Category: Technology

  • Jio चुपके से लांच किया धांसू प्लान – Netflix के साथ Free मिलेगा 200GB Data, Airtel की बढ़ी टेंशन!


    डेस्क : देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनियों में से एक Reliance Jio ने अपने सस्ते डेटा प्लान ऑफर करके,देश के कोने-कोने तक इंटरनेट की सुविधा को पहुँचाया है। भारत में आज अनगिनत लोग JIO के प्लान्स का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि उन्हें कम दाम में बेहतर सुविधा और ऑफर्स भी मिल रहें हैं। अगर आप भी रिलायंस Jio के प्लान्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं और प्लान्स की जानकारी चाहते हैं,

    तो आपको बता दें कि कंपनी के पास कई शानदार प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स भी बेहद कम कीमत पर मौजूद हैं। आप अपनी उपयोग के हिसाब से कोई भी प्लान ख़रीद सकते हैं, लेकिन हम आपको jio के सस्ते पोस्टपेड प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, जिसमें आपको सिर्फ डेटा नहीं मिलेगा,बल्कि आपको कई शानदार OTT ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी साथ मिलेंगे।

    Jio का 399 रुपये वाला Post-paid प्लान :

    Jio का 399 रुपये वाला Post-paid प्लान : 28 दिन की वैलिडिटी वाला रिलायंस Jio का यह पोस्टपेड प्लान आपको सिर्फ 399 रुपये की कीमत पर ही मिल जाता है। इस प्लान में कंपनी आपको 75GB का डेटा प्लान ऑफर कर रही है। इसके साथ ही अगर आपका प्लान ख़त्म हो जाता है,तो उपभोक्ता 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से पैसे देकर डेटा का इस्तेमाल भी कर सकता है। इतना ही नहीं, इस पोस्टपेड प्लान में आपको पूरे 200GB डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा प्लान के तहत आपको अनलिमिटेड कॉल्स तथा डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलती है।

    इस 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसमें मिलने वाले फ्री OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन। जी हां, इस प्लान में आपको Netflix और Amazon Prime Video का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है, जिसकी मेंबरशिप पूरे 1 साल की होती है। इसके अलावा यूजर को Jio Tv, Jioसिक्योरिटी और Jioक्लाउड ऐप्स का फ्री एक्सेस भी इस प्लान के साथ मिल जाता है।

    [rule_21]

  • पैसा वसूल ऑफर! FREE में लगवाएं Jio का ब्रॉडबैंड – राउटर और सेट-टॉप-बॉक्स भी Free..


    डेस्क : रिलायंस जिओ टेलीकॉम की दुनिया में एक अलग पहचान बना लिया है। वहीं कंपनी का ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस भी काफी प्रचलित है। जिओ फाइबर देश का सबसे बड़ा फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बना है। कंपनी अपने ग्राहकों को नए कनेक्शन के लिए कई सारे ऑफर मुहैया करा रही है। इसके तहत जीरो कॉस्ट पर न्यू कनेक्शन बुक किया जा रहा है। इसके अलावा भी कई सारे ऑफर मौजूद है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

    बता दें कि 499 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले JioFiber पोस्टपेड प्लान्स जीरो बुकिंग कॉस्ट के साथ आते हैं। ग्राहकों को 3, 6 या 12 महीने के लिए पोस्टपेड प्लान चुनना होगा। इससे उन्हें इंस्टालेशन के लिए भुगतान नहीं करना होगा और राउटर के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा।

    JioFiber पोस्टपेड प्लान्स की सबसे अच्छी बात यह है कि ये OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट्स के साथ आते हैं। जो ग्राहक जियोफाइबर पोस्टपेड प्लान के साथ ओटीटी लाभ के लिए अतिरिक्त 100 रुपये या 200 रुपये प्रति माह का भुगतान कर रहे हैं, वे भी कंपनी से मुफ्त में जियो सेट-टॉप बॉक्स (एसटीबी) प्राप्त करने के पात्र हैं। आप JioFiber पोस्टपेड कनेक्शन के साथ 30 एमबीपीएस स्पीड से लेकर 1 जीबीपीएस तक के प्लान पा सकते हैं।

    28 अक्टूबर तक ये ऑफर :

    28 अक्टूबर तक ये ऑफर : आप JioFiber के इस ऑफ़र का भी लाभ उठा सकते हैं। ये एक प्रमोशनल ऑफर हैं। इसके तहत जो ग्राहक 599 रुपये प्रति माह या 899 रुपये प्रति माह 6 महीने के प्लान पर जाते हैं, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त लागत के कंपनी की ओर से 15 दिनों की अतिरिक्त सेवा के साथ 100% मूल्य वापस मिलेगा। प्लान का 100% मूल्य उपभोक्ताओं को Reliance Digital, Netmeds और Ixigo के कूपन के रूप में दिया जा रहा है।

