Category: tejashwi yadav

  • पटना: आधी रात को अस्पतालों का हाल जानने निकले तेजस्वी यादव, हालात देख भड़के, आज बुलाई आपात बैठक

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार की आधी रात के वक्त मास्क और टोपी पहनकर पटना के सरकारी अस्पतालों का अचानक से निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री सह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने राजधानी के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल की व्यवस्था देखकर स्वास्थ्य मंत्री हैरान रह गए और कार्रवाई का भरोसा दिया. यहां उन्होंने व्यवस्था की खामियों को काफी करीब से देखा और अधिकारियों और डॉक्टरों की जमकर क्लास लगाई. सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद आज यानी बुधवार को डिप्टी सीएम व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्वी यादव ने व्यवस्था में सुधार को लेकर स्वास्थ्य के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

    दरअसल उपमुख्यमंत्री सह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार की आधी रात के वक्त पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल की व्यवस्था देखकर स्वास्थ्य मंत्री हैरान रह गए. निरीक्षण के बाद आज यानी बुधवार को तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में जिलाभर के अधिकारीयों को बुलाया गया है. आज तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करेंगे. तेजस्वी ने हॉस्पिटल में काफी गंदगी देखी, जिससे वे काफी नाराज हुए. इस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया. माना जा रहा है कि व्यवस्था में सुधार को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

    मरीजों ने तेजस्वी यादव के सामने काफी शिकायत रखी थी, जिससे तेजस्वी यादव काफी नाराज हुए और उन्होंने लोगों की शिकायतें भी नोट की. इसके बाद तेजस्वी ने खुद इस पर एक्शन लिया और वे सीधे अस्पताल पहुंच गए. वहां मरीजों और उनके परिजनों से स्वास्थ्य मंत्री को सबकुछ दिखाया और फरियाद की. जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया. दरअसल उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव बीती रात करीब 12 बजे पीएमसीएच पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्री को अचानक अस्पताल में देखकर वहां मौजूद डॉक्टर्स और कर्मचारियों में हड़कम मच गया. पीएमसीएच में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कई वार्डों का निरीक्षण किया, इस बीच जहां भी व्यवस्था में कमी दिखी वहां उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई. पीएमसीएच के बाद उन्होंने गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

    बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना में देर रात PMCH, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बताया कि दो अस्पतालों में मरीज नहीं थे लेकिन डॉक्टर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में हालात खराब हैं. वहां गरीब लोग इलाज कराने आते हैं और हमें देखना था कि वहां क्या दिक़्कतें हैं. वहां दवा, साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं थी और हर चीज में लापरवाही पाई गई, इस पर कार्रवाई होगी. पीएमसीएच बिहार का सबस बड़ा अस्पताल है, लेकिन डॉक्टर के नाम पर एक-दो जूनियर डॉक्टर दिखे. अस्पताल में स्वाथ्य मैनेजर की जगह नर्स उनकी ड्यूटी करती नज़र आ रही थीं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आने की सूचना मिलते ही पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट भी भागते-भागते पहुंचे. तेजस्वी यादव ने उनको देखते ही पूछा, यह क्या हालात है, कैसे काम चलेगा.

    The post पटना: आधी रात को अस्पतालों का हाल जानने निकले तेजस्वी यादव, हालात देख भड़के, आज बुलाई आपात बैठक appeared first on Live Cities.

  • पटना: डिप्‍टी CM तेजस्‍वी यादव रात 12 बजे पहुंच गए PMCH, व्यवस्था देख रह गए हैरान, बोले-होगी कार्रवाई

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार के उपमुख्‍यमंत्री और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्‍वी यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार रात उन्होंने अस्‍पतालों का जायजा लिया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पटना के तीन अस्‍पतालों का निरीक्षण किया. लेकिन बिहार के सबसे बड़े अस्‍पताल पीएमसीएच (PMCH) की व्‍यवस्‍था देखकर वे हैरान रह गए. डिप्टी सीएम को देखते ही मरीजों व उसके परिजनों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी. वहां न सीनियर डाक्‍टर थे, न कर्मी और दवाएं. इसपर तेजस्वी यादव ने काफी नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस मामले में एक्‍शन लिया जाएगा.

