Category: Technology

  • Jio Plan : पूरे 84 दिनों तक फ्री कॉलिंग के साथ, हाई स्पीड इंटरनेट दे रहा Jio का ये प्लान, जानें –


    डेस्क : Jio के रिचार्ज प्लान्स को ग्राहकों के बीच काफी पसंद भी किया जाता है क्योंकि ये किफायती होते हैं साथ ही साथ इनमें दमदार बेनिफिट्स भी मिलते हैं. अगर आप भी धुआंधार बेनिफिट्स ऑफर लेना चाहते हैं और हर महीने रिचार्ज के इस झंझट से छुटकारा चाहते हैं तो हम आपके लिए Jio का एक बेस्ट प्रीपेड प्लान लाए हैं जिसे एक बार रिचार्ज करवाने के बाद आपको पूरे 3 महीनों तक रिचार्ज नहीं करवाना होगा. तो चलिए जानते हैं कौन सा है यह प्लान और इसमें कितने बेनिफिट्स का लाभ लिया जा सकता है.

    कौन सा है ये जिओ का प्रीपेड प्लान

    कौन सा है ये जिओ का प्रीपेड प्लान : हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत, 719 रुपये है और इसे एक बार एक्टिवेट करवाने के बाद आपको पूरे 3 महीने यानी कि 84 दिनों तक रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक बार आपने यह रिचार्ज प्लान को एक्टिवेट करवा लिया उसके बाद अचानक से प्लान खत्म हो जाने वाली टेंशन आपको नहीं होगी और आप आसानी से अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही दमदार स्पीड में इंटरनेट और SMS का मजा ले पाएंगे.

    कौन से बेनिफिट्स है इस प्लान में सम्मिलित

    कौन से बेनिफिट्स है इस प्लान में सम्मिलित : अगर बात करें इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की तो 719 रुपये के इस प्लान में आपको सबसे पहले 84 दिनों तक की दमदार वैलिडिटी ऑफर भीबकी जाती है. दमदार वैलिडिटी के साथ ही आपको कुल 168 GB का डाटा मिलता है जिसकी बदौलत आप बिना रुकावट के इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह इंटरनेट हर रोज के हिसाब से 2GB का होता है.

    आपको बता दें कि इस प्लान में आपको पूरे 3 महीनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का मजा भी मिलेगा साथ ही साथ आपको हर रोज के हिसाब से 100 SMS दिए जाते हैं. अगर आपको इन बेनिफिट्स से ज्यादा खुशी नहीं हुई है तो आपको बता दें कि आपको कई Jio App का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिनमें JioTV, JioCinema के साथ साथ JioSecurity व JioCloud शामिल है.

    [rule_21]

  • सावधान! पारे वाले थर्मामीटर से जा सकती है जान! आज ही खरीद ले ये डिजिटल Thermometer..


    डेस्क : अभी तक देश में बहुत से लोग पारे वाले थर्मामीटर का ही उपयोग करते हैं। लेकिन ये इतना खतरनाक हो सकता है कि, इसके बारे में सोचना आम लोगों के बस की बात ही नहीं है। दरअसल पारा एक मेटल है लेकिन ये पानी और ऑयल की तरह ही तरल होता है। अगर गलती से पारे वाले थर्मामीटर में से किसी तरह पारा आपके मुंह में चला भी जाए तो आपको बहुत नुकसान होगा।

    पारा कितना नुकसानदायक हैं?

    पारा कितना नुकसानदायक हैं?

    पारा अगर किसी इंसान के शरीर में चला जाए तो उसकी जान पर बन भी सकती है। पेट में पारा जाने से आपको उल्टियां आएगी और आपको हैजा हो सकता है। इसके अलावा जी मचलाना, पेट में तेज दर्द भी उठ सकता है। इसलिए अगर आप पारे वाला थर्मामीटर का उपयोग करते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।

    140 देशों में पारे वाला थर्मामीटर हैं बैन-

    140 देशों में पारे वाला थर्मामीटर हैं बैन-

    पारे वाला थर्मामीटर दुनिया के 140 देशों में बैन किए गए हैं अगर पारे वाला थर्मामीटर टूट जाए तो आपको बेहद सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि ये 65 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान पर भाप बन जाता है और सांस के जरिए आपके फेफड़ों में भी जा सकता है और आपकी जान जा सकती है।

    179 रुपये में खरीदें डिजिटल थर्मामीटर-

    179 रुपये में खरीदें डिजिटल थर्मामीटर-

    [rule_21]

  • अब बिजली बिल से मिलेगी निजात – मनभर चलाएं हीटर और गीजर, नहीं आएगा ₹1 का भी बिल..


