Category: Technology

  • ये है 291 रुपये वाला डायनमो टॉर्च – जिंदगी भर बेफिक्र होकर चलाइए, कभी नही पड़ेगी चार्ज की जरूरत..


    डेस्क : Flash Light अगर अचानक से बंद हो जाए तो आपको समस्या भी हो सकती है, चाहे रात के वक्त में पंक्चर कार के टायर को बदलना हो या फिर ट्रेकिंग पर जाना हो, Flash Light रखना आपके लिए हमेशा जरूरी होता है. अगर आप भी इस समस्या से गुजर चुके हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी लाइट लेकर आये हैं जिसे चार्ज करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. आप इसे जीवन भर तक इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें ना तो बैटरी पड़ती है और ना ही इसे चार्ज करने की जरूरत होती है.

    कौन सी है यह टॉर्च

    कौन सी है यह टॉर्च

    दरअसल जिस Flash Light की हम बात कर रहे हैं उसे LED Dynamo Wind Up Flashlight कहते हैं, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये जलती तो किसी आम दमदार Flash Light की तरह ही है लेकिन एक अंतर जो इसमें नजर आता है वो है बैटरी का, क्योंकि इस Flash Light में कोई बैटरी नहीं लगती है बल्कि इसकी जगह पर बैटरी में एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी बदौलत इसको पावर सप्लाई भी की जाती है और बैटरी के बगैर भी इस फ्लैश लाइट के बल्ब जलने लगते हैं.

    क्या है तकनीक

    क्या है तकनीक

    आपको बता दें कि इस Flash Light में बैटरी की जगह पर डायनमो का भी इस्तेमाल किया जाता है. डायनमो ही वह तकनीक है जो इस टॉर्च में अलग है और बेहद ख़ास भी है. हालांकि इस टॉर्च की रौशनी को बरकरार रखने के लिए इस डायनमो को लगातार चलाते ही रहना पड़ता है. इस डायनमो को चलाते रहने के लिए आपको इसमें दिए गए एक लीवर को लगातार दबाना भी पड़ता है जिससे डायनमो घूमता है और एनर्जी जेनरेट होती रहती है.

    अगर आप भी इसे चलाएंगे तो आपको भी ये Flash Light काफी पसंद आएगी। अगर आप भी एडवेंचर पर जाने का शौक रखते हैं या फिर आप आए दिन आउटिंग पर जाते रहते हैं तो आपके लिए यह एक दमदार प्रोडक्ट साबित हो सकता है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो आप इसे Amazon से सिर्फ 291 रुपये में खरीद सकते हैं.

    [rule_21]

  • अब BSNL देगा 4G और 5G सर्विस – PM Modi ने दिया TCS को ठेका..


    डेस्क : सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का 4G सेवाएं देने का रास्ता साफ हो गया। काफी समय से BSNL का एक बड़ा आर्डर सरकार की स्वीकृति की राह देख रहा था। इस आर्डर पर अब सरकार ने अब मोहर लगा दी है। इसके बाद TCS तुरंत BSNL के लिए 4G नेटवर्क तैयार करने में जुट जाएगी।

    अगर सब कुछ सही चला तो उम्मीद यही है कि कुछ समय बाद TCS BSNL के लिए 5G नेटवर्क भी तैयार करे। जानिए कितना बड़ा है यह ठेका सरकार ने BSNL के लिए 4G नेटवर्क बनाने के लिए TCS को 26281 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। इसके बाद अब जल्द ही TCS 1 लाख साइट पर 4G नेटवर्क तैयार करने का काम शुरू कर देगी। TCS पहले BSNL के लिए 4G साइट्स तैयार करेगी, और बाद में उनकी 9 साल तक देखभाल भी करेगी।

