Category: tejashwi yadav

  • तेजस्वी यादव और विजय चौधरी के तंज पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार, कहा-तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. सत्ता पक्ष के लोगों ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बधाई देते हुए उन पर तंज भी कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी हर दल में रहे हैं. पहले वो हमारे दल में थे अब बीजेपी में हैं. राबड़ी देवी जी के मंत्रिमंडल में भी आप मंत्री रहे, ऐसे में उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में आप बेहतर काम करेंगे. वहीं बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं.

    तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि आपका दल क्या होता है. कोई राजशाही व्यवस्था नहीं है. तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोग दूसरी पीढ़ी हैं जो नीतीश जी का दंश झेल रहे हैं. ये कब किसके साथ हो जायेंगे, किसी को नहीं पता.
    वहीं जदयू नेता व बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं. सम्राट चौधरी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि आप चिंता ना करें 2024 और 2025 में इसी दलदल में कमल खिलेगा.

    इससे पहले विजय चौधरी ने सम्राट चौधरी को बधाई दी और तंज कसते हुए कहा कि सम्राट चौधरी से कल मुलाकात हुई थी पर नेता प्रतिपक्ष की जानकारी नहीं थी. विजय चौधरी ने कहा कि उस समय पार्टी ने घोषणा नहीं की थी शायद इसलिए उन्होंने नहीं बताया. विजय चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी में कब किसका नाम कट जाए और जुट जाए, पता नहीं होता. सम्राट अब नेता प्रतिपक्ष हो गए है इसके लिए बधाई. इससे पहले विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव समाजवादी हैं तो उनको बताने की जरूरत है कि समाजवाद की राजनीति में उनके परिवार की क्या अहमियत और योगदान है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर घेरने का काम विरोधी दल करेगा.

    The post तेजस्वी यादव और विजय चौधरी के तंज पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार, कहा-तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए, RJD नेताओं के घर CBI रेड पर सम्राट चौधरी का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधान परिषद में बीजेपी ने पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी को नेता घोषित किया है. नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर विरोधी दल घेरेगी. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को अगर सरकार दूर नहीं करेगी तो सड़क से सदन तक बीजेपी इसको उठाने का काम करेगी. वहीं आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई रेड पर सम्राट चौधरी ने कहा कि JDU नेताओं की मांग पर CBI की कार्रवाई हो रही है. अगर आप सही है तो घबराहट क्यों हो रही है.

    आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई रेड पर सम्राट चौधरी ने कहा कि 1996 में पहली बार सीबीआई बिहार आई थी. तब दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की सरकार थी और देवगौड़ा प्रधानमंत्री थे. ऐसे में लालू जी को पहले देवगौड़ा से पूछना चाहिए कि उन्होंने सीबीआई को बिहार क्यों भेजा. सम्राट चौधरी ने कहा कि चारा से लेकर अभी तक नौकरी देकर जमीन लेने का जो मामला चल रहा है. इन सब में तो JDU नेताओं की मांग पर CBI की कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए. इस में हमलोग क्या कहें, सीबीआई तो उनके आवेदन पर काम कर रही है.

    इससे पहले बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्षचुने जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर विरोधी दल घेरेगी. बीजेपी के 23 और 2 निर्दलीय का समर्थन भी है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को अगर सरकार दूर नहीं करेगी तो सड़क से सदन तक बीजेपी इसको उठाने का काम करेगी और मजबूती के साथ पूरा विपक्ष पूरे बिहार में आंदोलन भी करेगी. बता दें कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष का ऐलान भी हो गया है. बीजेपी ने मौजूदा स्पीकर विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है जबकि सम्राट चौधरी को विधान परिषद का नेता चुना गया है.

    बतातें चलें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए, RJD नेताओं के घर CBI रेड पर सम्राट चौधरी का हमला appeared first on Live Cities.

