवल संतुलित रहना चाहिए। यदि कम हुआ तो बैटरी पर प्रभाव पड़ता है। और यह ज्यादा समय तक नहीं चल पाता है। ऐसे में आप अपनी इनवर्टर को ठीक रखना चाहते हैं और इसके बैटरी बैकअप को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके वाटर लेवल को चेक करते रहना जरूरी है। इसके सही तरीके से मेंटेनेंस करने पर आपको निराश नहीं होना पड़ेगा।

    इन उपकरणों के इस्तेमाल से बचें :

    इन उपकरणों के इस्तेमाल से बचें : इनवर्टर एक ऐसा उपकरण है जो इमरजेंसी के समय इस्तेमाल किया जाता है। कई लोग ऐसे होते हैं जो बिजली जाने पर पूरे घर का भाड़ इनवर्टर पर डाल देते हैं। ऐसे में इनवर्टर की बैटरी पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ता है। जिससे आपको बैटरी बैकअप काफी कम मिलता है। ऐसे में इनवर्टर पर कम दबाव देना चाहिए। मतलब जितना जरूरी हो उतने ही उपकरण का इस्तेमाल करें। इनवर्टर पर कुछ उपकरणों का इस्तेमाल ना के बराबर करना चाहिए। इसमें इलेक्ट्रिक आयरन, मिक्सर और गीजर जैसे उपकरण शामिल है।

    [rule_21]

  • अब घर बैठे यूं पहुंचेगा 5G Sim Card, नहीं लगेगा एक भी रुपया, बस ऐसे करनी होगी बुकिंग..


    डेस्क : यदि आपको जिओ का 5G सिम अपने घर मंगवाना है तो अब इसके लिए आपको पैसे खर्च नहींकरने होंगे। अब आप मुफ्त में Jio का सिम कार्ड ऑनलाइन बुक कर सकते है। Jio जल्दी से 5G सर्विसेज शुरू करेगा तो ऐसे में ग्राहक 5G सिम कार्ड घर मंगवा सकते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज l ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री सिम कार्ड होम डिलीवरी ऑफर की शुरुवात की है। इसके जरिए आप ऑनलाइन अपना सिम कार्ड चुन सकते हैं और इसे अपने घर पर मंगवा सकते हैं।

    ऑनलाइन करना पड़ता है ऑर्डर :

    ऑनलाइन करना पड़ता है ऑर्डर : अपने घर सिम कार्ड मंगवाने के लिए आपको ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। इस ऑर्डर किसी पूरी प्रक्रिया है। आप अपने स्मार्टफोन और इंटरनेट के इस्तेमाल से भी ऐसा कर सकते हैं। ऑर्डर करने में आपको महज कुछ मिनटों का समय लगेगा। ये सिम कार्ड फ्री में डिलीवर होगा, तो आइए आपको पूरी प्रोसेस बताएं।

    यहां है पूरा प्रोसेस

    यहां है पूरा प्रोसेस

    1.सिम कार्ड मंगवाने के लिए आप Jio की वेबसाइट पर जाएं
    2.जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते हैं आपको Get Jio Sim का ऑप्शन दिखेगा
    3.इस पर क्लिक करके अपना नाम और नंबर दर्ज करना होगा
    4.फिर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं
    5.ये प्रोसेस पूरा होते ही आपके नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें
    6.अब आप प्रीपेड या पोस्टपेड में चयन करें
    7.अब आप अपना पता डालें फिरआपका सिम आप तक पहुंच जाएगा

    [rule_21]

  • ब्रॉडबैंड हो तो ऐसा! महज 300 रुपये से कम में मिलेगा 3300GB, Jio-Airtel की बोलती हुई बंद..


    डेस्क : सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अक्सर ही अपने उपभोक्ताओं के लिए कम कीमत वाली एक से एक बढ़िया रिचार्ज प्लान लेकर आती है। वैसे तो BSNL के प्रीपेड प्लान के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर प्लांस लेकर आती है, पर आज हमको आपको एक ऐसे शानदार प्लान के बारे में बताएंगे जो किफायती है और ब्रॉडबैंड प्लान है। ये प्लान BSNL का यह सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है। इस प्लान के में आपको बेशुमार डाटा मिलेगा। तो चलिए आपको इस प्लान की सभी जानकारियां देते हैं।

    BSNL Rs 275 Fibre Basic plan :

