Category: Teghra News

  • गंगा स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत


    तेघरा (बेगूसराय) : तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली पंचायत के विसौआ सरकारी घाट पर आज सोमवार की अहले सुबह लगभग आठ बजे गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी होते ही गंगा घाट पर पहुंचे परिजनों के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ उमर पड़ी। मृत युवककी पहचान पिढ़ौली पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी विनोद साह का 17 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई ।

    मृतक अजय कुमार आज सुबह अपने साथियों के साथ घर से बिना बताए गंगा स्नान के लिए चला गया । उसके बाद गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण इसकी मृत्यु हो गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटना की सूचना तेघड़ा पुलिस को दी । तब तक रोते चिल्लाते परिजनों एवं शुभचिंतकों ने युवक के शव को घर पर लाया।

    तब तक तेघरा थाना पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर केपोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया।अजय दो भाई में छोटा था जो चार-पांच दिन पहले अपना इंटर में नामांकन तेयाय कॉलेज में करवाया था । पढ़ने में मेधावी था । साथ ही अपनी मां को कपड़े बेचने में मदद भी करता था ।

    इसकी मां गांव घर में कपड़ा घूम घूम कर बेचा करती थी । अजय का बड़ा भाई अमर कुमार उम्र 20 वर्ष वह भी बीए का छात्र है और तेयाय कॉलेज में पढ़ता है । इसकी एक सबसे छोटी बहन 15 वर्षीय अंजली कुमारी जो इस बार मैट्रिक का एग्जाम देगी । मृतक अजय के पिता विनोद साह दो भाई में सबसे बड़े हैं ।

    विनोद साह इलाहाबाद में रहकर बोरा सिलाई का कार्य करते हैं । अभी इलाहाबाद में ही हैं । घटना की जानकारी मिलने पर बोले मेरे आने के बाद ही इसका दाह संस्कार होगा । विनोद साह का छोटा भाई मनोज साह वह भी कलकत्ता में रहकर मजदूरी करता है । इस अचानक घटित घटना को लेकर गांव में शोक छाई हुई है।

    [rule_21]

  • अंतिम दिन बरौनी मुख्य पार्षद पद की अभ्यर्थी सुधा भारती सहित चार वार्ड पार्षद पद की अभ्यार्थी वही तेघरा से मात्र एक की हुई नाम वापसी


    तेघड़ा ( बेगूसराय) प्रखंड कार्यालय तेघड़ा में नगर परिषद बरौनी एवं नगर परिषद तेघड़ा के चुनाव से संबंधित प्रक्रिया के तहत 10 सितंबर से 19 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलाई गई । वही 20 सितंबर से 21 सितंबर के बीच नामांकन पत्रों की जांच व संबीक्षा के उपरांत 22 सितंबर गुरुवार से नाम वापसी की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जो 24 सितंबर शनिवार को विधिवत संपन्न हो गया।

    नाम वापसी के प्रथम दिन बरौनी नगर परिषद क्षेत्र से उप मुख्य पार्षद के पद की प्रत्याशी अलीमा खातून ने अपना नामांकन वापस लिया था। वही दूसरे दिन तेघरा नगर परिषद से मुख्य पार्षद के पद से राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव की माता जलेश्वरी ने अपना नाम वापस लिया।

    वही बरौनी नगर परिषद वार्ड संख्या 26 से विमला देवी कि नाम वापसी हुई थी।वही शनिवार को नाम वापसी के अंतिम दिन बरौनी नगर परिषद के मुख पार्षद पद की अभ्यार्थी सुधा भारती एवं वार्ड संख्या 10 से वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी जाहिद हुसैन, वार्ड संख्या 4 से जोहरा खातून एवं वार्ड संख्या 7 से प्रतिमा देवी, वही तेघरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 से अभ्यार्थी रीना देवी ने अपना नामांकन वापसी का पर्चा निर्वाचि पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं सहायक निर्वाचि पदाधिकारी सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी अभिनाश कुणाल एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी ओनम कुमारी के समक्ष दाखिल करके विधिवत अपना नाम वापस लिया।