    टेलीकॉम विभाग के अधिकारियों के अनुसार उम्मीद है कि BSNL की 4G सेवाएं दिसंबर या जनवरी में लांच हो सकती है। बाद में इनको धीरे धीरे पूरे देश में फैलाया भी जाएगा। टेलीकॉम विभाग के कुछ अधिकारियों के अनुसार TCS ने बताया है कि आर्डर जारी होने के बाद 12 महीने के अंदर ही सभी महत्वपूर्ण उपकरण की आपूर्ति भी कर दी जाएगी। हालांकि रेडियो उपकरण की आपूर्ति में 18 से 24 महीने तक का समय लग सकता है। ऐसी चिप की आपूर्ति के चलते हो सकता है।

    [rule_21]

  • सस्ता नहीं होगा 5G प्लान – 4G की तुलना में 15-20% मंहगा होगा टैरिफ प्लान, जानें – सबकुछ..


    डेस्क : अगर आपको लगता है कि 4G के रेट में ही 5G(5G service) प्लान मिल जाएगा और आप सेकंडों में पूरी मूवी डाउनलोड कर लेंगे, तो ऐसा बिल्कुलनहीं है. अपने मोबाइल में 5G नेटवर्क चलाने के लिए आपको 4G की तुलना में अधिक जेब ढीली करनी होगी.

    तब जाकर आपको 5G का आनंद मिलेगा और अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले पाएंगे. 5G सर्विस को रोलआउट करना यानी कि 5G मोबाइल सर्विस की लॉन्चिंग भी इतनी आसान नहीं. इसमें करोड़ों रुपये का खर्च भी होना है जिसके लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां दिन-रात माथापच्ची भी कर रही हैं. माना जा रहा है कि 5G सर्विस के रोलआउट का खर्च निकालने के लिए टैरिफ रेट बढ़ाए बिना दूसरा कोई भी विकल्प नहीं हैं.

    5G सर्विस को शुरू करने के लिए मोबाइल कंपनियां अपने टैरिफ में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं. पिछली बढ़ोतरी नवंबर माह 2021 में हुई थी. यह लगभग साल भर पूरा होने को है जिससे टैरिफ बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गयी है. कई महीनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि मोबाइल कंपनियां अपना घाटा पाटने और 5G सर्विस को शुरू करने के लिए टैरिफ बढ़ा सकती हैं. इसके पीछे तर्क यह दिया जाता है कि पूरी दुनिया में मोबाइल टैरिफ भारत में ही सबसे किफायती है जबकि इस्तेमाल में भारत ने अच्छे-अच्छे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है.

    5G रोलआउट में देरी

    5G रोलआउट में देरी

    टेलीकॉम कंपनियों ने 5G सर्विस का रोलआउट भी शुरू कर दिया है और कई शहरों में दिवाली से पहले इसका ट्रायल रन लॉन्च भी हो चुका है. देश के 8 शहरों में यह सेवा शुरू कर दी गयी है, हालांकि सबको यह सुविधा नहीं मिल रही बल्कि चुनिंदा ग्राहक इसका फायदा उठा रहे हैं. अब पूरे देश में 5G सर्विस शुरू होने जा रही है जिस पर करोड़ों रुपये का खर्च भी आएगा. इसके लिए कंपनियों ने लोन भी लिया है और निवेशकों से भी पैसे लिए हैं. माना जा रहा है कि 5G सर्विस शुरू करने के लिए कंपनियों को 1.5 से 2 लाख करोड़ पर का निवेश करना भी होगा. यह काम बिना लोन, निवेश और टैरिफ बढ़ोतरी के बिल्कुल संभव नहीं है.

    [rule_21]

  • BSNL ग्राहकों की बल्ले बल्ले! महज ₹500 से कम में दिन-रात दबाकर चलाएं इंटरनेट, Jio- Airtel छूटे पीछे..