    BSNL Rs 275 Fibre Basic plan : बीएसएनएल का ये ब्रॉडबैंड प्लान 275 रुपये का है और इसकी वैकिडिटी 1 महीने की है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 3300GB (3.3TB) तक डेटा एक्सेस 60 Mbps की स्पीड में मिलता है। डेटा कोटा यानी फेयर यूसेज पॉलिसी की लिमिट जब खत्म हो जाएगी तो इंटरनेट की स्पीड घट के 2 Mbps हो जाएगी।

    बीएसएनएल के इस प्लान न केवल डेटा बल्कि इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है जिसमें लोकल और एसटीडी कॉल शामिल है। इसमें बीएसएनएल टू बीएसएनएल और बीएसएनएल टू अन्य नेटवर्क की कॉलिंग फ्री है, लेकिन ISD कॉल के लिए 1.20 रुपये चार्ज लिया जाता है।,

    BSNL Rs 799 Fibre plan :

    BSNL Rs 799 Fibre plan : केवल यही नहीं कंपनी के ब्रॉडबैंड लिस्ट में इस तरह के कई अन्य सस्ते प्लान भी शामिल हैं। अगर आप 60 Mbps से ज्यादा की स्पीड वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए 799 रुपये का फाइबर प्लान बेस्ट साबित होगा।

    यह प्लान यूजर्स को 3300GB (3.3TB) तक डेटा एक्सेस 100 Mbps की स्पीड में प्रोवाइड करता है। इस प्लान में भी डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 2 Mbps रह जाती है। बीएसएनएल का यह प्लान भी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी देता है, जिसमें लोकल और एसटीडी कॉल शामिल है। खास बात यह है कि इस प्लान के पहले महीने रेंट पर यूजर्स को 90 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    [rule_21]

  • Reliance Jio ने शुरू की 5G सेवा, चेक करें आपके स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट है या नहीं…


    5G Services : Reliance Jio ने बुधवार को देश के चार शहरों में 5G सर्विस का ट्रायल शुरू कर दिया। Airtel 5G पहले से ही 8 शहरों में उपलब्ध है जबकि Jio 5G सर्विस आज से 4 शहरों में शुरू हो गई है। रिलायंस जियो ने मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में 5जी का बीटा ट्रायल शुरू कर दिया है।

    बता दें कि सिर्फ 5जी नेटवर्क वाले स्मार्टफोन ही जियो और एयरटेल की 5जी सर्विस को सपोर्ट कर पाएंगे। सीधे शब्दों में कहें, जो वर्तमान में 2जी, 3जी या 4जी स्मार्टफोन पर हैं, वे हाई स्पीड 5जी सेवा का आनंद नहीं ले पाएंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है? यह पता लगाने का एक तरीका है कि आपका वर्तमान स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है या नहीं।

    हम कैसे पता कर सकते हैं कि हमारा फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है या नहीं

    हम कैसे पता कर सकते हैं कि हमारा फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है या नहीं

    चरण 1

    चरण 1: अपने फोन की सेटिंग में जाएं

    चरण 2

    चरण 2: वाई-फाई एंड नेटवर्क विकल्प पर क्लिक करें

    चरण 3

    चरण 3: सिम एंड नेटवर्क विकल्प पर क्लिक करें

    चरण 4

    चरण 5

    चरण 5: यदि आपका फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है, तो उसे 2G/3G/4G/5G के तरह सूचीबद्ध किया जाएगा।

    अगर आपका फोन 5जी सपोर्ट के साथ नहीं है और आप 5जी सर्विस का मजा लेना चाहते हैं तो आपको पहले 5जी फोन खरीदना होगा। कई स्मार्टफोन कंपनियां अलग-अलग कीमतों पर 5जी स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। Realme और Lava जैसे ब्रांड्स ने 10,000 रुपये से कम के 5G फोन लॉन्च करने की पुष्टि की है।

    एयरटेल दे रहा है इन शहरों में 5जी सर्विस

    एयरटेल दे रहा है इन शहरों में 5जी सर्विस : एयरटेल 8 शहरों में 5जी सेवाएं दे रही है, जिसमें दिल्ली, वाराणसी, नागपुर, बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और सिलीगुड़ी शामिल हैं। एयरटेल के सीईओ ने हाल ही में पुष्टि की थी कि 5G सेवाएं 2024 तक सभी के लिए उपलब्ध होगी,जबकि Jio 5G दिसंबर 2023 तक सभी के लिए उपलब्ध होगा।

    [rule_21]

  • Jio यूजर्स की निकल पड़ी! अब 1Gbps+ स्पीड के साथ Free मिलेगा 5GData..