    नाम वापसी के बाद बरौनी नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर 13 अभ्यर्थी एवं उप मुख्य पार्षद पद के 8 अभ्यर्थी तथा कुल 31 वार्ड में वार्ड पार्षद के पद पर 203 अभ्यर्थी। वही तेघड़ा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर 7 अभ्यर्थी ,उप मुख्य पार्षद पद पर 6 अभ्यर्थी, एवं कुल 28 वार्डो में वार्ड पार्षद पद के लिए 102 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में होंगे।निर्वाचि पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उक्त सभी अभ्यार्थियों की अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन 25 सितंबर रविवार को किया जाएगा सूची प्रकाशन के बाद अभ्यार्थियों का प्रतीक चिन्ह भी जारी कर दिया जाएगा साथ ही। अभ्यार्थियों का परिचय पत्र बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

    [rule_21]

  • दूसरे दिन तेघरा मुख पार्षद पद की अभ्यार्थी जालेश्वरी देवी की हुई नाम वापसी


    तेघड़ा ( बेगूसराय) प्रखंड कार्यालय तेघड़ा में नगर परिषद बरौनी एवं नगर परिषद तेघड़ा के चुनाव से संबंधित प्रक्रिया के तहत 10 सितंबर से 19 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलाई गई। वही 20 सितंबर से 21 सितंबर के बीच नामांकन पत्रों की जांच व संबीक्षा के उपरांत 22 सितंबर गुरुवार से नाम वापसी की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जो 24 सितंबर शनिवार को संपन्न होगा।

    नाम वापसी के प्रथम दिन बरौनी नगर परिषद क्षेत्र से उप मुख्य पार्षद के पद की प्रत्याशी अलीमा खातून ने बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के निबंधक पदाधिकारी सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल के समक्ष अपना नाम वापसी का पर्चा दाखिल कर विधिवत अपना नाम वापस ली थी। वही दूसरे दिन तेघरा नगर परिषद से मुख्य पार्षद के पद से राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव की माता जालेश्वरी ने अपना नामांकन वापसी का पर्चा निर्वाचि पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के समक्ष दाखिल करके विधिवत अपना नाम वापस लिया।

    वही बरौनी नगर परिषद के वार्ड संख्या 26 से पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पंकज राय की माता विमला देवी ने भी अपना नामांकन वापस लिया। बताया गया है कि जालेश्वरी देवी अपनी बहू अझली देवी के समर्थन में नामांकन वापस लिया वही विमला देवी ने अपनी बहू रंजना देवी के समर्थन में नामांकन वापस ली। निर्वाचि पदाधिकारी सह निबंधक पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अविनाश कुणाल ने बताया कि दूसरे दिन के नाम वापसी की प्रक्रिया के तहत बिना किसी वजह अपनी स्वेच्छा से दोनों अभ्यार्थी ने अपना नाम वापस ली। इसके साथ ही दूसरे दिन नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई।

    [rule_21]

  • प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रभार ग्रहण के उपरांत कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की


    तेघड़ा (बेगूसराय) तेघड़ा प्रखंड में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के रूप में राजीव रंजन श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपना प्रभार ग्रहण किया। प्रभार लेने के बाद सर्वप्रथम उन्होंने पंचायत के सभी कर्मियों के साथ एक बैठक रखकर पंचायत में चल रहे सभी योजनाओं की समीक्षा किया साथ ही योजनाओं से संबंधित दिशा।

    निर्देश दीया उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के स्तर से चल रहे सभी योजनाओं को जल्द पूर्ण करने की दिशा में गति लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पंचायत में चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कर्मी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य को अंजाम दें। उन्होंने सभी कर्मियों को बेहतर कार्य करने को लेकर निर्देशित किया।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नरेश पासवान ने किया।