    डेस्क : सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपना नया ब्रॉडबैंड प्लान BSNL Fibre Basic को लॉन्च कर दिया है। BSNL का नया 449 रुपये वाला प्लान बेनिफिट्स के मामले में Airtel और Jio के ब्रॉडबैंड प्लान को अब पीछे छोड़ रहा है। इस प्लान में उपभोक्ता को 3TB से ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा है। जिससे उपभोक्ता दिन-रात दबाकर अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल करके पाएंगे। BSNL Fibre Basic प्लान सभी लोकेशन के लिए उपलब्ध है।

    एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BSNL का 449 रुपये वाला प्लान पहले भी लॉन्च किया गया था, जिसे बाद में बंद भी कर दिया गया था। ऐसे में इसकी BSNL Fibre Basic के नाम से दोबारा वापसी हुयी है। लेकिन इसकी कीमत 449 की जगह 50 रुपये बढ़कर 499 कर दी गई है। कीमत बढ़ने के साथ ही BSNL Fibre Basic प्लान के बेनिफिट्स में भी अब बदलाव किया गया है।

    BSNL 499 Fibre Basic प्लान

    BSNL 499 Fibre Basic प्लान
    TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL का नया Fibre Basic plan कुल 3.3TB FUP डेटा के साथ उपलब्ध है। इसका मतलब है कि डेटा खत्म होने के बाद स्पीड लिमिट नहीं घटेगी। आपको बता दें कि BSNL की तरफ से इस प्लान में 40Mbps स्पीड पर 3.3TB डेटा ऑफर भी किया जा राह है। लेकिन डेटा लिमिट कम होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर सिर्फ 4Mbps रह जाएगी। BSNL के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही हैं।

    [rule_21]

  • BSNL यूजर्स का लूटा दिल – केवल 775 रु में 2000GB मिलेगा डेटा प्लान, जानिए – कितनी होगी वैलिडिटी…


    डेस्क : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जो एक सरकारी टेलिकॉम कंपनी हैं। BSNL भले ही जो प्राइवेट कंपनियां हैं। उनसे 4G और 5G सर्विस में पीछे हैं। मगर कंपनी बहुत सारे ब्रॉडबैंड प्लांस के मामले में बहुत सी प्राइवेट कम्पनियों से आगे हैं। आज हम BSNL के जिस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। वह प्लान सीमित समय के लिए हैं। यह प्लान ग्राहकों को बहुत ही किफायती कीमत में मिलता हैं साथ ही ग्राहकों को इसमें बहुत सारे बेनिफिट भी मिलने वाले हैं।

    इस प्लान की कीमत कुल 775 रूपये हैं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को कंपनी 15 नवंबर 2022 से बंद कर दिया जायेगा। यह जो प्लान बंद होने जा रहा हैं। उससे पहले आप इस सब्सक्रिप्शन को ले भी सकते हैं।

    अगर हम BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 775 रूपये हैं। ये जो प्लान हैं महीने का प्लान नहीं हैं। बल्कि इस प्लान में ग्राहकों को BSNL भारत फाइबर की तरफ से 75 दिनों के लिए सेवा दी जाएगी। जैसा कि ये जो ऑफर हैं यह एक प्रमोशनल ऑफर हैं। इसके लिए आपको अगर इस प्लान का फायदा लेना हैं, तो फिर आपको जल्द से जल्द इसका सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा।

    2TB डाटा मिलेगा मंथली

    2TB डाटा मिलेगा मंथली

    ये जो प्लान हैं इसमें ग्राहकों को 2TB डेटा मंथली मिलेगा। इसके बाद जो डाटा की जो स्पीड हैं। वो घटकर 10MBPS हो जायेगी। कंपनी का ये जो प्लान हैं। उसमें ग्राहकों को OTT का बेनिफिट भी मिलने वाला हैं

    [rule_21]

  • Jio यूजर्स की निकल पड़ी! 666 रु वाले प्लान पर मिल रही 250 रु की छूट, जल्दी करें रिचार्ज..