    [rule_21]

  • अब बिजली जाने की टेंशन खत्म करने आया Smart Poratable Generator, घंटों चलाएं TV और Fans


    Portable Power Generator, डेस्क: इस समय कई जगहों में बिजली जाने और पावर कट की समस्या ने केवल आम हो गई है बल्कि बढ़ती जा रही है। कई कई जगहों पर दिन में दो से लेकर 4 घंटे तक बिजली गुल रहती है। अब इन हालातों में TV समेत कई इलेक्ट्रिक की चीजों का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। यदि आपके घर में भी पावर सोर्स नहीं है तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

    बिजली जाने से और पावर बैकअप न होने से बच्चों की पढ़ाई भी असर करती है। तो आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए हम आपको एक जबरदस्त डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं। आज इस रिपोर्ट में आपोओ बताते हैं एक ऐसे सोलर पावर जनरेटर के बारे में जो न की पोर्टेबल है बल्कि घंटों तक आपके घर में लगे हुए इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज को बैकअप कर सकता है।

    कौन सा है ये जेनरेटर(Power Generator)

    कौन सा है ये जेनरेटर(Power Generator) हम इस रिपोर्ट में आपसे जिस पावर जेनरेटर(Power Generator) की बात कर रहे हैं उसका नाम एसआर पोर्टेबल्स सोलर जनरेटर(SR Portable Solar Generator) है। शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर आपको ये ₹17999 में मिल जाएगा।

    साइज की बात करने तो ये बेहद छोटा है और इसमें आपको हैंडल भी मिलेगा। इस हैंडल की मदद से आप इसे उठाकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं। चूंकि ये छोटा है और साथ ही इसका वजन भी बेहद कम है तो इसे कहीं भी फिक्स करना बेहद आसान है। आपको कही भी पावर की जरूरत हो आप इसे साथ ले जा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इन अप्लायंस को देगा पॉवर सप्लाई

    इन अप्लायंस को देगा पॉवर सप्लाई : यदि इसके पावर सप्लाई कैपेबिलिटी की बात करें तो इस Portable Solar Generator की बदौलत आप 25 घंटे तक एलईडी बल्ब जला सकते हैं, 3 घंटे तक रेफ्रिजरेटर चला सकते हैं, 2 घंटे से ज्यादा एक टेबल फैन चला सकते हैं इसके साथ ही आप 3 घंटे से ज्यादा समय तक स्मार्ट एलईडी टीवी चला तक सकते हैं।

    इतना ही नहीं 4 घंटे से ज्यादा किसी लैपटॉप को पावर सप्लाई कर सकते हैं, साथ ही इस सोलर पावर जनरेटर की मदद से 10 बार से ज्यादा समय तक किसी ड्रोन को भी चार्ज कर सकते हैं। यानी ये पोर्टेबल जेनरेटर आपके घर में इस्तेमाल किए जाने वाले तमाम होम अप्लायंसेज को पावर देने के लिए तैयार किया गया है और एक दमदार प्रोडक्ट है।

    [rule_21]

  • अनोखा गांव ! Facebook पर लिखा तो हो जाएंगे ब्लॉक, बताने में भी आती है शर्म..


    डेस्क : विलियम शेक्सपीयर की एक मशहूर लाइन है कि नाम में क्या रखा है? इस खबर को पढ़ने के बाद आपको इसका जवाब भी मिल जाएगा। जी हां! किसी देश, शहर, गांव इत्यादि के नाम का अपना इतिहास और उसकी अपनी कहानी होती है। लोग उसके बारे में गर्व से चर्चा करते रहते हैं। लेकिन एक ऐसा भी गांव है, जिसका नाम लेने से लोग ना सिर्फ शर्माते हैं, बल्कि सोशल मीडिया के इस दौर में ब्लॉक होने का भी खतरा बना ही रहता है।

    इस गांव का नाम Facebook पर लिखने पर आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा। कई लोगों के साथ ऐसा हो भी चुका है। इस गांव के लोग इस अजीबोगरीब समस्या से अब तंग आ चुके हैं और इसका समाधान ढूंढने में जुटे हैं।