    मौके पर पंचायत सचिव सुधीर कुमार सिंह, बैघनाथ मोची, किशोरी प्रसाद ,कालेश्वर रजक, श्रुति नारायण राय ,प्रखंड कार्यपालक सहायक अंजनी कुमारी, पंचायत कार्यपालक सहायक पंकज कुमार ,विक्की कुमार, प्रीति कुमारी, अमृती कुमारी, अमित कुमार, संतोष कुमार, सोनू कुमार ,सौरभ कुमार ,जितेंद्र कुमार, तकनीकी सहायक अमरजीत कुमार ,दीपक कुमार लेखापाल ,अविनाश राज, शनीश कुमार सुप्रिया राज उपस्थित थे।

    [rule_21]

  • राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शोकहारा में कार्यक्रम का आयोजन


    तेघरा (बेगूसराय) बाल विकास परियोजना के तहत 1 सितंबर से 3 सितंबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गुरुवार को शोकहारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 153 परराष्ट्रीय पोषण माह के तरह कार्यक्रम आयोजित किए गए जिस कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र की सेविका और विभिन्न पोषक क्षेत्रों से महिला लाभार्थियों ने भाग लिया।

    इस दौरान सेविकाओं द्वारा बनाई गई रंगोली एवं की गई कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सीडीपीओ ने सभी कोशुभकामना दी राष्ट्रीय पोषण माह के उद्देश्य के प्रति सभी को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश कुपोषण मुक्त हो इसी उद्देश्य से पोषण माह मनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रखंड में गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी आई है जिसे दर्शाता है कि क्षेत्र में अच्छा कार्य हुआ है। लेकिन अभी भी काफी कार्य किया जाना बाकी है।

    कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना कन्यादान योजना सहित कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। एलेक्स आशा लता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं समेकित बाल विकास परियोजना के तहत जागरूकता अभियान चलाकर क्षेत्र के गरीब गुरवे परिवार को पोषण युक्त दवा एवं खाना सामग्री उपलब्ध की उपलब्धता से कुपोषण पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

    मौके पर एनएम रीता कुमारी, एमटीएम शिक्षण संस्थान के बृज बिहारी, उमाशंकर मिश्र, आंगनबाड़ी सेविका मीना कुमारी, खुशबू कुमारी, आशा देवी रीना देवी, आशा मीनू कुमारी, शबनम मधुकर बेबी देवी के अलावे अन्य सेविका एवं आशा कर्मी शामिल हुए।

    [rule_21]

  • प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों ने किया रोड जाम


    तेघरा (बेगूसराय) तेघरा प्रखंड अंतर्गत फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत शोकहारा एक वार्ड-छह दीनदयाल रोड निवासी करीब 26 वर्षीय मो कुद्दुस उर्फ खानु बुधवार से अपने घर शोकहारा से गायब है। जिसका गुरुवार तक आता पता नहीं चल पाया है। गुरुवार को गायब मो कुद्दुस की बरामदगी व इस सम्बंध में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर कुद्दुस के परिजनों ने अजित पत्रकार रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

    सड़क जाम की सूचना पाकर फुलवड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे पीड़ित परिवार को समझा बुझाकर सड़क जाम को तोड़वाया व प्राथमिकी दर्ज करने से सम्बन्ध आवेदन भी लिया गया। गायब युवक कुद्दुस की मां असमा खातुन ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि बुधवार को निपनियां के एक युवक उनके पुत्र मो कुद्दुस को उनके घर से अपने साथ ले गया। जो अबतक लौट के नहीं आया है।

    जब पुलिस से शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया तो घटना स्थल दूसरे थाना क्षेत्र का बताकर प्राथमिकी दर्ज नहीं कि गई। वहीं फुलवड़िया थाना पुलिस ने कहा कि जिस क्षेत्र में घटना घटी है वह क्षेत्र दूसरे थाना में पड़ता है। हालांकि पुलिस ने आवेदन ले लिया है। वहीं जिस युवक को नामजद किया गया है पुलिस उसे बुधवार को ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आवेदन में कहा गया है कि मो कुद्दुस के साथ एक स्थानीय युवक को भी साथ मे ले जाया गया था। जो किसी तरह जान बचाकर भाग कर अपने घर पहुंच गया है।

