Category: Technology

  • ये है शानदार LED Bulb, इसके अंदर फिट है Inverter, बिजली रहे या ना रहे जलता रहेगा बल्ब..


    डेस्क : अगर आप किसी ऐसे बल्ब की तलाश में हैं जो बिजली जाने के बाद भी लगातार चलता रहे और साथ में बिजली की बचत भी करे तो आपके पास ऐसे बहुत सारे विकल्प है जिन्हें आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ वर्ग के विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं।

    इसी लिस्ट में सबसे पहले आता है Wipro का एक बल्ब। इस बल्ब की खास बात है कि एक बार चार्ज होने के बाद ये 24 घंटे तक का बैकअप आपको देता है यानी बिना लाइट के आप इस बल्ब को 24 घंटे तक यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही यह बिजली की भी बचत करता है। आमतौर पर इसे इमरजेंसी लाइट भी कह सकते है क्योंकि बिजली जाने के बाद इन्हें लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है।

    साथ ही इसकी कीमत की हम बात करें तो दो बल्ब की एमआरपी 1,580 रुपए है और आप इसे 59% डिस्काउंट के बाद 647 रुपए में ले सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं और यह कैश ऑन डिलीवरी विकल्प के साथ आते हैं। इस पर आपको फास्ट डिलीवरी ऑप्शन भी मिलेगा। ये दोनों 9 Watt के बल्ब हैं और साथ इसकी बैटरी कैपेसिटी 2200 mAh की है। अब क्योंकि यह रिचार्जेबल हैं तो इसे आप एक बार चार्ज करने के बाद लंबा उपयोग कर सकते हैं।

    इस बल्क की रौशनी भी काफी अधिक होती है तो आपको कहीं भी कोई परेशानी नहीं होगी। होल्डर में फिट करते ही ये खुद चार्ज होना भी शुरू हो जाता हैं। इन बल्ब में आपको चार्जिंग का विकल्प भी दिया जाता है। हालांकि पहली बार विप्रो ने इसमें बदलाव करके कुछ ऐसी चीजों को भी जोड़ दिया है जिससे इनकी रौशनी और भी ज्यादा बढ़ गई है। विप्रो के अलावा और भी बहुत सारे ब्रांड्स के बल्ब को आप ले सकते हैं।

    [rule_21]

  • 25 साल तक 24 घंटे Free मिलेगी बिजली, फायदा उठाने के लिए करना होगा ये काम..


    डेस्क : देश में बिजली की समस्या बनी रहती है। गर्मियों के दिनों में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। यदि आप भी बिजली कटने अथवा अधिक बिजली बिल से परेशान है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल मार्केट में एक ऐसा विकल्प मौजूद है, जिसकी सहायता से 24 घंटे बिजली के साथ-साथ बिजली बिल से भी छुटकारा मिल जाएगी। आपके लिए ग्रीन एनर्जी मार्केट में उपलब्ध है। ऐसे में आप अपने घर पर सोलर पैनल स्थापित करवा सकते हैं सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार भी सब्सिडी प्रदान कर रही है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

    यहां से लगवाएं सोलर पैनल :

    यहां से लगवाएं सोलर पैनल : आप किसी भी डिस्कॉम के पैनलिस्ट से अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। इसके बाद आप सब्सिडी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इसे डिस्कॉम में शामिल विक्रेता से स्थापित करवाते हैं, तो पांच साल तक रूफटॉप सोलर का मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी उनकी है।

    इतनी फीसदी मिल रही सब्सिडी :

    इतनी फीसदी मिल रही सब्सिडी : सरकार की ओर से 3 किलोवाट के सोलर रूफटॉप पैनल लगाने पर आपको 40 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है। अगर आप 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आपको 20 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाती है।

    सोलर पैनल लगाने में इतने होंगे खर्च :

    सोलर पैनल लगाने में इतने होंगे खर्च : यदि आप 2 किलोवाट का सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगवा रहे हैं। इसके लिए आपको लगभग 1.20 लाख रुपये तक खर्चा आएगा। आपको इसमें 40 प्रतिशत सब्सिडी मिल जायेगी। मतलब आपको केवल 72 हजार रुपए ही लागत रह जायेगी। इसकी लाइफ की बात करें तो सोलर पैनल की लाइफ 25 वर्ष तक की होती है। एक बार लगाएं 25 सालों तक निश्चिंत रहें।

    [rule_21]

  • ATM : पिन भूल जाओ नो टेंशन! अब QR Code से निकालो पैसा, सेफ्टी की फुल गारंटी..