    डेस्क : सर्दी अब दस्तक दे चुकी है। अगले महीने तक ठंड अपनी चरम पर होगी। ऐसे में लोगों के घर में हीटर और गीजर के इस्तेमाल अधिक किए जाएंगे। जिससे बिजली का बिल अधिक आएगा। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसे विकल्प को लेकर आए हैं जिससे सभी समस्याओं का सावधान निकल आएगा। जी हां हम बात कर रहे हैं सोलर पैनल की। इसकी मदद से आप बिजली बचा सकते हैं। यह सूरज की रोशनी पर चार्ज किया जाएगा। तो आइए स्टार से जानते हैं।

    यह एक अत्याधुनिक सोलर पैनल है इसकी सहायता से अब अपने घर में लगे कई उपकरण का इस्तेमाल कर सकते हैं यह सूरज की रोशनी से चलती है ऐसे में बिजली का बिल से छुटकारा मिल जाएगा को आप दीवाल से लटका सकते हैं। इसे खरीदने पर आपको एक मोशन सेंसर लाइट सेंसर और एक सोलर प्लेन पैनल मिलेगा। यह 18 mAH बैटरी के साथ आता है। इसे सूरज की रोशनी पर चार्ज किया जाता है।

    इस उपकरण को आप अमेज़न के प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं इस कीमत की बात करें तो बेहद सस्ती है इसे आप महल महज ₹350 में घर ला सकते हैं इतने कम कीमत पर आप अपने बिजली के बिल को काफी कम कर सकते हैं असल आज के समय में लोग अपनी सुख सुविधा के लिए कई सारे उपकरण का इस्तेमाल करते हैं जिससे बिजली का बिल काफी अधिक आता है ऐसे में सोलर पैनल से आप कई उपकरण को बिना बिजली के चला सकेंगे जिससे दिल भी कम आएगा।

    [rule_21]

  • Vi ने चुपके से लॉन्च किया ये वाला धांसू प्लान – केवल 2 रुपये में मिलेगा 65GB डेटा, 1 साल Disney+ Hotstar फ्री..


    डेस्क : भारतीय बाजार में कई निजी टेलीकॉम कंपनियां काम कर रही है। इन कंपनियों में वोडाफोन आइडिया (VI) ने एक बेहतरीन पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं। यह प्लान एयरटेल की 499 प्लान को टक्कर देगी। दरअसल इस प्लान की कीमत एयरटेल के 499 रूपये वाले प्लान की कीमत से 2 रूपये ज्यादा है, लेकिन महज 2 रूपये ज्यादा में आपको कई फायदे मिलते हैं। तो आइए वोडाफोन और एयरटेल कि इन दोनों प्लान की तुलना करते हैं।

    Airtel के इस प्लान में ये खासियत :

    Airtel के इस प्लान में ये खासियत : एयरटेल के इस प्लान में कुल 75GB डेटा (200GB डेटा रोलओवर), अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 SMS, 6 महीने के लिए Amazon Prime, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile, हैंडसेट प्रोटेक्शन, विंक प्रीमियम मिलता है। इसके अलावा नियमित लाभ के लिए अतिरिक्त कनेक्शन पर 299 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

    Vodafone Idea के प्लान में खास बात :