    डेस्क : Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसके देश में करोड़ों उपभोक्ता हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम आएगी। असल में Reliance Jio के एक रिचार्ज प्लान पर ऑफर चल रहा है। इसके एक खास प्लान पर आप कुल 250 रु तक बचा सकते हैं। जी हां आप इसके 84 दिन वाले प्लान पर भारी बचत भी कर सकते हैं।

    Jio का 666 रु वाला प्लान

    Jio का 666 रु वाला प्लान

    लोग अक्सर 1 महीने वाला प्लान रिचार्ज कराते हैं, जो 28 दिन का होता है। हर 28 दिन में रिचार्ज कराना एक बड़ा झंझट होता है। ऐसे में आप इस झंझट से बचने के लिए 1 साल या 84 दिन वाला प्लान रिचार्ज करा सकते हैं। यदि आप 84 दिन वाले प्लान रिचार्ज कराते हैं तो बहुत बेहतर है, क्योंकि Jio के 84 दिन वाले प्लान पर ही ऑफर पेश किया जा रहा है, जिसकी कुल कीमत 666 रु है

    कुल 250 रु का कैशबैक

    कुल 250 रु का कैशबैक

    Jio के 84 दिनों के प्लान्स में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्लान 666 रुपये का है। इसी प्लान पर आप कुल 250 रुपये तक बचा सकते हैं। ये बचत आपको कैशबैक के रूप में होगी।

    ऐसे करनी होगी आपको पेमेंट

    ऐसे करनी होगी आपको पेमेंट

    मिल जाएगा आपको 250 रु कैशबैक

    मिल जाएगा आपको 250 रु कैशबैक

    यदि आप ऑफर में क्रेडपे UPI के जरिए पेमेंट करते हैं तो 250 रुपये तक का कैशबैक आपको मिलेगा। इसके लिए मिनिमम लेन-देन राशि 149 रुपये है और आप तो कुल 666 रु का रिचार्ज करें तो आपको 250 रु का कैशबैक मिलेगा। ध्यान रहे कि आपको अधिकतम 250 रु का कैशबैक भी मिलेगा। यह कम भी हो सकता है।

    [rule_21]

  • महंगे रिचार्ज की नो टेंशन! केवल ₹275 में ढाई महीने अनलिमिटेड डाटा और कालिंग फ्री..


    डेस्क : मोबाइल नेटवर्क आपरेटरों ने अब अपने प्‍लान लगातार महंगे करने शुरू कर दिए हैं। 2 GB रोज वाले प्‍लान के लिए भी 300 रुपए तक हर महीने उपभोक्‍ताओं को देने पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपको 75 दिन यानी ढाई माह के लिए अनलिमिटेड कालिंग के साथ ही अनलिमिटेड और हाई स्‍पीड डाटा भी सिर्फ 275 रुपए में मिले, तो कैसा लगेगा? यही नहीं आफर में आपको और भी बहुत कुछ बिल्‍कुल मुफ्त में मिलने वाला है।

    30 से 60 ABPS की हाई स्‍पीड :

    30 से 60 ABPS की हाई स्‍पीड : यह प्‍लान आफर कर रही है भारतनेट फाइबर। भारतनेट फाइबर कनेक्शन के लिए ग्राहकों को शुरुआत में सिर्फ 275 रुपए एवं GST पे करना होता है। इसके एवज में 30 MBPS/ 60 MBPS हाई स्पीड अनलिमिटेड डाटा और वाइस कॉलिंग 75 दिनों के लिए मिलती है। यह कनेक्‍शन लेने पर माडम और एक लैंडलाइन फोन सेट भी आपको मुफ्त में ही मिलता है।

    शुरुआती आफर में मिलते हैं यह फायदे :

    शुरुआती आफर में मिलते हैं यह फायदे : भारतनेट फाइबर का यह शुरुआती ढाई माह के लिए आफर है। बाद में ग्राहकों को फाइबर बेसिक प्लान 449 या फाइबर बेसिक प्लस प्लान 599 ऑप्ट भी करना होता है। यह सेवा BSNL के माध्यम से गांवों में दी जा रही है। BSNL ग्राहकों तक यह सेवा अपने चैनल पार्टनर भारतनेट उद्यमी के द्वारा प्रदान करती है।

    [rule_21]

  • बिना बिजली के पूरा कमरा गर्म करेगा ये हीटर, धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, कीमत बस इतनी सी..


