Category: tejashwi yadav

  • तेजस्वी यादव क्या कोई कूलर मशीन हैं जो ठंडा कर देंगे, डिप्टी सीएम पर बरसे सम्राट चौधरी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के ‘ठंडा कर देंगे’ वाले बयान पर बीजेपी के नेता हमलावर है. अब बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव यादव पर हमला करते हुए कहा कि सरकार बनते ही तेजस्वी यादव गुंडों की तरह बातें करने लगे हैं. वो कोई कूलर मशीन नहीं है कि जब चाहे जिसको ठंडा कर देंगे और देख लेंगे. गोपालगंज पहुंचे सम्राट चौधरी ने कहा कितेजस्वी यादव जिस लहजे में बात कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि कोई गुंडा बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं.

    सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की साढ़े 12 करोड़ जनता चुनाव जिताकर किसी को भेजती है, जब कोई मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनता है. अनैतिक गठबंधन बनाकर किसी को डराकर सत्ता स्थापित करना चाहते हैं. 2024 में बिहार की जनता उन्हें पूरी तरह ठंडा कर देगी. वहीं सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे पिता की पीठ में छुरा घोंपनेवाले नीतीश कुमार हैं इसलिए मैंने उनसे (तेजस्वी यादव) कहा कि नीतीश कुमार से सचेत रहिए. क्योंकि लालू यादव को जेल भेजने वाले नीतीश कुमार हैं. आरजेडी को भी सत्ता में बैठाकर सत्ता से भगाया, इसलिए अब नीतीश कुमार से आरजेडी को सचेत रहना होगा.

    सम्राट चौधरी गोपालगंज में पूर्व सहकारिता मंत्री और दिवंगत विधायक सुभाष सिंह के परिजनों से मिलने उनके घर ख्वाजेपुर गांव पहुंचे थे. बता दें कि आरजेडी नेताओं पर सीबीआई के छापे के अगले दिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए कहा कि एक केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे और बिहार में ‘खेला’ होने की योजना बना रहे थे. वे संभल जाएं. ठंडा कर देंगे, बिहार है यहां दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा. तेजस्वी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं का हमला शुरू हो गया और बात असली और नकली यादव तक पहुंच गई. बीजेपी के नेता नित्यानंद राय को असली यादव वहीं तेजस्वी यादव को नकली यादव बताने लगे.

    The post तेजस्वी यादव क्या कोई कूलर मशीन हैं जो ठंडा कर देंगे, डिप्टी सीएम पर बरसे सम्राट चौधरी appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव का नाम आते ही चिराग पासवान ने जोड़ लिए हाथ, आखिर क्यों नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब?

    लाइव सिटीज पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. शनिवार को चिराग पासवान पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के राघोपुर के रुस्तमपुर स्थित घर पहुंचे. उन्होंने भोला राय के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने चुप्पी साध ली. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को ठंडा करने के बयान के संबंध में जब मीडिया ने चिराग से सवाल पूछा तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए. उन्होंने कुछ बोलने से इनकार कर किया. दरअसल बीते दिनों तेजस्वी यादव ने नित्यानंद राय पर इशारों में हमला किया था. उन्होंने कहा था कि बिहार सरकार के मंत्री जो खेला करना चाहते हैं संभल जाएं, ये बिहार है, दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा. ठंडा कर दिया जाएगा.

    तेजस्वी यादव के सवाल पर चिराग पासवान ने भले ही बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार बताए जाने पर खूब तंज कसा. चिराग ने कहा है कि मैं नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने के लिए शुभकामनाएं देता हूं. भारत का क्या वह रूस के राष्ट्रपति बनने का भी सपना देख सकते हैं. सपना देखने में कोई हर्ज नहीं है. लेकिन उनका इस तरह का सपना कभी भी हकीकत में बदलने वाला नहीं है. उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा.

    चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार सही अर्थों में कुर्सी कुमार हैं. उनकी पार्टी जब बिहार में नंबर एक पार्टी थी तब वह सीएम थे. उनकी पार्टी जब दूसरे नंबर पर आ गई तब भी वह सीएम बने और अब जब उनकी पार्टी बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी है तब भी वह सीएम की कुर्सी पर है. कुर्सी पर खतरा महसूस होते ही वह पाला बदलने लगते हैं. पहले वह महागठबंधन से पाला बदलकर एनडीए के साथ आए थे. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश पीएम बनने का सपना देख रहे हैं तो वह बताएं कि वह कौन सा मॉडल देश को दिखाएंगे.

