Category: tej pratap yadav

  • नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं, तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन के साथ जाते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. जदयू नेताओं का कहना है कि आने वाले समय में नालंदा का बेटा और बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. अब बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी कह दिया कि नीतीश कुमार लाल किले पर तिरंगा फहराएं यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं.

    लालू यादव के बड़े बेटे व वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. भतीजा होने के कारण हमारा फर्ज बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं. देश की आन-बान-शान लाल किले पर नीतीश कुमार तिरंगा फहराएं इसके लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार है. सबलोग साथ में हैं. नीतीश कुमार चाचा हैं और हम उनके भतीजा हैं. हमारा दायित्व बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं.

    इससे पहले जदयू नेता व मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पीएम उम्मीदवार के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सभी पार्टियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा और बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि किस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता की इच्छा नहीं होती है कि उनका नेता प्रधानमंत्री बने और देश की सेवा करे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सबसे बेहतर प्रधानमंत्री उम्मीदवार हो सकते हैं.

    बता दें कि नीतीश कुमार 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने इसको लेकर जोर आजमाइश की जा रही है. जेडीयू के नेता पहले से ही तैयारी में जुटे हुए हैं. इसमें अब आरजेडी के नेता भी शामिल हो गए हैं. नीतीश कुमार ने जब से महागठबंधन सरकार में सीएम पद की शपथ ली है. जेडीयू से लेकर आरजेडी उन्हें पीएम मैटेरियल बता रही है. खुद नीतीश तो इन सवालों से पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन बिना आग के धुआं तो नहीं ही उठता है. नीतीश ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार बनने के लिए पूरी तैयारी भी शुरू कर दी है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार पीएम पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव है.

    The post नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं, तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी ने तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठाया सवाल तो RJD ने कई BJP नेताओं की तस्वीर जारी कर दिया मुंहतोड़ जवाब

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में आरजेडी और बीजेपी में फोटो वार शुरू हो गया है. दरअसल सरकारी बैठक में तेजप्रताप यादव के साथ उनके बहनोई और तेजस्वी यादव के साथ उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने कहा कि नीतीश सरकार को अब पति-पत्नी और बेटे-बेटी ही नहीं बल्कि दामाद भी चला रहे हैं. इसके बाद अब आरजेडी ने भी कई नेताओं की तस्वीरें जारी कर बीजेपी पर पलटवार किया है. आरजेडी ने एक बाद एक कई तस्वीरें जारी की है और बीजेपी पर सवाल उठाया है.

    आरजेडी की ओर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की एक तस्वीर जारी की गई है. जिसमें उनके पीछे उनके बेटे शाश्वत चौबे खड़े हैं. आरजेडी ने इस तस्वीर के जरिए सवाल किया है कि सरकारी कार्यक्रम में अश्विनी चौबे के बेटे क्या कर रहे हैं. हालांकि आरजेडी ने जो जवाबी तस्वीर जारी की है उसमें अश्विनी चौबे किसी पब्लिक कार्यक्रम में शामिल हैं और उनके पीछे उनके बेटे खड़े हैं. तस्वीर में पीछे लिखा है इंटरएक्टिव शेशन विद अश्विनी कुमार चौबे. इतना ही नहीं आरजेडी ने पूर्व मंत्री नितिन नवीन का भी तस्वीर शेयर किया है. जिसमें नितिन नवीन की पत्नी उन्हें बुके दे रही है. इस दौरान उनके कुछ रिश्तेदार भी मौजूद है. आरजेडी ने यह दावा किया है. हालांकि दोनों तस्वीर किसी विभागीय मीटिंग की नहीं है.

    अश्विनी चौबे और नितिन नवीन के अलावे आरजेडी ने एक और तस्वीर जारी की है जिसमें परिहार की बीजेपी विधायक गायत्री देवी के पति उनके साथ बैठे हुए हैं. सीतामढ़ी समाहरणालय की इस तस्वीर के बारे में आरजेडी ने सवाल किया है परिहार के बीजेपी विधायक गायत्री देवी के सजायाफ्ता पति किस हैसियत सरकारी मीटिंग में डीएम के साथ बैठे हैं. इस तस्वीर के जरिए आरजेडी प्रवक्ता ने सुशील मोदी पर हमला बोला है और कहा है कि बीजेपी में तिरष्कृत होकर निर्वासित जीवन व्यतीत करने वाले सुशील मोदी जी अभी मेन्टल डायरिया के शिकार हो चुके हैं. इसलिए महागठबंधन की सरकार बनते हीं उलूल -जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं.

    बता दें कि गुरुवार को पटना में बिहार राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की बैठक हुई थी. इसमें विभागीय मंत्री तेज प्रताप यादव के बगल में उनके जीजा शैलेश कुमार भी बैठे दिखे थे. शैलेश लालू प्रसाद की बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के पति हैं. वहीं तेजस्वी यादव के साथ सरकारी बैठक में उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर को लेकर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. पूर्व डिप्टी सीएम रहे और बीजेपी विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने सरेंडर कर दिया है. अब सरकार पर लालू परिवार का कब्जा है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चाहिए कि क्या सरकारी बठकों में बहनोई दामाद को प्रवेश की अनुमति दे दी गई है.

    The post बीजेपी ने तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठाया सवाल तो RJD ने कई BJP नेताओं की तस्वीर जारी कर दिया मुंहतोड़ जवाब appeared first on Live Cities.

  • नीतीश चाचा के लिए तेज प्रताप का छलका दर्द, कहा-BJP ने किया तंग तो बड़े भाई लालू यादव ने थाम लिया हाथ

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. सरकार बनने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बीजेपी को ललकारा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने जिस तीर से रावण का वध किया था. वह तीर अब नीतीश कुमार के पास है और इस तीर से नीतीश कुमार कमल पर निशाना साधेंगे. वहीं तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने नीतीश कुमार को काफी अपमानित करने का काम किया है. इसलिए वह अपने बड़े भाई लालू यादव के पास आ गए हैं. अब बिहार में महागठबंधन की सरकार है.

    तेजप्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी वाले नीतीश चाचा को अपमानित करने का काम कर रहे थे, इसलिए अपमान सहने से अच्छा है या विष पिए या साथ आ जाए अपने भाई के पास. वहीं बीजेपी द्वारा नीतीश कुमार पर धोखेबाजी का आरोप लगाने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि सबसे धोखेबाज बीजेपी के लोग है, जो एक महिला का अपमान करते है और घर बुलडोजर से तुड़वाते है. उन्होंने कहा कि भगवान राम तीर हाथ में रखते हैं जो नीतीश जी का है कमल को कहां धारण करते हैं.

    जब मीडिया कर्मियों ने तेज प्रताप से मंत्री बनने और विभाग के बारे में पूछा तो उन्होंने इस सवाल को टालते हुए कहा कि यह सब बाद की बात है. समय आने पर सब पता चल जाएगा. भाजपा के नीतीश कुमार को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि वे लोग इसी तरह बोलते रहते हैं. उन्हें बोलने दीजिए. बीजेपी से बड़ी धोखेबाज पार्टी कोई नहीं है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने फिर से दोबारा अपने लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग की है. तेज प्रताप का कहना है कि उन्हें पहले वाला ही मंत्रालय सौंपा जाए. पिछली भी उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय ही मिला था.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    The post नीतीश चाचा के लिए तेज प्रताप का छलका दर्द, कहा-BJP ने किया तंग तो बड़े भाई लालू यादव ने थाम लिया हाथ appeared first on Live Cities.