    Daily Star की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीडन के इस अजीबोगरीब गांव का नाम फ्यूक यानी Fucke है। यहां के ग्रामवासी इस नाम से बेहद परेशान हैं। सोशल मीडिया के जो भी तय नियम हैं, उसके मुतबिक इस शब्द को गाली के तौर पर शामिल किया गया है। इस वजह से इस गांव के लोग Facebook पर अपने गांव तक का नाम नहीं लिख पाते हैं। ऐसा करने पर उन्हें Facebook कम्युनिटी द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता है।

    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये ग्रामीण अपने गांव का नाम बदलना चाहते हैं। इसके लिए स्थानीय कोर्ट में एक याचिका भी डाली गयी है, जिसपर फैसला आना अभी बाकी है। आपको बता दें कि स्वीडन में गांव का नाम बदलने को लेकर एक Act बना हुआ है।

    [rule_21]

  • Jio का धाकड़ प्लान! अब यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Free मिलेगा 25GB Data..


    डेस्क : देश में कई प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां हैं, इसमें रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को बेहतर प्लान देने के लिए जानी जाती है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतर प्लान पेश करने के लिए जानी जाती है। इन प्लांस 1GB डेटा से लेकर 3GB डेली डेटा तक शामिल है। कंपनी डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड अनलिमिटेड कॉलिंग और कई अन्य सुविधाएं भी दे रही है, आज हम आपको Reliance Jio के ऐसे ही प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Jio का 296 रुपये का प्लान :

    Jio का 296 रुपये का प्लान : Jio के 296 प्लान की बात करें तो आइए जानते हैं कि इस प्लान में आपको कौन-कौन से ऑफर्स मिल रहे हैं। इस प्लान में आपको एक महीने की वैलिडिटी के साथ 25 जीबी डेटा मिलता है। एक महीने के लिए जियो के अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

    Jio फ्रीडम प्लान के तहत आने वाले इस प्लान की खास बात यह है कि आपको हर दिन डेटा खत्म होने की समस्या नहीं होती है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार डेटा का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, डेटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इसके बाद आपको 64kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा।

    Jio 296 रिचार्ज के अन्य लाभ इस प्लान के अन्य लाभों की बात करें तो आपको Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यानी आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इन सभी ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन वैलिडिटी भी 30 दिनों के लिए उपलब्ध है।

    [rule_21]

  • आज ही घर में लगा दीजिए ये ₹649 वाला छोटी डिवाइस, बिजली बिल हो जाएगा आधा!


    डेस्क : अब जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर महीने कितना बिजली बिल आता है। और यह महीना और भी आएगा क्योंकि यही दीपावली है। अब इतने बिजली बिल कई बार परेशानी का सबब बन जाते हैं। जेब पर बोझ के साथ-साथ कई बार बजट गड़बड़ा जाता है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आपकी इस समस्या का समाधान। आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं Amazon पर मिलने वाला एक बिजली बचाने वाला उपकरण, जिसे अगर आप अपने घर में लगा लें तो आप अपने बिजली के बिल को काफी कम कर सकते हैं।

    Blackett Electrotech Energy Saving Socket Device :

    Blackett Electrotech Energy Saving Socket Device : यह एक छोटा डिवाइस है। हालांकि इसकी कीमत 900 रुपये है, लेकिन इसे सेल में 251 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। तब डिवाइस की कीमत 649 रुपये होगी। इस सॉकेट को लगाने से बिजली की खपत कम होती है। इसमें एक अंतर्निर्मित बैटरी है जिसे बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है।

    कम बिजली की खपत कैसे करें :

    कम बिजली की खपत कैसे करें : अगर आप रोजाना लैंप, लाइटिंग, फिशपॉड फिक्सर बंद करना भूल जाते हैं, तो यह डिवाइस आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह डिवाइस 230V 24×7 एनर्जी सेविंग सॉकेट टाइप डिजिटल प्रोग्रामेबल इलेक्ट्रॉनिक टाइमर के साथ आता है जो आपको इन उपकरणों को चालू और बंद करने के लिए शेड्यूल सेट करने की अनुमति देता है। यह आपको बिजली बर्बाद करने से बचाता है।

    यह पावर Saving Socket Timer in-built :

    यह पावर Saving Socket Timer in-built : रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरियों को बदलने की जरूरत नहीं है। बिजली गुल होने की स्थिति में यह 1-2 महीने तक काम करता रहेगा। सॉकेट टाइमर में अधिकतम लोड 10A/240V है और विनिर्माण चूक के खिलाफ 12 महीने की वारंटी के साथ आता है। 16 अलग-अलग ऑन/ऑफ सेटिंग्स और मैन्युअल ओवर-राइड क्षमताएं हैं।