    डेस्क : अभी तक आप एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल रहे हैं। लेकिन बदलते जमाने के साथ इसमें भी बदलाव की घोषणा कर दी गई है। दरअसल अब लोग एटीएम मशीन में बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकाल सकेंगे। दरअसल एनसीआर कॉरपोरेशन ने UPI प्लेटफॉर्म में बेस फर्स्ट इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) सॉल्यूशन के साथ पूरे भारत में एटीएम मशीनों को अपग्रेड करने की घोषणा किया है।

    बिना ATM कार्ड के मशीन से निकलेगा पैसे :

    बिना ATM कार्ड के मशीन से निकलेगा पैसे : अब लोग बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के किए एटीएम मशीनों से कैश निकाल सकेंगे। अब एटीएम कार्ड अपने साथ लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं होगी। लोग कहीं भी किसी भी समय और किसी भी एटीएम मशीन के माध्यम से कैश निकाल सकेंगे। एटीएम मशीनों में यूपीआई का ऑप्शन दिया जाएगा। जिससे कैश निकासी का विकल्प मिलेगा। आप एटीएम मशीन में गूगलपे, फोनपे, अमेजनपे, पेटीएम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकेंगे।

    ये है पैसे निकालने का तरीका :

    ये है पैसे निकालने का तरीका : एटीएम मशीन में जा कर आप कैश विदड्रॉल ऑप्शन पर क्लिक करें। अब एटीएम मशीन की स्क्रीन पर यूपीआई विकल्प को चुने इसके बाद आपको एटीएम मशीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा। इसके बाद आप अपने फोन का कोई भी यूपीआई एप्लीकेशन ओपन करें और क्यूआर कोड को स्कैन करें। अब क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद आपको अमाउंट डालना होगा। इस तरह आप आसानी से पैसे निकाल सकेंगे।

    [rule_21]

  • महंगे रिचार्ज से पाएं छुटकारा! सिर्फ 228 रुपये के रिचार्ज पर 1 साल चालू रहेगा सिम, जानें –


    डेस्क : 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान बेचने के लिए प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों (Jio, Airtel और V) को फटकार लगाते हुए TRAI ने कुछ महीने पहले आदेश दिया था कि कम से कम एक प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया जाए। इनमें से… कंपनियों ने 1 महीने की वैलिडिटी वाले रिचार्ज पेश किए थे। हालांकि, इसके अलावा, बीएसएनएल के पास पहले से ही एक प्लान है जो 30 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसकी कीमत रुपये से कम है। आइए जानते हैं उन प्लान्स (BSNL Prepaid Recharge Plans & Offers) के बारे में जो Jio, Airtel और Vi के सस्ते प्लान्स को खुलेआम चुनौती देते हैं।

    बीएसएनएल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान :

    बीएसएनएल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान : मैं जिस प्लान की बात कर रहा हूं वह बीएसएनएल का 19 रुपये का रिचार्ज प्लान है। यह रिचार्ज बीएसएनएल वॉयस रेट कटर_19 है। इस रिचार्ज पर ऑन-नेट कॉल और ऑफ-नेट कॉल की दरें घटाकर 20 पैसे प्रति मिनट कर दी जाएंगी। वहीं, सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर कोई बीएसएनएल ग्राहक अपने मोबाइल नंबर पर 19 रुपये का प्लान रिचार्ज करता है तो उसे भी 30 दिनों की मोबाइल नंबर वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा, रिचार्ज का बड़ा फायदा यह होगा कि इस बीच कोई अन्य बैलेंस या डेटा पैक स्थापित नहीं होने पर भी बीएसएनएल नंबर चालू रहेगा और सभी सेवाएं काम करती रहेंगी।

    वैलिडिटी के लिहाज से बीएसएनएल का यह प्लान सबसे अच्छा भी कहा जा सकता है क्योंकि देश में ऐसे कई मोबाइल यूजर्स हैं तो वे अपना फोन नंबर एक्टिव तो रखना चाहते हैं लेकिन बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए 19 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त करना काफी फायदेमंद होगा। वहीं अगर आप पूरे साल की गणना करें तो (19 रुपये x 12 महीने) यानी एक साल के लिए करीब 228 रुपये में ही मोबाइल नंबर एक्टिवेट किया जा सकता है। यदि पूरे खर्च की गणना की गई है, तो इस समय कंपनी के नेटवर्क पर एक वर्ष की वैधता इतनी सस्ते में उपलब्ध नहीं है। Jio, Airtel और V के पास सस्ते रिचार्ज प्लान, वाउचर या टॉप-अप्स नहीं हैं जो किफायती कीमतों पर इस तरह के लाभ प्रदान करते हैं।