    डेस्क : सर्दियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। सुबह और शाम में गुलाबी ठंडक ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग का यह मानना है कि, इस बार बीते साल के मुकाबले कुछ ज्यादा ठंड पड़ेगी। ऐसे में आप ठंड से बचाव के लिए रूम हीटर खरीदने की अगर सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बिना बिजली के चलने वाले रूम हीटर के बारे में अब बताने जा रहे हैं। ये रूम हीटर कमरे को गर्म करने के लिए 1 रुपये की भी बिजली नहीं खर्च करता हैं। साथ ही कमरे के टेम्परेचर को जरूरत के हिसाब से गर्म भी रखता है। आइये जानते हैं इस रूम हीटर के बारे में…….

    बिना खर्च के चलने वाला हैं रूम हीटर –

    बिना खर्च के चलने वाला हैं रूम हीटर – Grelife 1500W PTC हीटर बिना किसी बिजली के ही चलता है ये हीटर सोलर एनर्जी से चार्ज होकर सर्दी में रूम को गर्म रखता है। इस हीटर में आपको 3 मोड़ मिलते हैं। जिसमें आप इसे हाई-1500 वाट लो-1000वाट और Eco Mode में यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही इस सोलर हीटर में यूनिक हीट और बिना किसी आवाज के गर्माहट भी मिलती है।

    Smart ECO mode

    Smart ECO mode – इस सोलर हीटर के Smart Eco Mode में आपको ऑटोमैटिक एडजस्ट हीट लेवल भी मिलता है। जो रियल टाइम टेंपरेचर को मेंटेन रखता है। ये इंडोर हीटर पोर्टेबल भी है जिसे आप जरूरत की मुताबिक किसी दूसरे रूम में भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • ब्रॉडबैंड हो तो ऐसा! महज ₹499 में 3300GB मिलेगा Data – ये कंपनी दे रही ऑफर..


    डेस्क : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने उपभोक्ता के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 499 रुपये है। यह कंपनी का एक नया ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसे कंपनी ने Fibre Basic के नाम से पेश किया गया है। आपको बता दें, पहले कंपनी Fibre Basic के तहत 449 रुपये का प्लान भी देती थी, लेकिन अब टेलीकॉम कंपनी ने 499 रुपये के प्लान को Fibre Basic नाम से लेकर आयी है। 449 रुपये वाले प्लान की अगर बात करें, तो इसे अब Fibre Basic NEO नाम से जाना जाएगा। आइये जानते हैं नए और पुराने दोनों प्लान के साथ मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे

    BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में 499 रुपये का Fibre Basic प्लान भी जोड़ा है। आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि कंपनी ने 499 रुपये का प्लान भी पेश किया हो। कंपनी इससे पहले भी 499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान भी ला चुकी है, लेकिन इस बार इस कीमत का प्लान काफी समय बाद लॉन्च भी किया गया है। आइये जानते हैं 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में आपको क्या कुछ बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाएंगे।

    BSNL 499 का Fibre Basic Plan

    BSNL 499 का Fibre Basic Plan

    BSNL कंपनी का यह 499 रुपये का प्लान यूजर्स को 3300GB FUP डेटा प्रोवाइड करता है। इसकी इंटरनेट स्पीड 40 Mbps की है। इसके साथ लोकल और STD अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है। लॉन्च ऑफर की अगर बात करें, तो पहले महीने के बिल पर यूजर को 90 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा।

    [rule_21]