    आप जिस सेल का इंतजार कर रहे हैं वह यहां है, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, रेफ्रिजरेटर और बहुत कुछ खरीदें और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के लिए क्लीयरेंस सेल के दौरान 70% तक की छूट का लाभ उठाएं, इस अवसर को न चूकें 93% हेयर केयर जूस उपयोगकर्ताओं के पास कम है सिर्फ 2 महीनों में बालों का झड़ना: डॉ. कृति सोनी, कापीवास में अनुसंधान एवं विकास प्रमुख

    [rule_21]

  • 5G India : Jio-Airtel को Vi ने पछाड़ा! जानें – कब लॉन्च होगा Vodafone Idea 5G..


    डेस्क : Reliance Jio 5G और Airtel दो ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने देश में 5G सेवाएं शुरू की हैं, लेकिन कुछ ही शहरों में। अक्टूबर की शुरुआत में, प्रधान मंत्री ने भारत में 5G सेवाओं को भव्य तरीके से लॉन्च किया। इस संबंध में जियो और एयरटेल यूजर्स खुश हैं, लेकिन सभी वी यूजर्स के मन में यह सवाल है कि उन्हें 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने का मौका कब मिलेगा। कृपया विस्तार से बताएं कि V को यह सेवा क्यों नहीं मिल रही है और यह कब तक उपलब्ध हो सकती है।

    Vodafone Idea 5G देश में कब लॉन्च होगा :

    Vodafone Idea 5G देश में कब लॉन्च होगा : अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि Vodafone Idea 5G सर्विस कब और कैसे लॉन्च करने जा रहा है, तो यहां जानिए डिटेल्स। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल इस प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने यूजर्स के लिए 5G सर्विस कब रिलीज करेगी, इसकी कोई तारीख तय नहीं की है, लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि कंपनी के 5G प्लान्स आने वाले समय में जब भी होंगे, इसकी कीमत भी सामने आएगी.

    इतनी देरी क्यों हो रही है :

    इतनी देरी क्यों हो रही है : हर कोई जानना चाहता है कि जब Jio और Airtel ने 5G सेवाएं शुरू की हैं और यहां तक ​​कि BSNL ने भी कहा है कि वे अगले साल देश में 5G लाएंगे, तो Vodafone Idea इतना पीछे कैसे है और चुपचाप क्यों बैठा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को फंडिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और यही वजह है कि वह भारत में इस सर्विस को जारी नहीं कर पा रही है।

    जियो ने देश के चार शहरों में 5जी सेवाएं और आठ शहरों में एयरटेल की सेवाएं शुरू की हैं। आने वाले समय में यह सेवा धीरे-धीरे देश के बाकी शहरों, कस्बों और गांवों में शुरू की जाएगी।

    [rule_21]

  • घर की बिजली चली गई..फिर भी बंद नही होगा AC -Heater, ये धांसू इन्वर्टर करेगा पावर सप्लाई..


    डेस्क : अगर आप अपने घर के लिए दिवाली के मौके पर एक इन्वर्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है क्योंकि Flipkart से आपके फायदे कीमत में बेहद ही पावरफुल इन्वर्टर खरीद सकते हैं और इससे अपने घर की दिवाली लाइट्स को पावर सप्लाई भी कर सकते हैं. आज हम आपके लिए इन्वर्टर का एक ऐसा दमदार ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा.

    कौन सा है ये Inverter :

    कौन सा है ये Inverter : जिस Inverter के बारे में हम लोग बात कर रहे हैं उसका नाम LUMINOUS ZELIO+ 1100/12V (E-comm) Pure Sine Wave Inverter है और ग्राहक इसे बेहद ही किफायती कीमत में खरीद भी सकते हैं. यह इन्वर्टर Flipkart पर सिर्फ ₹6899 की कीमत पर उपलब्ध है ऐसे में आपको ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे.

    इस मॉडल की असल कीमत वैसे तो 10000 रुपये है लेकिन दिवाली के मौके पर इस पर 31 फीसद का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके बाद ग्राहक से सिर्फ 6899 रुपये की किफायती कीमत पर परचेज कर सकते हैं. अगर आप भी अपने घर पर दिवाली की लाइटिंग को लगातार पावर सप्लाई करने के लिए एक Inverter की तलाश में है तो यह आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है.