    Vodafone Idea के प्लान में खास बात : इस पालन में टोटल 90GB+50GB एक्स्ट्रा (200GB डेटा रोलओवर), अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3000 एसएमएस प्रति माह, Amazon Prime 6 महीने के लिए, Disney+ Hotstar Mobile 1 साल के लिए, Vi Movies और TV VIP, 6 महीने जब यह प्लान ऑनलाइन खरीदा जाता है The Vi ऐप हंगामा म्यूजिक, वीआई गेम्स (हर महीने 5 गोल्ड गेम्स के साथ 1000+ गेम्स), रात में अनलिमिटेड डेटा (सुबह 12 बजे से सुबह 6 बजे तक) जैसे लाभ प्रदान करता है।

    मालूम हो कि प्लांस की कीमतों में जीएसटी ऐड है। पोस्टपेड प्लान के अंतिम बिल पर जीएसटी शामिल रहेंगे। अब आप दोनों के फीचर्स को मिलाकर तुलना कर देख सकते हैं कि आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर है।

    [rule_21]

  • Airtel चुपके से लॉन्च की बवाल प्लान – महज ₹1500 में 1 साल तक मिलेगा Unlimited कॉलिंग और डाटा..


    डेस्क : देश में कई टेलीकॉम कंपनियां काम कर रही है। यह कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आती है। इसी कड़ी में एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्रीपेड प्लान पेश की है। इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को साल भर के लिए मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।

    दरअसल मार्केट में कई प्लांस है, जो महीने भर की वैधता प्रदान करती है जो प्लान खत्म हो जाने के बाद आपको परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। अब इस प्लान में आप निश्चिंत होकर साल भर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे। तो आइए किसके बारे में विस्तार से जानेंग।

    प्लान की कीमत और खासियत :

    प्लान की कीमत और खासियत : यह एक आकर्षक प्लान है। इस प्लान को कम कीमत पर पेश किया गया है, ताकि हर कोई इसका इस्तेमाल कर सके। यह प्लान उन लोगों के लिए है जिन्हें कॉलिंग की आवश्यकता अधिक होती है। हालांकि इस प्लान में 24GB डाटा भी दी जाती है। इसकी कीमत 1799 रूपये है। इस कीमत पर आपको साल भर की वैधता मिलेगी। भारतीय बाजार में यह प्लान सबसे सस्ता बताया जा रहा है। यानी 365 दिन आप कभी भी किसी को भी बिना रिचार्ज किए कॉल कर अनलिमिटेड बात कर सकते हैं।

    इस प्लान में उपरोक्त भी कहा गया है कि डाटा दी जाती है। इसका मतलब यह कि कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ आपको 24GB डाटा और एसएमएस सुविधा भी मिल रही है। यह 24 जीबी डाटा आपको प्लान के साथ दी जाती है इसे आप अपने हिसाब से खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा साल भर में 3600 sms भी मुफ्त है। वहीं फास्टैग पर 100 रूपये का कैशबैक भी मिलेगा। इसके साथ ही कई सारे और फायदे हैं जिसमें हेलो ट्यून, फ्री विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन, अपोलोफार्मेसी पर डिस्काउंट आदि शामिल है।

    [rule_21]

  • BSNL मचाएगा धमाल – लॉन्च करने जा रही है 4G सर्विस – बिल्कुल सस्ता मिलेगा डाटा.. जानें –


    डेस्क : देश में अब 5G सर्विस शुरू हो गई है। प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Airtelऔर Jio ने देश के प्रमुख शहरों में 5G सर्विस को रोलआउट कर दिया है। अब सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देश में 4G सर्विस लाने की तैयारी कर रही है। जल्द ही BSNL अपनी 4G नेटवर्क की शुरुआत भी कर सकती है। उम्मीद यह की जा रही है कि कंपनी अगली साल फरवरी या मार्च में 4G नेटवर्क को लॉन्च कर सकती है।

    आपको बता दें कि इससे पहले BSNL की 4G सर्विस इसी साल नवंबर माह में लॉन्च होने और 5G नेटवर्क अगले साल अगस्त तक लॉन्च होने की खबर थी। वहीं इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में BSNL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने बताया था कि कंपनी अगले 18 महीनों में लगभग 1.25 लाख 4G मोबाइल साइट शुरू करने की योजना बना रही है। 4G नेटवर्क को नवंबर तक लॉन्च करने की प्लानिंग है। 4G और 5G के लिए BSNL, TCS जैसी बड़ी कंपनियों से बात कर रहा है। IMC में BSNL ने अपने 4जी और 5जी नेटवर्क का रोडमैप भी पेश किया है।