    The post पटना: डिप्‍टी CM तेजस्‍वी यादव रात 12 बजे पहुंच गए PMCH, व्यवस्था देख रह गए हैरान, बोले-होगी कार्रवाई appeared first on Live Cities.

  • RJD को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, लालू यादव ही रहेंगे या कोई और, तेजस्वी ने बता दिया

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी में सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो गई है. सितंबर से अक्टूबर के बीच आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना स्थित आरजेडी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को लेकर समीक्षा की और नेताओं से चुनाव की जानकारी ली. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने पद पर बने रहेंगे या नए चेहरे आएंगे. इसको लेकर अटकलें तेज है.

    सोमवार की शाम आरजेडी कार्यालय पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी का चुनाव हर जगह चल रहा है. जिला स्तर से प्रखंड लेबल तक संगठन का चुनाव चल रहा है. उसी का समीक्षा करने आए थे. कहां क्या स्थिति है सारी जानकरी ली. हालांकि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. ऐसे में अटकलें तेज है कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को एक बार जिम्मेवारी मिलेगी या किसी नए चेहरे को आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. हालांकि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में कमोवेश राजद बेहतर स्थिति में है.

    बता दें कि आरजेडी में सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो गई है. पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 21 सितंबर को होना है. वहीं 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. वर्तमान में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह हैं. पार्टी अगला प्रदेश अध्यक्ष उसे ही बनाएगी, जो राजद की सियासी रफ्तार को गति दे सके और संगठन को मजबूत कर सके.  तेजस्वी यादव और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में कमोवेश अपनी बेहतर स्थिति में है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो सकती है.

    The post RJD को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, लालू यादव ही रहेंगे या कोई और, तेजस्वी ने बता दिया appeared first on Live Cities.

  • KCR नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के सामने उठक बैठक कराकर चले गए, गिरिराज सिंह का CM पर बड़ा हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के बेगूसराय से सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेलंगाना सीएम केसीआर के बिहार दौरे को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केसीआर बिहार आकर नीतीश कुमार को भरी सभा में हमारे मुख्यमंत्री का चीर हरण करके चला गया, उठक बैठक कर चले गए. यह बदनामी बिहार की आवाम की हुई है यह मुख्यमंत्री की बदनामी नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि यह दृश्य किसी से छुपा हुआ नहीं है. मुझे लग रहा था कि शायद केसीआर नीतीश बाबू की नाम की घोषणा करेंगे.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब भाजपा से अलग होकर प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के लिए नीतीश बाबू गए तो पहला नाम डंका पीटा कि केसीआर का फोन आया. लगा कि यह केसीआर का फोन नहीं है बल्कि यूनाइटेड नेशन का फोन आ गया. कौन प्रधानमंत्री का उम्मीदवार है यह पता चल गया केसीआर वह भी उम्मीदवार हैं, नीतीश बाबू भी उम्मीदवार हैं कोई किसी का समर्थक नहीं है ना कोई प्रस्तावक है. सभी उम्मीदवार ही हैं, लेकिन बंद कमरे में जो बात हुई यह जो मुझे विश्वस्त सूत्रों से पता चला है वह डराने वाला हुआ है.

    गिरिराज सिंह ने कहा कि तुष्टीकरण नीतियों पर चर्चा हुई है जो केसीआर वहां सर तन से अलग करवाने का आंदोलन चला रहे हैं. उसी तरह नीतीश बाबू के राज में भी जब हम शासन में थे तब भी हम ने विरोध किया था पीएफआई का बिहार एक स्लीपर सेल बन रहा है. कमरे में जो घोषित हुआ है वह हुआ है सर तन से जुदा करने का अभियान चलाया हूं आप इस्लामिक कानून लगा रहे हैं. बिहार में देश में यह आंदोलन चलेगा और हिंदू मुक्त भारत अभियान चलाएंगे जो भारत को कबूल नहीं है.