  • जंगल राज, परिवारवाद, पिता को किया याद, भ्रष्टाचार के आरोप, CBI रेड पर, तेजस्वी यादव सदन में खूब बोले

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा में आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने अपने 30 मिनट के भाषण में महागठबंधन सरकार, परिवारवाद , जंगल राज, भ्रष्टाचार के आरोप और सीबीआई रेड पर खुलकर बोले. इस दौरान उन्होंने अपने पिता लालू यादव का भी जिक्र किया. नीतीश कुमार का बीजेपी से अलग होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने लोकहित में महागठबंधन के साथ आने का फैसला लिया है. नीतीश कुमार जैसा हिम्मत कोई नहीं दिखाता है. सीबीआई रेड पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी जहां भी सत्ता में नहीं होती वहां अपने तीन जमाइयों को आगे करती है. इसमें ईडी, सीबीआई और आईटी (इनकम टैक्स विभाग) शामिल है.

    भ्रष्टाचार के आरोप पर तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताकर CBI रेड की बात कही जा रही है वो मेरा है ही नहीं. वो हरियाणा के भिवानी के कृष्ण कुमार का है. इस मॉल का उद्घाटन बीजेपी के सांसद ने ही किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ हाथ मिला लीजिए तो हरिश्चंद्र. हाथ नहीं मिलाइगा तो रेपिस्ट, क्रिमिनल, भ्रष्टाचारी. वहीं सीबीआई रेड पर तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश में जो माहौल है. हर राज्य में जहां विपक्ष की सरकार है या जहां-जहां बीजेपी हारती है या बीजेपी जिससे-जिससे डरती है, वहां अपने तीन जमाई आगे करती है, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स.

    अपने पिता को याद करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी देश के पहले मंत्री थे, जिन्होंने घाटे से उठाकर रेलवे को फायदे में पहुंचाया. जिसने देश को फायदा पहुंचाया उसपर छापे पड़ रहे हैं. जो देश की संपत्ति को बेच रहा है उसे कोई कुछ नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो रेलवे को मुनाफा दे रहा है उस पर केस होगा. हम हनीमून पर गए तो लुक आउट नोटिस. लाख हजार करोड़ लेकर भागने वाले मेहुल चोकसी, नीरव मोदी पर कुछ नहीं. वहीं महागठबंधन सरकार पर तारकिशोर के रन आउट वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि हम लोग क्रिकेटर हैं. ये जो नई जोड़ी है ना ये धमाल मचाने वाली है. नेवर एंडिंग इनिंग खेलेंगे. उन्होंने कहा कि असली पीड़ा वो 2024 का डर है. ये लोग डरते हैं कि हम लोग एकजुट हो जाएं तो संघी लोग भाजपा का सफाया हो जाएगा.

    परिवारवाद पर तेजस्वी ने कहा कि जेपी नड्‌डा जी रीजनल पार्टी खत्म करने की बात करते हैं. तो हम लोगों के पास यहीं उपाय है. हम देश को टूटने नहीं देंगे. झुकने नहीं देंगे. हम सब एक ही परिवार के लोग हैं. हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं. हम लोगों के खेत में आप फसल उगाने का सोच रहे हैं, तो ऐसा नहीं होने देंगे. हमारी पार्टी पुरखों की है, हमारे पास ही रहेगी. वहीं जंगल राज पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये बेचैन हैं. हम भाजपाइयों से जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा तिलिस्म है, जो ये सत्ता पर रहते हैं तो मंगल राज रहता है. आउट होते ही जंगलराज. बिहार के लिए यह गाली है. यहां क्या हम जानवर बैठे हैं. बिहार के लोगों को जानवर कह रहे हैं. बिहार के सभी 13 करोड़ लोग जानवर हैं. नैरेटिव मत बनाइए।

    तेजस्वी यादव के भाषण की मुख्य बातें

    हम बिहार के लोग डरने वाले नहीं है, लोकतंत्र के हित में नीतीश कुमार ने लिया फैसला

    लालू जी ने रेल मंत्रायल को दिया मुनाफा, गुरुग्राम के मॉल में सीबीआई मार रही रेड, लोग कह रहे हैं तेजस्वी का मॉल

    ED, CBI, IT, BJP तीन जमाइयों को आगे करती है’- बोले तेजस्वी

    जब मैं विदेश जाता हूं तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवाती है. वहीं जब नीरव मोदी जैसे लोग भाग जाते हैं तो कुछ नहीं करती

    बीजेपी के पास ऐसा कौन सा तिलिस्म है जिससे वे सत्ता में रहते हैं तो मंगलराज रहता है. वहीं सत्ता से बाहर रहते ही जंगलराज आ जाता है.