    क्या है इसकी खासियत :

    क्या है इसकी खासियत : अगर इसकी खासियत की बात करें तो इस inverter के अंदर ग्राहकों को बहुत सारे फीचर्स मिलने वाले हैं जिसमें एक बड़ा LED डिस्प्ले शामिल है जिसमें आपको सारी जानकारियां मिलती रहती हैं इसके साथ ही इसमें एक दमदार प्रोसेसर भी लगा हुआ है जो बहुत काम आता है. Inverter के अंदर आपको ही ईको UPS मोड भी देखने को मिल जाता है. इतना ही नहीं आपको इसमें सेफ्टी फीचर भी मिल जाते हैं साथ ही बाईपास का स्विच भी मिल जाता है.

    [rule_21]

  • आ गया Jio का बवाल प्लान – महज 75 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, जानें – सबकुछ..


    डेस्क : अगर आप कोई सस्ता सा रीचार्ज प्लान तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको Jio (Reliance Jio) के एक ऐसे रीचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर आपकी बांछें पूरी तरह से खिल उठेंगी. दरअसल, टेलीकॉम सेक्टर की टॉप कंपनी रिलायंस JIO के पोर्टफोलियो में कई अफॉर्डेबल प्लान्स भी आते हैं. आइये जानते हैं इनमें से एक सस्ते प्लान्स के बारे में-

    Jio का 75 रुपये वाला प्लान :

    Jio का 75 रुपये वाला प्लान : रिलायंस Jio के फीचर फोन – JioPhone का यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जिन्हें डेटा की जरूरत बेहद कम और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग से मतलब ज्यादा होता है. 75 रुपये का यह प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. यूजर्स को कुल 2.5GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, 200MB एक्स्ट्रा डेटा का बेनिफिट भी मिलेगा. इस तरह Jio उपभोक्ता पूरे 23 दिनों में केवल 2.5GB+200MB डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे.

    Jio प्लान के दूसरे फायदे :

    Jio प्लान के दूसरे फायदे : यही नहीं, Jio के इस प्लान में कुल 50 SMS भी दिये गए हैं. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद उपभोक्ता को 64Kbps की स्पीड मिलेगी. इसके साथ ही, Jio फोन के इस प्लान को सब्सक्राइब करनेवाले यूजर्स को Jio के कॉम्प्लिमेंट्री ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. Jiophone के 75 रुपये वाले रीचार्ज के साथ यूजर्स Jio TV, Jio Cinema, Jio सिक्योरिटी और Jioक्लाउड का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा.

    [rule_21]

  • Jio 5G सर्विस मिलेगी फ्री – आप भी कर सकते हैं यूज..


    डेस्क : हाल में Jio ने अपने 5G सर्विस को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने यह भी कहा था कि वह दिवाली में अपनी ट्रू 5G सर्विस लाने वाली है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने की घोषणा की थी। वहीं आज रिलायंस Jio इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश मुकेश अंबानी (Akash Mukesh Ambani) ने राजस्थान के टेम्पल टाउन नाम से मशहूर Nathdwara शहर में अपने Jio True 5G पावर्ड Wi-Fi Service को लॉन्च कर दिया है।

    कंपनी की टू 5G पावर्ड wifi सर्विस फिलहाल शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और व्यापारिक स्थल सहित कई जगहों पर मुफ्त में ही उपलब्ध है। वहीं खास बात कही जा सकती है कि कंपनी के इस सर्विस का उपयोग Jio के अलावा दूसरे मोबाइल यूजर्स भी चाहे वे Airtel के हों, Vodafon के हों या फिर BSNL के कर कोई कर सकता है।

    Jio 5G के साथ Jio True 5G पावर्ड Wi-Fi Service हुई शुरू :

    Jio 5G के साथ Jio True 5G पावर्ड Wi-Fi Service हुई शुरू : आपको बात कि दें कि इससे पहले Jio ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में अपनी Jio True 5G सर्विस को बीटा ट्रायल के तौर पर पेश कर चुकी है। हालांकि कंपनी ने कमर्शियल लॉन्च की घोषणा अभी तक नहीं की है। लेकिन, कंपनी के 5G सर्विस मैप पर दक्षिण भारत का चेन्नई शहर भी आ गया है।

    Airtel, BSNL और वोडाफोन यूजर्स को भी मिलेगा जियो 5G :

    Airtel, BSNL और वोडाफोन यूजर्स को भी मिलेगा जियो 5G : कंपनी ने साफ कर दिया है कि दूसरे नेटवर्क भी जियो 5G पावर्ड वाई फाई का इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन, कुछ लिमिटेड समय के लिए। वहीं, कंपनी ने बताया कि अगर वह जियो 5G पावर्ड वाई फाई की फुल सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें Jio का ग्राहक बनना होगा।

    [rule_21]