    पटना में नीतीश कुमार के समर्थन में लगाए गए पोस्टर के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह कौन जुमला कौन सा आश्वासन मैं पहले भी कहा था और आज भी चुनौती के साथ कर रहा हूं मुख्यमंत्री जी आपके पेट में और लालू प्रसाद के पूरे परिवार के पेट में दर्द हो रहा है. नीतीश कुमार और लालू यादव ओवैसी की राजनीति करते हैं जबकि नरेंद्र मोदी गरीबों की बात करते हैं आप पोस्टर लगाएं लेकिन किसी राजनीतिक दल के गठबंधन से किसी को वोट नहीं मिलता है. वोट जनता के पास में है. जनता जिसको आशीर्वाद देती है वही भारत का प्रधानमंत्री बनेगा. 13 में भी तो नीतीश कुमार अलग हुए थे.

    गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू आज तक सीएम मटेरियल नहीं बन पाए जो 2000 में भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया लेकिन हम प्रधानमंत्री इनको नहीं बना सकते हैं और यह अंतिम मुख्यमंत्री हैं आगे वह मुख्यमंत्री भी नहीं बनेंगे. इतने साल राज्य करने के बाद एक बार भी अकेले दम पर सरकार नहीं बना पाए. पूरे देश के इतिहास में कोई मुख्यमंत्री ऐसा नहीं होगा जो इतने दिन तक मुख्यमंत्री रहने के बाद अपनी सरकार नहीं बनाई होगी. जो मुख्यमंत्री का मटेरियल नहीं बन पाया तो पीएम मैटेरियल क्या होगा, पीएम किसी कार्यालय में प्रोजेक्ट होता है. पोस्टर पर प्रोजेक्ट होता है आज नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए जीता है मरता है पूरी दुनिया में उसने दिखा दिया है.

    वहीं गिरिराज सिंह ने यूपी में मदरसों के सर्वे के सवाल पर कहा कि मदरसा का सर्वे उत्तर प्रदेश में योगी जी करा रहे हैं मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. उनके मंत्री ने कहा है कि गरीब मुसलमान को अच्छी शिक्षा मिले विज्ञान युक्त शिक्षा मिले हम सर्वे करेंगे. पेट में दर्द हो रहा है जो तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. कट्टरपंथी राजनीति करते हैं उनको पेट में दर्द हो मैं तो कहता हूं बिहार में भी बिहार नेपाल से जुड़ा हुआ है सीमा है बिहार बांग्लादेश से सीमा सटा हुआ है. इसलिए यहां भी हार मदरसे का हर मस्जिदों का सर्वे होना चाहिए. यह कौन रजिस्टर्ड है कौन अन रजिस्टर्ड है कौन इसमें रोहिंग्या है. कौन बाहरी है घुसपैठिए है. आज राज्य और देश के लिए जरूरी है. बिहार सरकार को यह काम करना चाहिए .यह सरकार नहीं करती है इसका मतलब है तुष्टिकरण की राजनीति और चला है.

    The post KCR नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के सामने उठक बैठक कराकर चले गए, गिरिराज सिंह का CM पर बड़ा हमला appeared first on Live Cities.

  • पटना में कबड्डी चैंपियनशिप का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, तेजस्वी यादव बोले-मै खुद खिलाड़ी हूं, मौका नहीं छोड़ता

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज से 48वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता-2022 का आगाज हो गया है. इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में इसका आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावे समारोह में खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मंत्री आलोक मेहता भी मौजूद रहे. 48वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 1 सितंबर से लेकर 4 सितंबर तक होगा.

    कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि चैंपियनशिप के आयोजन से काफी खुशी है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने से फायदा हुआ है. सीएम ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से भी काफी लाभ होगा. खिलाड़ियों के लिए नौकरी का भी प्रबंध है. उन्होंने कहा कि अब तक 235 खिलाड़ियों को नौकरी मिली है. सीएम ने कहा कि गरीबी के बावजूद भी हमारे खिलाड़ी मेहनत आगे बढ़ रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार ने मोदी सरकार निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र से जो मदद मिलनी चाहिए, वो नहीं मिल रही है.

    इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में प्रतियोगिता होती रहे, मुझे अच्छा लगता है. अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी ऊंचा नाम कमाते हैं. उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता रहेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मै खुद खिलाड़ी हूं. इस तरह के कार्यक्रम में जाने का मौका नहीं छोड़ता हूं. बिहार का खिलाड़ी बिहार से बाहर जाकर खेले मेरी ये इच्छा है. राज्य सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सहायता करने का भी काम सरकार कर रही है. आज के समय में अच्छा खेलने वाले ऊंचा नाम कमाते हैं. जो खिलाड़ी खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें बिहार सरकार खेल किट देगी.

    The post पटना में कबड्डी चैंपियनशिप का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, तेजस्वी यादव बोले-मै खुद खिलाड़ी हूं, मौका नहीं छोड़ता appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश और तेलंगाना सीएम के सामने ही तेजस्वी ने कह दिया, जहर को मिटाने के लिए एकसाथ काम करना होगा

    लाइव सिटीज पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भाग लेने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को पटना पहुंचे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्यों से ही देश बनता है. हम लोग अपने-अपने राज्यों को मजबूत करेंगे. विकास करेंगे, ताकि देश मजबूत होगा. वहीं उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि जहर को मिटाने के लिए एकसाथ काम करना होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि समाज में अमन चैन रहने पर ही विकास संभव है.

    बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि राज्यों से ही देश बनता है. हम लोग अपने-अपने राज्यों को मजबूत करेंगे. विकास करेंगे, ताकि देश मजबूत हो. बिहार गरीब, पिछड़ा राज्य है. केंद्र से कोई मदद नहीं मिल रही है. खुद से बिहार के लिए राज्य सरकार जो कर सकती है करेगी. गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों के परिजनों व आग लगने से तेलंगाना में मारे गए बिहार के प्रवासी मजदूरों के परिजनों को यहां आकर मुआवजा देने के लिए के चंद्रशेखर राव का धन्यवाद. राज्यों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों की वजह से ही देश सुरक्षित है. समाज में अमन चैन रहने पर ही विकास संभव है. उन्होंने कहा कि जहर को मिटाने के लिए एकसाथ काम करना होगा.

    इससे पहले नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा मांगते रहे, लेकिन केंद्र ने नहीं दिया. मिला होता तो बिहार बहुत आगे होता. सीएम नीतीश ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आपने काफी काम किया जबकि कुछ लोग आपके कामकाज पर सवाल उठा रहे. जो लोग सवाल उठा रहे वह लोग खुद कोई काम नहीं करते. सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में सिर्फ प्रचार हो रहा है काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिनको काम नहीं करना होता है वो सिर्फ प्रचार ही करते रहते हैं.

    बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को पटना पहुंचे. केसीआर के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान केसीआर ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. बिहार की धरती को नमन. काफी संख्या में बिहार के मजदूर तेलंगाना में रहते हैं. सबको अपना मानता हूं. हर संभव मदद करता हूं. 12 मजदूर बिहार के वहां मरे थे. उसका दुख है. आज सहायता राशि दी है.

    The post CM नीतीश और तेलंगाना सीएम के सामने ही तेजस्वी ने कह दिया, जहर को मिटाने के लिए एकसाथ काम करना होगा appeared first on Live Cities.

  • विपक्ष पर ही CBI रेड क्यों?, BJP के MP और हजार से अधिक विधायकों पर आज तक कोई रेड क्यों नहीं: तेजस्वी यादव

    लाइव सिटीज पटना: सीबीआई रेड को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार जांच एजेंसियां का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने जांच एजेंसियों और केंद्र सरकार से पूछा है कि सीबीआई की रेड विपक्ष पर ही क्यों बीजेपी के नेताओं पर आज तक कोई रेड क्यों नहीं हुई. तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जांच एजेंसियां केवल व केवल विपक्ष शासित राज्य और वहां के नेताओं पर छापे मारकर अपने राजनीतिक मालिकों को प्रसन्न करने की कोशिश करती है. बीते दिनों आरजेडी नेताओं के यहां हुई रेड को लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार और सीबीआई पर जमकर निशाना साधा था.

    तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि जांच एजेंसियां केवल व केवल विपक्ष शासित राज्य और वहां के नेताओं पर छापे मारकर अपने राजनीतिक मालिकों को प्रसन्न करने की कोशिश करती है. BJP के लगभग 300 से ऊपर MP और 1000 से अधिक विधायकों पर इन एजेंसियों द्वारा आज तक कोई रेड नहीं पड़ी. इसलिए इनके Political Character से हमारा विरोध है. उन्होंने आगे लिखा है कि केंद्र सरकार ने बीते 8 वर्ष में जांच एजेंसियों को राजनीतिक प्रतिशोध का एक उपकरण बना दिया है. 8 साल पूर्व देशवासियों ने इनकी इंटेग्रिटी व कार्यप्रणाली पर इस तरह के सवाल कभी नहीं उठाए थे. अभी हमारा CBI से विरोध Institution से नहीं बल्कि इनकी राजनीति से प्रेरित कार्यप्रणाली से है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि एजेंसी के अधिकारियों से हमारा न कभी विरोध था और ना है. हम जानते है कि ये आदेश का अनुपालन कर रहे है. लेकिन CBI का इस्तेमाल राजनीतिक instrument की तरह जो हो रहा है उसका हम विरोध करते रहेंगे. हमारे यहां संविधान को मानने वाली न्यायप्रिय समाजवादी सरकार है जहां हर कोई सुरक्षित है. वहीं तेजस्वी यादब एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि बीते 8 वर्षों में विपक्ष के कई नेताओं पर इसी IT/ED/CBI के माध्यम से छापे पड़े. ढेर सारे आरोप तय हुए, गोदी मीडिया के माध्यम से चरित्रहनन हुआ लेकिन जैसे ही उन कथित भ्रष्ट विपक्षी नेताओं ने बीजेपी ज्वॉइन किया वो पवित्रता का प्रमाण पत्र पा गए. कोई मंत्री बन गया तो कोई मुख्यमंत्री बन गया.

    बता दें कि बीते दिनों आरजेडी नेताओं के यहां हुई रेड को लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार और सीबीआई पर जमकर निशाना साधा था. तेजस्वी ने जांच एजेंसियों को सरकार का दामाद बताया था. वहीं जदयू की ओर से सीबीआई और मोदी सरकार पर हमला किया गया था. वहीं हाल ही में खबर आयी कि बिहार में सीबीआई जांच के लिए सरकार की अनुमति लेने के नियम लागू करने की बात हो रही है. आरजेडी नेता ने दावा किया था कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार में सीबीआई मंजूरी पर विचार करने वाली है. जिसके बाद बिहार में सीबीआई को जांच करने से पहले सरकार से अनुमति लेनी है. हालांकि जेडीयू ने आरजेडी के बयान से अलग बयान दिया था और कहा था सरकार में इस तरह की कोई चर्चा नहीं है.

    The post विपक्ष पर ही CBI रेड क्यों?, BJP के MP और हजार से अधिक विधायकों पर आज तक कोई रेड क्यों नहीं: तेजस्वी यादव appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार ने CBI रेड के बारे में पहले ही तेजस्वी यादव को बता दिया था, बीजेपी के संजय जायसवाल का बड़ा आरोप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार पर बीजेपी हमलावर हैं. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा हमला करते हुए नीतीश कुमार को रबर स्टांप मुख्यमंत्री बताया. वहीं उन्होंने आरजेडी नेताओं के घर हुई सीबीआई रेड पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने CBI रेड की जानकारी पहले ही RJD के नेताओं को दे दी थी. संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जानकारी मिलते ही सभी नेताओं को सचेत कर दिया था. सीएम नीतीश तेजस्वी के हाथों की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं.

    बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर सीबीआई और ईडी की सूचनाएं लीक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार लालू परिवार के रबर स्टांप मुख्यमंत्री हैं. जिस दिन बिहार में सीबीआई और ईडी की रेड होने वाली थी. उसकी जानकारी सिर्फ और सिर्फ सीएम नीतीश कुमार को थी. क्योंकि उन्हीं के हाथों में गृह विभाग है, उन्होंने इसकी सूचना डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दे डाली. इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी सभी पार्टी के नेताओं को यह सूचना दी कि अपने-अपने दो नंबर के पैसे छुपा ले. क्योंकि बिहार में ईडी और सीबीआई का छापा पड़ने वाला है.

    संजय जायसवाल ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सिर्फ लालू परिवार के ऊपर जितने सीबीआई और ईडी के मामले दर्ज हैं. उन सब मामलों में लीपापोती करेंगे. तेजस्वी इसीलिए उनको मुख्यमंत्री बनाए हैं. सीएम नीतीश कुमार लालू परिवार के संरक्षक के रूप में मुख्यमंत्री बनाए गए हैं और वह सिर्फ और सिर्फ लालू परिवार के रबर स्टांप हैं. सीबीआई की रेड के एक दिन पहले शक्ति यादव ने ट्वीट किया था कि सीबीआई के लोग आ गए हैं. सब सावधान हो जाइये.

    इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पीएम तो दूर की बात सीएम भी नहीं रह पाएंगे. लालू यादव जब चाहेंगे जदयू को तोड़ कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देंगे. उन्होंने जहानाबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम बनने का सपना देख रहे हैं परंतु उनका सपना पूरा नहीं होने वाला है. सुशील मोदी ने कहा कि राजद कभी भी नीतीश कुमार को झटका दे सकती है और अपना मुख्यमंत्री बना सकती है. क्योंकि बिहार विधानसभा का अध्यक्ष राजद का है और जदयू को तोड़कर राजद अपना मुख्यमंत्री बना लेगी.

    The post नीतीश कुमार ने CBI रेड के बारे में पहले ही तेजस्वी यादव को बता दिया था, बीजेपी के संजय जायसवाल का बड़ा आरोप appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी बोले-तेजस्वी यादव 2 सीटें और जीतकर बनेंगे CM,उपचुनाव के बाद ऐसा संभव है?, जानिए पूरा गणित

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार पर BJP हमलावर है. अब तो बीजेपी नेता यह भी कहने लगे हैं कि दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को हटाकर खुद CM बनने जा रहे हैं. बीजेपी सांसद सुशील मोदी का भी कहना है कि उपचुनाव के बाद बिहार की राजनीति की तस्वीर पूरी साफ हो जाएगी. अगर राजद की जीत हुई तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं इन चर्चाओं ने कहीं ना कहीं जदयू की टेंशन भी बढ़ा दी है. ये तो हुई बयानबाजी लेकिन क्या सियासी गणित के हिसाब से ऐसा संभव है. आने वाले दिनों में 2 सीटों पर उप चुनाव होने हैं. ऐसे में समझिए बीजेपी नेताओं का बयानों का पूरा सियासी गणित.

    दरअसल बिहार विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 243 है. इनमें से एक विधायक का निधन हो चुका है जबकि दूसरे अनंत सिंह की सदस्यता खत्म हो गई है. वर्तमान में विधायकों की कुल संख्या 241 है. आने वाले दिनों में 2 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. अब गणित को समझिए, वर्तमान में महागठबंधन सरकार को 165 विधायकों का समर्थन है. जबकि बीजेपी के पास महज 76 विधायक है. दो सीट खाली है. मोकामा से राजद विधायक रहे अनंत सिंह की सदस्यता खत्म हो गई है. जबकि गोपालगंज के बीजेपी विधायक सुभाष सिंह का निधन हो गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में दोनों सीटों पर उपचुनाव होने हैं. महागठबंधन में ये दोनों सीटें राजद कोटे की हैं.