    याद रखें कि यह रिचार्ज प्लान कोई वॉयस कॉलिंग लाभ नहीं देता है और न ही बीएसएनएल कोई इंटरनेट डेटा दे रहा है। फोन में इंटरनेट चलाने के लिए अलग से रिचार्ज कराना होता है। इसी तरह कॉल करने के लिए अलग से टॉप-अप की जरूरत होती है। जी हां, इस रिचार्ज के बाद आउटगोइंग कॉल्स सिर्फ 20 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज होंगे और बीएसएनएल इस वॉयस रेट कटर प्लान में इनकमिंग पूरी तरह से फ्री दे रहा है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट वर्तमान में केवल बिहार, झारखंड, उड़ीसा, सिक्किम और झारखंड सर्कल में उपलब्ध योजना को विवरण के लिए दिखाती है (यहां क्लिक करें)।

    [rule_21]

  • UPI पेमेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना होगा भारी नुकसान


    यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI अब कहां इस्तेमाल नहीं होता। इसकी मदद से आजकल डिजिटल फॉर्म में पैसे लेना और देना बेहद आसान हो गया है। हालांकि हर अच्छी चीज अपने साथ कुछ न कुछ खामी तो लाती ही है। इसी तरह जैसे UPI ने जीवन आसान कर दिया है वैसे ही स्कैम के जरिए ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। स्कैमर्स नई नई तरकीबों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।

    ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। उपयोगकर्ताओं को कुछ बातों का ख़्याल रखना चाहिए, वर्ना वो इन स्कैम्स में आसानी से फंस जायेंगे। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें जिनका आपको UPI माध्यम इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखना चाहिए।

    [rule_21]

  • घर पर अपना पसंदीदा वीआईपी मोबाइल नंबर मुफ्त में प्राप्त करें, यह हैं प्रोसेस


    डेस्क : Vodafone Idea (Vi) प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन वाले यूजर्स को VIP या फैंसी नंबर दे रहा है। यानी आप अपनी पसंद का कोई भी नंबर चुन सकते हैं। ऐसे फोन नंबर याद रखने में आसान होते हैं। क्योंकि वे एक विशेष क्रम में होते हैं। यदि कोई उपयोगकर्ता अपना वीआईपी नंबर अक्षम कर देता है या सिम रद्द कर दिया जाता है, तो नंबर किसी और को जारी कर दिया जाता है। अगर आप भी अपने लिए वीआईपी नंबर चाहते हैं चाहे प्रीपेड हो या पोस्टपेड, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

    Vodafone Idea (Vi) से VIP या फैंसी प्रीपेड या पोस्टपेड नंबर कैसे प्राप्त करें:
    सबसे पहले वीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।इसके बाद न्यू कनेक्शन सेक्शन पर क्लिक करें और फैंसी नंबर चुनें। या आप myvi.in/new-connection/choose-your-fancy-mobile-numbers-online पर जा सकते हैं।अब, एक वीआईपी फैंसी नंबर चुनने के लिए, आपको पिनकोड और मोबाइल नंबर सहित आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।इसके बाद चुनें कि आपको प्रीपेड चाहिए या पोस्टपेड।अब अपना मनचाहा VIP फैंसी नंबर सर्च करें। जो भी फ्री नंबर होंगे, वे आपको उपलब्ध करा दिए जाएंगे।आप यह भी चुन सकते हैं कि आपको मुफ्त प्रीमियम नंबरों में से कौन सा चाहिए।

    रुपये का शुल्क देना होगा। उसके बाद आपको अधिक विवरण दर्ज करना होगा। अपना पता भी दर्ज करें जहां आपको सिम पहुंचाना चाहिए।भुगतान प्रक्रिया को पूरा करें। फिर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें और प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद वीआईपी नंबर आपके घर पहुंचा दिया जाएगा। रिलायंस जियो और एयरटेल भी ग्राहकों को प्रीपेड और पोस्टपेड कनेक्शन दोनों पर विशेष या वीआईपी नंबर चुनने की अनुमति देते हैं। आप इन नंबरों को उनकी वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • नहीं आएगा बिजली बिल! अब घर की खिड़की पैदा करेगी बिजली, नई टेक्नोलॉजी से दुनिया हैरान