    गायब हुए मो कुद्दुस की सही मायने में हत्या कर दी गई है की नहीं और इस घटना क्रम में किन लोगों की संलिप्ता है या उसके साथ कोई और घटना घटित हो गई है ये सब तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल मो कुद्दुस के घर मे कोहराम मचा हुआ है। पूरा परिवार सदमे में है रातों की नींद व दिन का चैन खो गया है। वहीं उसकी पत्नी और मां का बुरा हाल है। वहीं फुलवड़िया थानाध्य्क्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल व गायब युवक की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है।

    [rule_21]

  • स्कूटनी की प्रक्रिया खत्म होते ही चुनावी हलचल शुरू


    तेघरा (बेगूसराय) बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के लिए तेघरा प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को दाखिल नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा संपन्न हुई जिसमें सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। अब मुख्य पार्षद के लिए कुल 14 अभ्यर्थी नीतीश कुमार, मो शाहनवाज अंसारी, मो रेयाज अख्तर, संजीव कुमार, प्रशांत कुमार, संजीव कुमार भारती, संजय कुमार, राज कुमार सिंह, सुंदर लाल शर्मा,चन्द्रा शेखर आजाद,सुधा भारती, किरण देवी, मो मंजूर आलम और लवली कुमारी एवं उप मुख्य पार्षद के लिए कुल नो अभ्यर्थी है मो अनवर,अर्जुन महतो,शहाना खातून,मो रब्बान,अलीमा खातुन, रामलखन राम,नेहा कुमारी, रौशन खातुन,संजीत महतो रह गए हैं ।

    वही वार्ड पार्षद पद हेतु वार्ड नं एक से संजीत कुमार, देवकी देवी, अरविंद कुमार, भिखारी महतो,अमित कुमार, मिन्टू कुमार, दीपक कुमार, मनोज महतो, श्यामा देवी ,करण कुमार और उमा देवी,, वार्ड नं दो से संगीता कुमारी, उर्मिला देवी, सीमा कुमारी, धर्मेंद्र राय, अशोक मेहता,गरीब राय, अशोक कुमार चौधरी, ब्रजेश कुमार, किरण कुमारी देवी और अमित कुमार महतो, वार्ड नं तीन से रतन माला देवी,खुशबू कुमारी, राज कुमारी देवी,रचना कुमारी और रमा देवी, वार्ड नं चार से अब्दुल समद,मो कलाम,मो फिरोज आलम,अमित कुमार, मो मुतर्जा आलम,मो सलमान, मो फहीम,मो आफताब,मो खुर्शीद आलम,मो आजाद,प्रभु कुमार, मो सज्जाद और जोहरा खातुन, वार्ड नं पांच से मुश्तरी खातुन,गुड़िता कुमारी, चाँदनी खातुन,ललिता देवी, सोनम कुमारी, अस्मिता देवी और रेखा देवी, वार्ड नं छह से स्नेहा सिन्हा, निशा कुमारी, उषा देवी, बिमला देवी, बासो देवी और अनिता रॉय,

    वार्ड नं सात से ममता देवी, शीला देवी, शहाना परवीन, हसमुल खातुन,रोखसाना खातुन,कंचन देवी,सुनीता देवी, प्रतिमा देवी,अहिल्या देवी,देवसुन्दरी देवी और शमा प्रवीण, वार्ड नं आठ से मन्जु राम,नसरीन बनो,अंजली राय, सीता देवी और गुड़िया कुमारी, वार्ड नं नो से अस्मिता देवी,मुन्नी देवी, आरती देवी, साक्षी कुमारी और सबीला खातुन, वार्ड नं दस से मो आजाद,मो फैजुर रहमान,मो मुसरफ,राम अशीष शर्मा, मो जाहिद हुसैन, पंकज कुमार और मो आजाद, वार्ड 11 से मणिकान्त कुमार, मनोज कुमार दास,राजेश गुप्ता, राजेश मेहता,सूरज कुमार, शिवशंकर पोद्दार, शिव कुमार दास और अर्जुन पोद्दार,