    दरअसल, BSNL की 4G सर्विस की लॉन्चिंग को लेकर एक यूजर ने BSNL इंडिया को टैग करके कंपनी से यह पूछा था कि BSNL का 4G नेटवर्क कब तक लॉन्च होगा। जिसके बाद कंपनी ने उपभोक्ता को रिप्लाई भी किया। हालांकि कंपनी में 4G लॉन्चिंग की तारीख का अभी खुलासा नहीं किया, लेकिन कंपनी ने ये कहा कि BSNL को 4G लाइसेंस रिवाइवल पैकेज में प्राप्त हुआ है। इसी के साथ स्वदेशी उपकरणों की आपूर्ति भी हो रही है। हम जल्द ही अपग्रेडेड इंटरनेट सर्विस को भी लॉन्च करेंगे।

    [rule_21]

  • अब बिजली सब्सिडी के लिए नहीं किया आवेदन? जानें – पूरी प्रक्रिया..


    न्यूज़ डेस्क : बीते साल दिल्ली में बिजली बिल पर सब्सिडी मिल रहा था। वहीं अब इस पर सब्सिडी लेने या न लेने का विकल्प दिया गया है। सरकार की ओर से कहा गया कि कई लोग चाहते हैं कि सक्षम होने के बाद बिजली पर सब्सिडी ना लें। इस पर उन्हें विकल्प दिया गया। ऐसे में यदि आप बीते 1 अक्टूबर से सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द ही आवेदन कर दें। दरअसल आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। बीते शनिवार तक 33.35 लोगों ने बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन किए।

    आंकड़ों के मुताबिक बीते साल के मुकाबले बिजली पर सब्सिडी लेने वाले से करीब 12.39 लाख लोग इस बात कम आवेदन किए हैं। ऊर्जा विभाग ने आंकड़ा जारी किया। जिसके मुताबिक बीते साल अक्टूबर में 45.74 लोगों ने बिजली पर सब्सिडी लिया था। वहीं अब सब्सिडी लेने वालों की संख्या कम है। इन 12 लाख लोगों में हो सकता है कि कई लोग आवेदन की प्रक्रिया से पीछे छूट गए होंगे तो वहीं कई लोगों ने सब्सिडी न लेने का फैसला लिया होगा।

    नवंबर में आवेदन करने के ये शर्त :

    नवंबर में आवेदन करने के ये शर्त : बता दें कि सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 31 अक्टूबर सिर्फ उनके लिए है जो बीते 1 अक्टूबर से सब्सिडी का फायदा लेना चाहते हैं। सब्सिडी के लिए आवेदन आप नवंबर के महीने में भी कर सकेंगे। लेकिन नवंबर में आवेदन करने पर आपको बीते महीने के बिल पर सब्सिडी नहीं दिया जाएगा। बल्कि जिस दिन से आप आवेदन करेंगे उसी दिन से सब्सिडी लागू हो जाएगा।

    [rule_21]

  • क्या आप बिजली बिल से परेशान है! बस घर से हटा दें ये 3 डिवाइस, आधे से भी कम आएगा बिल..


    डेस्क : सर्दियों के सीजन में बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है। हर कोई घर के बिजली का बिल कम करना चाहता है, लेकिन उनके पास कोई बेहतर ऑप्शन भी नहीं होता है। आज हम आपको ऐसा ही एक विकल्प बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर का बिजली का बिल कम कर सकते हैं। यानी कुछ ऐसे डिवाइस के बारे में हम बताने जा रहे हैं जिन्हें घर से हटाते ही आपके घर का बिजली का बिल काफी कम होने वाला है।