    डेस्क : आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी है। इसके माध्यम से हर दिन नए-नए अविष्कार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा विस्तार किया गया है जिससे खिड़की से बिजली पैदा कर सकेंगे। यह सुनकर आप सभी को थोड़ा अटपटा लग रहा होगा। लेकिन टेक्नोलॉजी ने इस बात को हकीकत में बदल दिया है। इसके इस्तेमाल से आप बिजली बिल से बच सकेंगे। ये टेक्नोलॉजी आपके घर के खिड़कियों में लगे कांच माध्यम से बिजली पैदा करेगी। इस अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को अपनाने के बाद आपको बिजली के बिल से छुटकारा मिल सकता है।

    हम ट्रांसपेरेंट सोलर पैनल के बारे में बता रहे हैं यह एक अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी है। यह सौर पैनल बिजली पैदा करने के लिए खिड़कियों में आने वाली सूरज की रोशनी की मदद से एक अत्याधुनिक तकनीक है। शोधकर्ताओं ने इस क्षेत्र में बहुत काम किया है। उनमें से अधिकांश पारदर्शी सौर सांद्रक की तरह कार्य करते हैं अर्थात ये पैनल विशिष्ट यूवी और अवरक्त प्रकाश तरंग दैर्ध्य को अवशोषित करते हैं, जो हम नहीं देखते हैं, इन तरंग दैर्ध्य को ऊर्जा में परिवर्तित किया जा सकता है और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए उपयोग किया जा सकता है।

    वैज्ञानिकों का एक बेहतरीन अविष्कार :

    वैज्ञानिकों का एक बेहतरीन अविष्कार : इस तकनीक को फोटोवोल्टिक ग्लास भी कहा जाता है। मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 2014 में पहला पूर्ण पारदर्शी सौर सांद्रक विकसित किया। जो कांच की खिड़की को पूरी तरह से पीवी सेल से बदल सकता है। अमेरिका और यूरोप के वैज्ञानिकों ने वर्ष 2020 तक 100% पारदर्शी सोलर ग्लास का उत्पादन किया है, जिससे हम परिकल्पना के और भी करीब आ गए हैं।

    [rule_21]

  • Jio 5G SIM पहुंचेगी सीधा आपके घर! आज ही जान लीजिए ऑर्डर करने का आसान तरीका..


    न्यूज डेस्क : टेलीकॉम कंपनी Jio बहुत जल्द अपना 5G नेटवर्क पेश कर देगी। ऐसे में यदि आप जिओ 5G सिम खरीदने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके काम की है। Jio sim खरीदने के लिए अब किसी दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। कंपनी आपके घर तक सिम पहुंचा देगी।इसके लिए एक आसान प्रोसेस से गुजरना होगा। तो आइए घर पर सिम मंगवाने की पूरी प्रक्रिया जानते हैं।

    जिओ 5G सिम खरीदना बेहद सरल होगा। इस सिम को खरीदने के लिए किसी दुकान पर जाने की कोई जरूरत नहीं होगी। दरअसल जिओ सिम के लिए ग्राहकों को बुक करना होगा। उनके बुकिंग के बाद घर पर सिम डिलीवरी कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इससे पहले सिम लेने के लिए लोगों को जिओ सेंटर व नजदीकी दुकान के चक्कर लगाने पड़ते थे जो कि इससे छुटकारा मिलेगा। अब आप सीधे बुकिंग कर अपने घर पर सिम मंगवा सकते हैं।

    ऐसे बुक करें JIO 5G SIM :

    ऐसे बुक करें JIO 5G SIM : जिओ 5G सिम बुक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां Get Jio Sim के विकल्प को चुन लें। यहां आपको एक नया विकल्प मिलेगा जिसमें नाम और नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। इसे पूरा करने के बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है। इसके बाद आप से पोस्टपेड और प्रीपेड सिम के लिए पूछा जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद सिम डिलीवरी के लिए पता देना होगा। आपका एड्रेस आधार कार्ड वाला हो। आधार कार्ड के एड्रेस पर ही सिम डिलीवरी होगा। अब इन कंफर्म वाले विकल्प को क्लिक करें। उसके बाद आपके घर पर तय समय से पहले सिम पहुंचा दिया जाएगा।

    [rule_21]

  • अब Smartphone चोरी के बाद भी मिल जाएंगे, भले ही उन्हें स्विच ऑफ कर दिया गया हो..