    वार्ड नं 12 से प्रीति कुमारी, रेनू देवी, सरिता देवी, बेबी रानी,तारा देवी,रिंकी देवी और द्रोपदी कुमारी, वार्ड नं 13 से विक्रम नारायण, प्रेम नाथ ठाकुर,विपिन राय, कृष्णा कुमार, ध्रुव कुमार, राजेश यादव, मुकेश कुवर और शंकर शर्मा, वार्ड नं 14 से भोला राम,प्रमोद राम,चन्दन कुमार, सुरमित कुमार, मो फारूक,मोकिस्मत अली और मो चांद, वार्ड नं 15 से शीला देवी,पारवती देवी, काजल कुमारी, मिनु मिश्र, श्यामा कुमारी, रविता ठाकुर और निशा देवी, वार्ड नं 16 से कविता कुमारी, रुई खातुन, डोली कुमारी, रिंकू देवी और दुर्गा देवी, वार्ड नं 17 से भारत भूषण रवि,रामचंद्र दास, नागमणि पासवान, सीता देवी, बेचन दास और रूपा देवी, वार्ड नं 18 से सुनीता देवी, मीरा देवी, नैना देवी, सुनीता देवी, भारती मिश्रा और राम कुमारी देवी,

    वार्ड नं 19 से विभा देवी और रवीना खातुन, वार्ड नं 20 से मो परवेज आलम,अहमद हुसैन, काली चरण राम,मो कुदुस और मो अब्बास, वार्ड नं 21 से रंजना, पुनम देवी,नीलू देवी,सिंकू देवी, वार्ड नं 22 से अजीत कुमार, मनोज शर्मा, राकेश कुमार, आशा देवी और कुन्दन कुमार सिंह, वार्ड नं 23 से किरण देवी,मोना कुमारी, अंजुम आरा,पिंटु देवी, नाहिद सुल्ताना,माला देवी, रेखा देवी और जेब खातुन, वार्ड नं 24 से पिंकी देवी, कुमार गौतम, अमित कुमार, रनजीत कुमार, चंद्रप्रकाश झा,गोपाल कुमार, जटाशंकर झा,रमेश प्रसाद सिंह और रेखा देवी, वार्ड नं 25 से जमाल असगरी, शाहीन परवीन, यासमीन खातुन,मुसर्रत खातुन और स्वाती कुमारी, वार्ड नं 26 से रंजना देवी,विमला देवी, बुलबुल देवी और मीरा देवी,

    वार्ड नं 27 से मनीष कुमार और आलोक कुमार, वार्ड नं 28 से बिट्टू चौधरी, आनंद कुमार, शोभा देवी, सरिता कुमारी, जवाहर दास और कुन्दन कुमार पोद्दार, वार्ड नं 29 से इबरार आलम,कलिम उददीन, सोनु कुमार,नवीन कुमार गुप्ता, खुशबू गुड़िया और तलअत अहमद, वार्ड नं 30 से अहद हुसैन, सद्दाम हुसैन, मुन्नी देवी, मो सद्दाम अंसारी, मो जावेद आलम,सिया देवी और अशोक ठाकुर, वार्ड नं 31 से मो तनवीर आलम,मो दिलशाद, ऐनुल हसन,अहसान खान,संजीव कुमार, रामलीला देवी,शमशेर आलम,शंकर चौधरी, फखरे आलम, प्रेमलता देवी और मो साजिद मोबिन है ।

    [rule_21]

  • पंचायत गौरा दो में हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान का शुभारंभ


    तेघड़ा (बेगूसराय) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान का शुभारंभ तेघड़ा प्रखंड के गौरा दो पंचायत के पंचायत भवन में किया गया। पंचायत के मुखिया पंकज पासवान, प्रखंड बार रूम स्वच्छाग्राही रामप्रवेश ठाकुर एवं पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से इस अभियान की शुरुआत की ।

    इस अभियान के तहत गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जन जागरूकता से संबंधित गतिविधियां चलाई जाएगी। पंचायत के मुखिया पंकज पासवान ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के संचालन के लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना चलाई जा रही है।