    सर्दियों में बिजली की खपत सबसे अधिक गीजर ही करता है। साथ ही गीजर सर्दियों के सीजन में बहुत जरूरी भी होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आज हम आपको गीजर हटाने के लिए तो बिल्कुल भी नहीं कह रहे हैं। लेकिन आप अपने गीजर में बदलाव जरूर कर सकते हैं। आप घर में लगे बिजली के गीजर को गैस गीजर में भी बदल सकते हैं। गैस गीजर की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि ये बिजली की खपत नहीं करता है क्योंकि इससे बिजली भी बचेगी और आपका पानी भी गर्म हो जाएगा।

    Air Conditioner भी ऐसा ही एक विकल्प है। भले ही हम AC को गर्मियों के मौसम में उपयोग करते हैं। लेकिन इससे सबसे ज्यादा घर के बिजली की भी खपत होती है। बिजली बचाने के लिए आप घर का AC भी चेंज कर सकते हैं। सामान्य AC की जगह आप Inverter AC का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी बिजली की काफी ज्यादा बचत हो सकती है। इसके अलावा जब भी आप कमरे से बाहर आएं तो AC की बंद कर दें, जिससे बिजली का मीटर भी लगातार चलता न रहे।

    [rule_21]

  • अब 1 साल नहीं कराना होगा रिचार्ज – मिलेगा 36 GB डेटा, फ्री कॉल्स और SMS..


    डेस्क : अगर आप भी किफायती दामो में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं, तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का नया प्रीपेड प्लान आपकी इन जरूरतों को पूरा कर सकता है। दरअसल, BSNL ने दिवाली ऑफर के तहत सालभर की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है। नया प्लान देशभर में सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए अब उपलब्ध हैं और ढेर सारे बेनिफिट्स के साथ आता है।

    ये प्लान ऐसे लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो एक बार रिचार्ज कर सालभर टेंशन मुक्त रहना चाहते हैं। अगर जानना चाहते हैं कौन सा है ये दिलचस्प प्लान? चलिए डिटेल में जानते हैं इसके बारे में सबकुछ..

    BSNL के 1198 रुपये प्रीपेड प्लान में क्या मिलेगा?

    BSNL के 1198 रुपये प्रीपेड प्लान में क्या मिलेगा? दरअसल, हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 1198 रुपये है। BSNL का 1198 रुपये का प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है, जो बेसिक बेनिफिट्स के साथ लंबी वैलिडिटी भी चाहते हैं। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 365 दिन या 12 महीने की वैलिडिटी भी मिलेगी।

    इसके साथ ही प्लान में यूजर को हर महीने 3 GB डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30 SMS मिलेंगे, जिन्हें हर महीने रिन्यू किया जाएगा। यानी मोटे तौर पर यह कहा जा सकता है कि सालभर में उपभोक्ता को कुल 36 GB डेटा मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये बेनिफिट्स हर महीने के अंत तक समाप्त हो जाएंगे और अगले महीने के लिए हर बार ये रिन्यू होंगे।

    [rule_21]

  • Airtel रिचार्ज पर मिलेगा 25% निश्चित कैशबैक, बस करना होगा ये काम..


    डेस्क : अगर आप Airtel मोबाइल, DTH, ब्रॉडबैंड और वाई-फाई के यूजर्स हैं तो यह खबर आपके काम की है. अब आप एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के जरिए एयरटेल मोबाइल/DTH रिचार्ज, एयरटेल ब्लैक और एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर पेमेंट पर 25 फीसदी निश्चित कैशबैक भी पा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास Airtel Axis बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card) होना चाहिए.

    इसके अलावा आप बिजली, गैस और पानी के बिल पेमेंट्स के लिए या Swiggy और Zomatao से खाना ऑर्डर करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए Airtel Axis बैंक क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. हाल ही में भारती Airtel और Axis Bank ने इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया था.

    Airtel Thanks App पर इस Credit Card के इस्तेमाल से ज्यादा फायदा :

    Airtel Thanks App पर इस Credit Card के इस्तेमाल से ज्यादा फायदा : यह एक को-ब्रांडेड Credit Card है. एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) पर इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग से ग्राहकों को ज्यादा फायदा होगा. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड को स्वीकार करते हैं.

    [rule_21]