    डेस्क : अगर आप Jio के ग्राहक हो तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। रिलायंस Jio का ट्रू-5G सर्विस का बीटा ट्रायल शुरू होने जा रहा हैं। यह ट्रायल दशहरे पर शुरू होने जा रहा हैं। 5G सर्विस देश के 4 शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी में शुरू की जाएगी। अभी ये जो सर्विस हैं ऑन इनविटेशन है इस मतलब ये हैं कि Jio के कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इस सर्विस का उपयोग करने के लिए इनवाइट भेजा जाएगा।

    1 GBPS तक की स्पीड मिलेगी ग्राहकों को वेलकम ऑफर भी मिलेगा इसके तहत ग्राहकों को 1GBPS तक की स्पीड दी जाएगी। इसके साथ अनलिमिटेड 5G डाटा भी दिया जायेगा। जिन ग्राहकों को इनविटेशन भेजा गया हैं वे ग्राहक इन जियो ट्रू 5G सर्विस का एक्सपीरियंस करेंगे। उनके अनुभव के आधार पर ही कंपनी की तरफ से विस्तृत 5G सर्विस लॉन्च की जाएगी।

    टू–5G स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा जैसे क्षेत्रों को पूरी तरह बदल कर रख देगा वी केयर इसका मतलब हमे आपका ख्याल हैं जियो का टू-5G इसी मूल मंत्र पर बना हैं। ये पूरी तरह से स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कौशल विकास, छोटे, स्मार्ट होम और गेमिंग जैसे क्षेत्रों को यह एकदम बदल कर रख देगा। इसका असर देश के कुल 140 करोड़ देश वासियों पर पूरा पड़ेगा।

    [rule_21]

  • ये है इंसान को लेकर उड़ने वाला Drone – 30 मिनट में होगा 30Km का सफर..


    डेस्क : केन्द्र सरकार भारतीय नौसेना में इंसानों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन को शामिल करने का तोहफा बहुत जल्द देने जा रही है. इस बेहद खास तकनीक वाले ड्रोन का नाम वरुण रखा गया है. यह ड्रोन 100 kg के वजन के साथ उड़ान भरने की क्षमता रखाता है.

    इसके साथ ही नौसेना के जवान इस ड्रोन के माध्यम से 25 से 30 km तक का सफर 30 मिनट में पूरा कर सकेंगे. इस बारे में भारतीय नौसेना ने अपने बयान में बताया कि इस ड्रोन को पुणे में स्थित भारतीय स्टार्टअप सागर डिफेंस इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विकसित किया गया है. इसे जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा.

    इस कंपनी के को-फाउंडर बब्बर का कहना है कि ये ड्रोन हवा में तकनीकी खराबी के बाद भी लोगों को सुरक्षित लैंडिंग करने में सक्षम है. इसमें एक पैराशूट की भी सुविधा दी गयी है, जो इमरजेंसी या खराबी के दौरान अपने आप ही खुल जाता है, इससे सुरक्षित लैंडिंग भी हो जाएगा. इसके साथ ही ड्रोन वरुण का इस्तेमाल एयर एंबुलेंस और दूर के इलाकों में सामान के ट्रांसपोर्ट के लिए भी आसानी से किया जा सकता है.

    आपको बता दें कि इस ड्रोन का प्रदर्शन जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किया गया था, यहां उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सोशल मीडिया एकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया था.

    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रोन से देश की निगरानी और सुरक्षा को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा इसका उपयोग राहत और मेडिकल इमरजेंसी सेवाओ में भी किया जा सकता है. देश में इस ड्रोन को बढ़ावा देने के लिए बनी नॉन प्रोफिटेबल ऑर्गेनाइजेर​​​​​​शन ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर स्मित शाह के अनुसार ड्रोन के मुख्यत: 3 उपयोग होते हैं,

    सर्वे, निरीक्षण और डिलीवरी. एरियल सर्वेक्षण के अलावा, पाइपलाइन, विंडमिल इत्यादि के निरीक्षण, डिफेंस के लिए और दूर दराज के इलाकों में दवाएं और जरूरी राहत सामग्री पहुंचाने में ड्रोन काम आते हैं. इसके अलावा एरियल फोटोग्राफी, सिनेमेटोग्राफी में भी ये काम आते हैं. यही नहीं एयर टैक्सी के लिए भी इस ड्रोन का इस्तेमाल संभव है.