    बार रूम स्वच्छाग्राही रामप्रवेश ने बताया कि इस अभियान के तहत गांव मोहल्लों में जमा ठोस एवं तरल कचरा का उठाव कराया जाएगा इसके लिए श्रमदान के तहत लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश भी दिया जाएगा। साथ ही गांव में चौपाललगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व और स्वच्छता को अपनाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के बारे में प्रेरित किया जाएगा। तथा प्रमुख चिन्हित स्थानों की सफाई भी कराई जाएगी।

    मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलाने के उपरांत रैली का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्व उप मुखिया गिरीश राय, वर्तमान उप मुखिया सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया

    [rule_21]

  • आंगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया


    तेघरा ( बेगूसराय) प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्रों पर ,1सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों को मां के दूध के साथ ऊपरी आहार की प्राथमिकता कोको बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण की जानकारी के साथ अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना तेघड़ा अंतर्गत बरौनी एक पंचायत के शांति हिंद आजाद पुस्तकालय के समक्ष आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 77 पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    जिसमें पंचायत के सभी सेविकाओं की उपस्थिति में 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों को खीर खिला कर उनका अन्नप्रासन कराया दिवस मनाया गया। अन्नप्रासन के साथ ही बच्चों के संपूर्ण देखभाल सम्बन्धी जानकारी क्षेत्र की महिलाओं को दी गई। महिलाओं को बच्चे के पोषण के लिए जरूरी आहार के बारे में भी जानकारी दी गई।

    उन्होने बताया दया कि घर में सूजी, गेहूं का आटा, चावल, रागा और बाजरा के साथ पानी या दूध को मिलाकर दलिया बना कर बच्चों को खिलाने से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है। आहार में चीनी या गुड़ भी दिया जा सकता है। मौके पर आंगनवाड़ी सेविका सुलेखा देवी , नीतू देवी, पूनम देवी , सिंटू कुमारी , रेखा गुप्ता , आशा रेखा देवी के अलावे क्षेत्र के दर्जनों महिलाएं शामिल हुई।

    [rule_21]

  • तेघड़ा नगर परिषद से मुख्य पार्षद पद के लिए रेहाना खातून गाजे बाजे के साथ कराया अपना नामांकन


    तेघड़ा बेगूसराय तेघड़ा प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को तेघड़ा नगर परिषद से मुख्य पार्षद पद के लिए राजद जिला महासचिव मकबूल आलम ने अपनी भाभी का नामांकन दाखिल कराया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह वीडियो संदीप कुमार पांडे ने बताया कि तेघड़ा नगर परिषद की मुख्य पार्षद पद के लिए रेहाना खातून ने नामजदगी पर्चा दाखिल किया है।

    वीडियो संदीप कुमार पांडे ने बताया कि आज नामांकन का अंतिम दिन था, नामांकन की प्रक्रिया अब खत्म हुई और कल से स्कूटनी की जाएगी। रेहाना खातून और मकबूल आलम अपने सैकड़ों समर्थक के साथ अपने निवास स्थान से निकले समर्थकों ने पूरी जोश और उत्साह के साथ गगनभेदी नारा लगा रहे थे रेहाना खातून के काफिले में नौजवान और महिलाओं के साथ साथ बुजुर्गों का भी काफी उत्साह देखने को मिला। नामांकन के उपरांत अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए रेहाना खातून ने कहा कि मैं और मेरा परिवार हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहती हूं।

    मुझे आपका आशीर्वाद प्राप्त होगा तो पूरे नगर परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी। यह मेरा वादा है। वहीं राजद जिला महासचिव मकबूल आलम ने कहा कि जनता की सेवा करना ही मेरा मकसद रहा है पिछले कई वर्षों से लगातार क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूं अगर इस बार जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो मैं तेघड़ा नगर परिषद के बचे हुए काम को बेहतर तरीके से करूंगा।

    रेहाना खातून के नामांकन में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद गालिब साहिन, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ गुड्डू, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य जनार्दन यादव, मोहम्मद सोहराब ,मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद इकबाल, यासमीन परवीन,सहाना परवीन, मोहम्मद मोनीब अख्तर,मोहम्मद राजू, रंजीत यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

    [rule_21]