    डेस्क : अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो मोबाइल को ट्रैक करना काफी मुश्किल होगा क्योंकि चोर जब भी मोबाइल चुराता है तो सबसे पहले उसे स्विच ऑफ कर देता है। ऐसे में मोबाइल की लोकेशन पता करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान मिल गया है। दरअसल, Google Play Store में एक ऐसा एप्लिकेशन है जो आपके फोन के स्विच ऑफ होने पर भी आपको लोकेशन भेजता है, इसलिए इस एप्लिकेशन के बारे में जानें।

    इस एप की मदद से चोरी हुए मोबाइल को ढूंढा जा सकता है :

    इस एप की मदद से चोरी हुए मोबाइल को ढूंढा जा सकता है : आज हम जिस एप्लीकेशन के बारे में बात कर रहे हैं वह उस एप्लीकेशन का नाम है। ट्रैक बंद होने पर भी खाएं। यह एप्लिकेशन हैमर सिक्योरिटी द्वारा विकसित किया गया है | आप एप्लिकेशन को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन को सेट करना भी बहुत आसान है। ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले खुद को ऐप को परमिशन देनी होगी। डमी फोन स्विच ऑन और फ्लाइट मोड एक बेहतरीन विशेषता है। इस फीचर से फोन के स्विच ऑफ होने के बाद भी ऑफ स्विच ऑफ नहीं होता और चोर को लगता है कि फोन स्विच ऑफ है।

    ऐप सभी जानकारी भेजता है :

    ऐप सभी जानकारी भेजता है : यह ऐप आपको सारी जानकारी भेजता रहता है। जिसके हाथ में यह मोबाइल फोन है। वे सारी जानकारी, उनकी तस्वीरें और सारी जानकारी आपके आपातकालीन नंबर पर भेज देंगे। साथ ही हम फोन बंद होने पर भी लाइव लोकेशन भेजते रहेंगे।

    आप भी ट्राई कर सकते हैं :

    आप भी ट्राई कर सकते हैं : इस ऐप की मदद से अपने खोए हुए मोबाइल को ट्रैक करना बहुत आसान है। अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर ऐप साबित हो सकता है।

    [rule_21]

  • 6 साल वाले Jio यूजर्स के खाते में पहुंचेंगे 10 लाख, करना होगा ये छोटा सा काम


    डेस्क : रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। यह ऑफर कंपनी के 6 साल तक उनकी 4जी सर्विस की सेवा के लिए देगी। यह पेशकश सीमित समय के लिए है। ऐसा करने से यूजर्स के पास 1,00,000 रुपये तक का इनाम जीतने का मौका है। भारत की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी रिलायंस ने ग्राहक के लिए बोली लगाई। ये ऑफर 6 साल बाद इन-हाउस किए गए हैं।

    इससे रिलायंस जियो यूजर्स 1,00,000 रुपये तक का रिवॉर्ड जीत सकते हैं। उपयोगकर्ता को केवल रिलायंस जियो फोन नंबर जोड़ना है। यहाँ उसका विवरण है। रिलायंस जियो का यह ऑफर 6 सितंबर से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलेगा। इस ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए, उपयोगकर्ता को अपने Jio प्रीपेड नंबर में 299 रुपये या उससे अधिक जोड़ना होगा। यह टॉप-अप ऑफर अवधि के दौरान ही किया जाना चाहिए।हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यह ऑफर तमिलनाडु जिले में मान्य नहीं है, जिसका खुलासा कंपनी ने तब तक नहीं किया है जब तक कि यह ऑफर वैध न हो।

    कंपनी ने कहा, यह प्रस्ताव तमिलनाडु के अपवाद के साथ पूरे देश में मान्य होने की उम्मीद है।रिलायंस जियो ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। कंपनी की ओर से फिलहाल कोई और जानकारी साझा नहीं की गई है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी ने 5 सितंबर 2016 को भारत में अपनी 4जी सेवा शुरू की।अब छह साल बाद कंपनी का ऑफर भी वैलिड है। इस प्रमोशन अवधि के दौरान टॉप अप करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से कुछ पुरस्कार दिए जा सकते हैं।

    यदि आपके पास पहले से ही एक सक्रिय योजना है, तो भी आप टॉप-अप को पूरा कर सकते हैं।आपका नया टॉप-अप प्लान आपके पुराने प्लान के समाप्त होने के बाद ही शुरू होगा। यह ऑफर फिलहाल प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही मान्य है। कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह ऑफर पोस्टपेड यूजर्स पर लागू होता है या नहीं।

    [rule_21]