    महागठबंधन में खाली दोनों सीटें राजद कोटे की हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव में राजद अपना उम्मीदवार उतारेगी. दरअसल इन दोनों सीटों पर हमेशा राजद का ही उम्मीदवार रहा है. इस बार राजद के साथ जदयू, वामपंथी दल और कांग्रेस साथ में हैं. मोकामा सीट पर आरजेडी की जीत लगभग तय है. वहीं भाजपा के लिए अपनी सीटिंग सीट गोपालगंज बचाना बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि यहां उन्हें अब जदयू का वोट भी मिलेगा. ऐसे में अगर आरजेडी के दोनों कैंडिडेट जीत जाते हैं तो तेजस्वी यादव को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी भी इन्हीं दो सीटों पर टिकी हुई है. दो सीट जीतने के बाद आरजेडी और मजबूत हो जाएगी.

    बता दें कि उपचुनाव में राजद अगर मोकामा और गोपालगंज, दोनों सीटों पर चुनाव जीतती है तो विधायकों की कुल संख्या 81 हो जाएगी. वहीं आरजेडी के साथ कांग्रेस के 19, माले-12, सीपीआई-2, सीपीएम-2 और एआईएमआईएम-1 विधायक हैं. इस तरह से यह संख्या 117 पर पहुंच रही है. 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 122 विधायकों का समर्थन रहना जरूरी है. यानी तेजस्वी यादव बहुमत से सिर्फ 5 विधायक कम हो रहे हैं. ऐसे में अगर जीतनराम मांझी की पार्टी हम के 4 और निर्दलीय-1 विधायक मिल जाते हैं तो सरकार बनाने के लिए जदयू के 45 विधायकों के समर्थन की जरूरत नहीं होगी. यानि कि तब तेजस्वी यादव बिहार में बिना जदयू-भाजपा के सहयोग के भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं के दावों में दम नजर आ रहा है. हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है कि तेजस्वी यादव ऐसा कुछ करेंगे.

    The post सुशील मोदी बोले-तेजस्वी यादव 2 सीटें और जीतकर बनेंगे CM,उपचुनाव के बाद ऐसा संभव है?, जानिए पूरा गणित appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी के साथ आए पप्पू यादव, कहा-‘नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है. सत्ता पक्ष पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. यहां तक कहा जा रहा है कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. वहीं राजद नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी के बाद सत्ता पक्ष भी एकजुट हो गया है और रेड को लेकर सीबीआई और केन्द्र सरकार पर हमला भी किया जा रहा है. इस बीच जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी महागठबंधन सरकार के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार में ही बीजेपी को चुनौती मिलेगी. साथ ही जाप सुप्रीमो ने तो यहां तक कह दिया है कि नीतीश जी संत बनने से नहीं होगा, बीजेपी की उसी की भाषा में जवाब दीजिए.

    पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार कब तक संत बने रहेंगे. भाजपा को उसकी भाषा में जवाब देना होगा. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह 2024 तक आपना काम करते रहे. विपक्ष की बातों पर ध्यान न दे. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता को भाजपा के लोकतंत्र को खत्म करने की नीति के खिलाफ खड़ा होना होगा. बिहार ही वह राज्य है जहां भाजपा को चुनौती मिल सकती है. यहीं से भाजपा के इशारों पर नाचने वाली जांच एजेंसियों को जवाब मिलना चाहिए. वहीं पप्पू यादव ने भाजपा नेताओं की संपत्तियों की जांच की भी मांग की.

    बीते दिनों आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई रेड पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा बिहार सरकार को काम नहीं करने दे रही है. पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जाप) सुप्रीमो पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार में सरकार को काम नहीं करने दे रही है. सीबीआई और ईडी के माध्यम से सरकार को परेशान किया जा रहा हैं. पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने वर्तमान सरकार से अपील की कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट जाएं कि विपक्ष उसे कार्य नहीं करने देना चाहता है. पप्पू यादव ने सीबीआई, ईडी को तोता बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार इनका गलत इस्तेमाल कर रही है.

    The post तेजस्वी के साथ आए पप्पू यादव, कहा-‘नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा appeared first on Live Cities.