    बता दें कि आरजेडी नेताओं पर सीबीआई के छापे के अगले दिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए कहा कि एक केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे और बिहार में ‘खेला’ होने की योजना बना रहे थे. वे संभल जाएं. ठंडा कर देंगे, बिहार है यहां दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा. तेजस्वी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं का हमला शुरू हो गया और बात असली और नकली यादव तक पहुंच गई. बीजेपी के नेता नित्यानंद राय को असली यादव वहीं तेजस्वी यादव को नकली यादव बताने लगे.

    The post तेजस्वी यादव का नाम आते ही चिराग पासवान ने जोड़ लिए हाथ, आखिर क्यों नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब? appeared first on Live Cities.

  • कंपनी ने भी कह दिया मॉल तेजस्वी का नहीं, डिप्टी CM-ललन सिंह ने एक साथ बोला हमला-बीजेपी का सब भेद खुल गया

    लाइव सिटीज पटना: गुरुग्राम के जिस मॉल को तेजस्वी यादव का बताया जा रहा था. इस मामले में मॉल वाली कंपनी व्हाइटलैंड (White Land) का बयान भी सामने आया है. कंपनी का कहना है कि तेजस्वी यादव का इस कंपनी और मॉल से कोई संबंध नहीं है. अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुग्राम के मॉल में हुई सीबीआई रेड को लेकर बीजेपी पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनका संबंध मॉल से बताकर उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया गया. यह बीजेपी की सुनियोजित साजिश थी. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी व्हाइटलैंड कंपनी का स्टेटमेंट शेयर करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल पिछले दिनों लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान गुरुग्राम के एक मॉल की भी तलाशी ली गई थी.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने एक खबर का फोटो भी शेयर किया है, जिसमें व्हाइटलैंड कंपनी द्वारा तेजस्वी यादव का मॉल से संबंध नकारते हुए बयान है. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि दो दिन पहले गुरुग्राम में जिस मॉल पर CBI ने रेड की. उसे भाजपा ने गोदी मीडिया के साथ मिलकर मेरा मॉल बताकर पूरे दिन झूठा प्रचार किया गया. मैंने तुरंत विधानसभा और प्रेस कांफ्रेस में साक्ष्य और सबूतों सहित बताया कि यह मॉल भाजपा नेताओं का है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और एक भाजपा सांसद का इससे संबंध है. जब उस मॉल में हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं की संलिप्तता की बात सामने आयी तब जाकर WhiteLand कंपनी कह रही है कि तेजस्वी यादव का इस कंपनी और मॉल से कोई संबंध नहीं है.

    तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि भाजपा के प्रकोष्ठ CBI, ED एवं भाजपा द्वारा संपोषित व संपादित गोदी मीडिया द्वारा यह सब प्रकरण सुनियोजित तरीके से किया जाता है ताकि इसमें हमारी बदनामी हो तथा विपक्ष को अविश्वसनीय बनाया जा सके. उन्होंने लिखा कि भाजपा की कुछ PR कंपनियां जिन्होंने चैनल, पोर्टल और अख़बार के नाम पर पंजीकरण करा रखा है वो जानबूझकर ऐसी खबरें चलाते है ताकि लोगों तक झूठी खबरें पहुंचाकर विपक्षी नेताओं का चरित्र हनन तथा जनता को गुमराह किया जा सके. जब सच्चाई सामने आती है तो अधिकांश गोदी मीडिया उस सच्ची खबर को दरकिनार कर देती है तथा कुछ उसे किसी कोने में एक छोटी सी खबर के रूप में छाप देते है कि रिपोर्ट गलत थी.

    वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी व्हाइटलैंड कंपनी का स्टेटमेंट शेयर करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि भेद खुल गया…झूठे प्रचार के हाथ-पैर नहीं होते इसलिए बहुत देर तक चल नहीं पाता. ललन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि झूठ, फरेब और चरित्र हनन करने के प्रयास का पर्दाफाश हो गया है. भाजपा के नेतागण पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र और झारखंड में जो हो रहा है, वह पूरा देश देख रहा है. नैतिकता का पाठ पढ़ाने के बजाय पहले खुद नैतिकता का पाठ पढ़ें.

    The post कंपनी ने भी कह दिया मॉल तेजस्वी का नहीं, डिप्टी CM-ललन सिंह ने एक साथ बोला हमला-बीजेपी का सब भेद खुल गया appeared first on Live Cities.

  • पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अचानक पहुंचे कोर्ट, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को अचानक कोर्ट पहुंचे. यह खबर फैलते ही तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. दरअसल तेजस्वी यादव की आज एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. बीते दिनों हुए प्रतिरोध मार्च के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था का उल्लंघन से जुड़े एक मामले में तेजस्वी यादव की पेशी हुई है. पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में दोपहर को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पेश हुए थे. उनके साथ वकीलों का दल भी शामिल रहा. हालांकि इस मामले में तेजस्वी यादव को बेल मिल गयी है.

    The post पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अचानक पहुंचे कोर्ट, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • बिहार में सियासी उलटफेर के बाद तेजस्वी यादव से मिले बीजेपी विधायक, लालू यादव को लेकर चर्चा में आए थे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद राजद और भाजपा एक-दूसरे के ऊपर हमलावर हैं. वहीं दूसरी तरफ एक बीजेपी विधायक ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. भाजपा विधायक ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. तेजस्वी यादव से मुलाकात करके उन्होंने लालू यादव पर लिखी एक पुस्तक भी भेंट की है. बीजेपी विधायक की तेजस्वी यादव से मुलाकात को लेकर सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

    दरअसल भाजपा विधायक ललन पासवान ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उन्हें लालू यादव पर लिखी पुस्तक भेंट किया. भाजपा और राजद के बीच चल रहे सियासी उठापटक के बीच इस तस्वीर ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. भागलपुर के पीपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान ने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. ललन पासवान ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात की तस्वीर फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा है कि तेजस्वी यादव से उन्होंने बिहार विधानसभा स्थित उपमुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष में मिला. ललन पासवान ने तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनने की बधाई दी. वहीं ललन पासवान ने तेजस्वी यादव को उनके पिता लालू यादव के ऊपर लिखी एक पुस्तक व कलम उपहार स्वरूप भेंट की.

    बता दें कि बीजेपी विधायक ललन पासवान उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक ऑडियो जारी कर बवाल मचा दिया था. उन्होंने ऑडियो वायरल करते हुए कथित तौर पर ये दावा किया था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें भाजपा से बगावत करके राजद का दामन थामने का ऑफर दिया. उनका दावा था कि इसके बदले लालू यादव ने मंत्री बनाने की पेशकश की थी. ये ऑडियो भाजपा नेता सुशील मोदी के माध्यम से जारी किया गया था. लालू यादव उस समय सजा काट रहे थे. ऐसे में फोन कॉल के दावे से बिहार में हंगामा मच गया था.

    The post बिहार में सियासी उलटफेर के बाद तेजस्वी यादव से मिले बीजेपी विधायक, लालू यादव को लेकर चर्चा में आए थे appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव और नित्यानंद राय आमने-सामने, असली-नकली यादव के बहाने बड़ा खेल करना चाहती है BJP, जानें समीकरण

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद नीतीश कुमार का महागठबंधन में लौट आने से तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री के रोल में है. वहीं सत्ता पर काबिज बीजेपी अब विपक्ष की भूमिका में है. बिहार में अब बीजेपी अपने दम पर खड़ी होने की कवायद में है. इस बीच बीजेपी ने तेजस्वी को नकली यादव तो केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को असली यादव बताकर सूबे में यादव सियासत पर नई बहस छेड़ दी है. दरअसल बिहार की सियासत में यादव वोटों को लेकर बीजेपी और आरजेडी के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि बीजेपी क्या नित्यानंद राय के बहाने आरजेडी के कोर वोटबैंक यादव समाज को साध पाएगी?

    दरअसल आरजेडी नेताओं पर सीबीआई के छापे के अगले दिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए कहा कि एक केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे और बिहार में ‘खेला’ होने की योजना बना रहे थे. वे संभल जाएं. बिहार है यहां दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा. तेजस्वी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं का हमला शुरू हो गया और बात असली और नकली यादव तक पहुंच गई. बीजेपी के नेता नित्यानंद राय को असली यादव वहीं तेजस्वी यादव को नकली यादव बताने लगे.

    बिहार में बदले सियासी समीकरण के बाद नीतीश कुमार-लालू यादव साथ हैं तो बिहार की दो बड़े ओबीसी समुदाय कुर्मी और यादव वोटबैंक के महागठबंधन से छिटकने की उम्मीदें कम दिख रही है. राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो बीजेपी काफी समय से नित्यानंद राय को यादव समुदाय के चेहरे के तौर पर बिहार की सियासत में स्थापित करने में जुटे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने केंद्र में उन्हें गृह राज्य मंत्री जैसा भारी भरकम विभाग भी दिया. इसके अलावा बीजेपी 2015 से लेकर 2020 के चुनाव में भी यादवों पर अच्छा खासा दांव खेला था, लेकिन दोनों ही बार वह असफल रहे.