    [rule_21]

  • Mobile यूजर्स की बल्ले बल्ले! बस फोन में On करें ये सेटिंग – तुरंत 4G से कन्वर्ट हो जाएगी 5G में..


    5G Service : Airtel ने बाजी मार ली हैं और देश में 5G सर्विस शुरू करने वाली पहली कंपनी बन गई है. Airtel ग्राहक अपने स्मार्टफोन पर 5G स्पीड में इंटरनेट और बेहतरीन ऑडियो वाली कॉलिंग का लाभ ले पाएंगे. बहुत सारे लोग यही सोच रहे हैं कि आखिर उनके फोन में 5G स्पीड में इंटरनेट चलेगा कैसे, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल अब आप आसानी से अपने Airtel सिम के साथ 5G सर्विस एक्टिव कर सकते हैं.

    Airtel 5G सर्विसेज को 8 शहरों में शुरू करेगी जिनमें दिल्ली, वाराणसी, नागपुर, बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और सिलीगुड़ी आदि बडे शहर शामिल हैं. इन शहरों में Airtel ग्राहक धमाकेदार इंटरनेट स्पीड और बेहतरीन ऑडियो के साथ कॉलिंग का लाभ ले पाएंगे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप 5G सर्विस को फोन में एक्टिव कर सकेंगे.

    यहां जानें कि कैसे एक्टिवेट होगा Airtel सिम में 5G नेटवर्क :

    यहां जानें कि कैसे एक्टिवेट होगा Airtel सिम में 5G नेटवर्क : अगर आप अपने 4G Airtel सिम कार्ड में 5G नेटवर्क एक्टिवेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि आज हम आपको इसका सही तरीका बताने जा रहे हैं. 5G सर्विस एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना पड़ेगा.

    अब आपको मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन पर भी क्लिक करना पड़ेगा. यहां पर आपको नेटवर्क ऑप्शन भी दिखाएगा जिसमें आपको 5G नेटवर्क को सेट करना है. एक बार आप 5G नेटवर्क को सेलेक्ट करेंगे आपको स्क्रीन के टॉप पर नेटवर्क बाहर के बगल में 5G का लोगो भी दिखाई देने लगेगा जिससे आप यह समझ सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क एक्टिवेट हो चुका है.

    जिस जगह पर आप हैं वहां पर अगर मौजूदा समय में 5G कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही होगी तो आप 5G इंटरनेट और ऑडियो कॉल्स का लाभ ले पाएंगे. यह प्रक्रिया बेहद ही आसान है और इसमें आपको ज्यादा समय और दिमाग लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. भारतीय स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए आखिरकार 5G सर्विस शुरू कर दी गई है और इसका फायदा धीरे-धीरे सभी ग्राहकों को यह मिलना शुरू हो जाएगा.

    [rule_21]

  • खुशखबरी! अब Jio 4G SIM पर ही मिलेगी 5G सर्विस, बस करना होगा ये काम..


    डेस्क : अक्टूबर माह की शुरुवात से ही भारत में 5G युग की शुरुआत हो चुकी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IMC 2022 में 5G सर्विस को लॉन्च किया हैं। हालांकि, इस दौरान किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 5G डाटा या 5G रिचार्ज प्लान (5G Plan Price) की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, रिलायंस Jio के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इशारा किया कि दुनिया के मुकाबले भारत में 5G सेवाएं सस्ती होंगी उन्होंने कहा कि “5G का रोलआउट भारत के दूरसंचार के इतिहास में कोई सामान्य घटना नहीं है।

    भारत ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की हो, लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती 5G सेवाओं को शुरू करने वाले हैं।“ वहीं, अब एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि Jio 5G Service इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को सिम बदलने की अब जरूरत नहीं होगी। इसका मतलह Jio users अपने 4G SIM पर ही 5G Network का इस्तेमाल कर पाएंगे।

    4G SIM पर चलेगा 5G नेटवर्क :

    4G SIM पर चलेगा 5G नेटवर्क : Jio के एक एग्जिक्यूटिव ने ET टेलीकॉम को बताया कि 5G सर्विस पाने के लिए अपने मौजूदा Jio सिम कार्ड को बदलने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय, यह एक ऑप्ट-इन विकल्प होगा और ग्राहक स्वचालित रूप से ही 5G नेटवर्क में अपग्रेड हो जाएंगे। Jio का कहना है कि उसकी 5G सेवा अपग्रेड करने योग्य तकनीक है और वह मौजूदा 4G टावरों को 5G में बदल देगी।

    [rule_21]