    बदले हुए सियासी माहौल में बीजेपी एक बार फिर नित्यानंद राय पर एक बार और दांव खेलने की दिशा में है. ऐसे में तेजस्वी यादव को नकली यादव बताकर बिहार में राजनीतिक रूप से मुखर जाति समूह पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में है. बिहार में यादव समुदाय पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से आरजेडी के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है. यादव को आरजेडी का कोर वोटर माना जाता है. हालांकि बीजेपी यादव समाज को अपने साथ जोड़ने के लिए तमाम जतन कर चुकी है, लेकिन अभी तक कामयाब नहीं हो सकी है. ऐसे में बीजेपी अब तेजस्वी को नकली तो नित्यानंद को असली यादव बताकर सियासी तौर पर बड़ा दांव चल रही है.

    बिहार में यादव समीकरण की बात करे तो यादव मतदाता 16 फीसदी के करीब है और उन्हें आरजेडी का परंपरागत वोटर माना जाता है. यादव वोटर भले ही 16 फीसदी हों, लेकिन बिहार की करीब 70 सीटें अपने दम पर जीतने का माद्दा रखते हैं. इतना ही नहीं करीब बीस सीटों पर वो जिताने और हराने की ताकत भी रखते हैं. यानी की यादव समाज का लगभग 100 सीटों पर मजबूत पकड़ है. लालू यादव अपने इस मूलवोट बैंक यादव समुदाय के सहारे तीन दशक से बिहार की सियासत में राज कर रहे हैं.

    बतातें चलें कि साल 2000 में बिहार में यादव विधायकों की संख्या 64 थी जो 2005 में 54 हो गई थी और फिर 2010 में संख्या घटकर 39 पर आ गई थी. लेकिन 2015 में यादव विधायकों की संख्या बढ़कर 61 पहुंच गई. वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में फिर से विभिन्य दलों से कुल 52 यादव विधायक बनने में सफल रहे. जिसमें आरजेडी के टिकट पर 36, सीपीआई (माले) से दो, कांग्रेस से एक और सीपीएम से एक यादव विधायक चुने गए हैं. वहीं बीजेपी से 6, जेडीयू से पांच यादव विधायक हैं. इस नई महागठबंधन सरकार में भी सबसे अधिक आठ यादव को मंत्री बनाया गया है. ऐसे में बीजेपी को पता है यदि यादव समूह में उसकी सेंधमारी हो गई या वह बिखर गया तो फिर उनके लिए जीत की राह आसान होगी. 

    The post तेजस्वी यादव और नित्यानंद राय आमने-सामने, असली-नकली यादव के बहाने बड़ा खेल करना चाहती है BJP, जानें समीकरण appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब मैं बिहार सरकार में मंत्री था, सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों कहा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार ने बहुमत साबित कर लिया है. बुधवार को विपक्षी BJP ने विधान सभा और विधान परिषद दोनों सदनों के लिए अपने नेता का चुनाव भी कर लिया है. विधान परिषद में विपक्षी नेता सम्राट चौधरी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि यह सच है कि BJP अकेली विपक्ष की पार्टी है. बाकी 8 पार्टियां सत्तारूढ़ दल में है, लेकिन शेर अकेला होता है और अकेला ही आता है. वहीं आज बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर तंज भी कसा. इसका जिक्र आने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब मैं बिहार सरकार में मंत्री था.

    गुरुवार को विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ सम्राट चौधरी की नोकझोंक हुई. ऐसे में दिख रहा है कि पक्ष में उनके रहते मुकाबला कितना कड़ा होने वाला है?. इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब 1999 में मैं बिहार सरकार में मंत्री था. इसमें दो राय नहीं है नीतीश कुमार के दाएं बाएं एक भी व्यक्ति समता पार्टी के लोग नहीं है. श्रवण कुमार को छोड़ दिया जाए तो नीतीश कुमार के अगल-बगल जितने भी लोग हैं, सब बाहर के दल से आते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को मैंने कहा कि आप मेरे छोटे भाई हैं. आपके पिता लालू यादव को जेल नीतीश कुमार ने पहुंचाया, आपकी माता राबड़ी देवी को सत्ता से नीतीश कुमार ने हटाया, आपके लिए भी जेल का रास्ता खोलकर नीतीश कुमार ने रखा है.

    इससे पहले बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. सत्ता पक्ष के लोगों ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बधाई देते हुए उन पर तंज भी कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी हर दल में रहे हैं. पहले वो हमारे दल में थे अब बीजेपी में हैं. राबड़ी देवी जी के मंत्रिमंडल में भी आप मंत्री रहे, ऐसे में उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में आप बेहतर काम करेंगे. वहीं बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं.

    तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि आपका दल क्या होता है. कोई राजशाही व्यवस्था नहीं है. तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोग दूसरी पीढ़ी हैं जो नीतीश जी का दंश झेल रहे हैं. ये कब किसके साथ हो जायेंगे, किसी को नहीं पता.
    वहीं जदयू नेता व बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं. सम्राट चौधरी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि आप चिंता ना करें 2024 और 2025 में इसी दलदल में कमल खिलेगा.

    The post तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब मैं बिहार सरकार में मंत्री था, सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों कहा appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी के सलाहकार जो मॉल बनवा रहे थे, वह किसका है?, तेज प्रताप के आरोप का जवाब दें डिप्टी सीएम: सुशील मोदी

    लाइव सिटीज पटना: गुरुग्राम के मॉल पर हुई छापेमारी और उसमें खुद की हिस्सेदारी बताए जाने को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया है. इस मामले पर अब पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि पिछले साल राजद के बड़े राजकुमार तेज प्रताप यादव ने गुरुग्राम में जिस मॉल के बनवाने में तेजस्वी प्रसाद यादव के सलाहकार संजय यादव के लगे होने की बात कही थी, वह किसका है? उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव ने संजय यादव को दुर्योधन और प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद को शिशुपाल बताते हुए जिस मॉल का जिक्र किया था. उस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुप्पी क्यों साध ली?.

    सुशील मोदी ने कहा कि सीबीआई ने गुरुग्राम वाले मॉल के स्वामित्व को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है , लेकिन यदि मीडिया एक वर्ग ने मॉल से उनका नाम जोड़ कर खबर चलायी है, तो उन्हें उस मीडिया के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए. मोदी ने कहा कि यदि लालू प्रसाद के कार्यकाल में रेलवे को मुनाफा हुआ, तो उस समय रेलवे के होटल बेचने और रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की कीमती जमीन लिखवाने के मामले क्यों सामने आए?

    सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव इसका जवाब दें कि रेलवे में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने पटना की 70 लाख रुपये मूल्य की 7.76 डिसमल जमीन बहन हेमा यादव को क्यों दान कर दी? उन्होंने कहा कि सीबीआई ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किये हैं, जिनमें रेलवे की नौकरी देने के बदले जमीन लिखवा लेने के सबूत हैं. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के मंत्री रहते रेलवे की क्या हालत हुई थी और कितना फायदा हुआ, इस पर पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ही बेहतर जानकारी दे सकते हैं.

    बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी नेताओं के यहां हो रही छापेमारी को लेकर सीबीआई पर तंज कसा और चुनौती भी दी. साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरुग्राम मॉल में उनका नाम घसीटा जा रहा था. उनका इस मॉल से कोई लेना देना नहीं है. अब मैंने सबूत दे दिए हैं, अब जाकर वहां रेड कीजिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ चैनल कहते हैं व्हाइटलैंड प्राइवेट लैंड का मॉल बन रहा है. कहते हैं कि तेजस्वी यादव का है. उन्होंने कहा कि जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा.

    The post तेजस्वी के सलाहकार जो मॉल बनवा रहे थे, वह किसका है?, तेज प्रताप के आरोप का जवाब दें डिप्टी सीएम: सुशील मोदी appeared first on Live Cities.

  • विजय सिन्हा ने सरकार को चेताया, कहा-कमेटी की रिपोर्ट सदन में पेश करे, उप-मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री पर है आरोप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर व नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ किये गये दुर्व्यवहार मामले में विधानसभा की आचार समिति की सिफारिश पर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. विजय सिन्हा ने कहा कि जनादेश का अपमान किया जा रहा है. आचार समिति की रिपोर्ट आ गई है, जिसे सदन के पटल पर रखने की जरूरत है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि रिपोर्ट में डिप्टी सीएम और मंत्री पर कार्रवाई की अनुशंसा है. ऐसे में हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते है. उन्होंने कहा कि कल के कार्यसूची में इसे जोड़ा जाए, क्योंकि ये मामला विधानसभा के अंदर आया था. इसके लिए स्पेशल कमिटी बनी थी.

    बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि शालीनता के साथ भी अपनी बात कही जा सकती है. मेरे मन के अंदर भी कई चोट लगे. सदन के अंदर संविधान के ज्ञाताओं ने पाठ पढ़ाने का काम किया. हमने भी सब्र रखा. बिहार के मुख्यमंत्री जी थे उनके सम्मान में कमी नहीं रखा. यह व्यवस्था चलनी चाहिए. चाहे नेता प्रतिपक्ष हो या नेता सदन या हमारे मंत्री या विधायक हो हर किसी का सम्मान मर्यादा के तहत हो. सदन में सब बराबर हैं. अगर कोई भेद करेगा तो आप समझ सकते है वे कितने ज्ञानवान है.

    बता दें कि पिछले साल 23 मार्च को बजट सत्र के दौरान सदन में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम को पारित कराने के दौरान विपक्ष के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया था. मारपीट के आरोप भी लगाए गए थे. हंगामे को देखते हुए सदन में मार्शल को बुलाना पड़ा था. विधायकों ने आरोप लगाया था कि सदन के बाहर सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनकी पिटाई की. जिसके बाद मामले को जांच के लिए आचार समिति को सौंपा गया था. आचार समिति के सभापति भाजपा विधायक राम नारायण मंडल हैं. समिति में ज्ञानेंद्र ज्ञानू, अरुण सिन्हा, रामविशुन सिंह व अचमित ऋषिदेव सदस्य के रूप में शामिल हैं.

    The post विजय सिन्हा ने सरकार को चेताया, कहा-कमेटी की रिपोर्ट सदन में पेश करे, उप-मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री पर है आरोप appeared first on Live Cities.

  • लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई रेड पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने सीबीआई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको बदनाम करने की राजनीति साजिश रची जा रही है. बीजेपी घटियापन पर उतर आयी है. तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी नेताओं की घर छापेमारी कर उन्हें जांच एजेंसी के लोग गाली दे रहे हैं और उनके साथ मारपीट की जा रही है. वहीं लालू यादव को गाली दी जा रही है. सीबीआई के अधिकारी कहते हैं कि ऊपर से ऐसा व्यवहार करने का ऑर्डर है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में जांच के नाम पर सीबीआई गरीब परिवारों को परेशान कर रही है. गरीबों को पीटा जा रहा है. तेजस्वी ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वे किसी से डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग देश बेच रहे हैं उनपर कार्रवाई क्यों नहीं होती है. जिनके यहां से हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स मिलता है उनके खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लिया जाता है?. साथ ही सीबीआई पर बरसते हुए तेजस्वी ने कहा कि CBI वालों के घर में मां-बेटा नहीं है?, हमेशा CBI ऑफिसर ही रहेंगे, सत्ता नहीं बदलेगी क्या. उन्होंने कहा कि सारे विपक्ष के नेताओं को जेल में बंद कर दीजिए लेकिन हमारी लड़ाई जनता लड़ेगी.

    CBI की कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि CBI ने गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताया है वो मेरा नहीं है. वो किसी और के नाम पर है. मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं. 15 साल बाद CBI जागी है. तेजस्वी ने कहा कि जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा. कंपनी मोदी जी के शासन में 12 फरवरी 2021 को बनी. और न ही लिस्ट ऑफ डायरेक्टर में मेरा नाम है. अगर हम डायरेक्टर होते तो हमारा नाम होता. दरअसल बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल में भी सीबीआई ने छापेमारी की थी. मीडिया में इस मॉल को तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है.

    भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार सरकार में बीजेपी भागीदार रहती है तो जंगलराज होता है और जैसी ही विपक्ष में पहुंचती है जंगलराज होता है. बिहार की जनता सब देख रही है. वहीं सीबीआई रेड को लेकर तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं को सावधान करते हुए कहा कि
    सब लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, अभी तो शुरुआत है. वैसे भी बिहारी है सब को ठीक कर देता है. BJP के सांसद को तेजस्वी यादव ने कहा कि सब को ठंडा कर दिया जायेगा दिल्ली वाले नही बचा पाएंगे. मुख्यमंत्री बनने का सपना न देखे.

    बता दें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप appeared first on Live Cities.