    The post जंगल राज, परिवारवाद, पिता को किया याद, भ्रष्टाचार के आरोप, CBI रेड पर, तेजस्वी यादव सदन में खूब बोले appeared first on Live Cities.

  • इधर सदन में तेजस्वी यादव बीजेपी को धो रहे हैं, उधर लालू प्रसाद यादव को मिली बड़ी राहत

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत मिली है. दरअसल 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरजेडी सुप्रीमो को बरी कर दिया गया है. कोर्ट ने कहा है कि उनके खिलाफ कोई ऐसा सबूत नहीं मिला. इसी वजह से उन्हें इस मामले में बरी करने का फैसला लिया गया है. हाजीपुर सिविल कोर्ट की तरफ से लालू यादव को ये बड़ी राहत दी गई है. आज हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में लालू यादव की पेशी हुई, जहां कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई.

    दरअसल यह मामला वर्ष 2015 का है, जब लालू यादव गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया में हुए एक सभा को संबोधित कर रहे थे. भाषण के दौरान उन पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. इससे पहले साल 2009 में भी चुनाव के दौरान लालू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा था. लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें 6 हजार के जुर्माने के साथ बरी कर दिया था. अब इस 2015 वाले मामले में भी लालू यादव को बड़ी राहत मिली है. यहां सबूतों के आभव में छोड़ने का फैसला किया गया है.

    The post इधर सदन में तेजस्वी यादव बीजेपी को धो रहे हैं, उधर लालू प्रसाद यादव को मिली बड़ी राहत appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव और अशोक चौधरी ने बीजेपी को झाड़ दिया, कहा-बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर बिहार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है. इस मामले में सरकार की ओर से जवाब दिया गया है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है. वहीं अशोक चौधरी ने कहा कि ये सब बीजेपी का खेला बेला है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधायकों और मंत्रियों के लिए बन रहे कॉम्पेक्स को देखने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का प्रस्ताव आया कि एक बार चलकर विधायाकों और हमारे मंत्रियों का जो नया कॉम्पेक्स बना है उसकी समीक्षा की जाए. समय था हमलोग देखने आ गए. वहीं जब विष्णुपद मंदिर विवाद को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी जैसे बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है क्या, इन सब का कोई मतलब नहीं है. ये सब तथ्यहीन बातें हैं. वहीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इसराइल मंसूरी प्रभारी मंत्री हैं और प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री के साथ चले गए और ये कहना कि मुस्लिम में हिंदू नहीं जाएगा और हिंदू में मुस्लिम नहीं जाएगा ये सब बीजेपी का खेला बेला है. हमलोग तो मंदिर भी जाते हैं, मजार भी जाते हैं. ये कौन बड़ी बात है. मंदिर में गैर हिंदू प्रवेश के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि मुस्लिम प्रवेश की उन्हें जानकारी नहीं रही होगी.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मंत्री के प्रवेश के बाद दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया गया. बताया जा रहा है कि इस मंदिर में गैंर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित है और यह मंदिर के बाहर स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है, इसके बाद भी मंत्री का यहां प्रवेश हुआ और अब इसका विरोध हो रहा है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है.

    The post तेजस्वी यादव और अशोक चौधरी ने बीजेपी को झाड़ दिया, कहा-बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है? appeared first on Live Cities.

  • RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का मजबूत उम्मीदवार बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार साल 2024 में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभर सकते हैं. अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार बनाया जाता है तो वह मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. तेजस्वी ने बताया कि जनता में उनकी एक साख बनी हुई है. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव भी है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आरजेडी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है कि अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को एकजुट विपक्ष का चेहरा मानने पर सवाल तब से कई बार पूछा जा चुका है. मगर नीतीश कुमार ने बीते कुछ दिनों पहले ही साफतौर पर कहा कि वह लड़ाई पर विचार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे दिल में ऐसा कुछ भी नहीं है. लेकिन उन्होंने इस बात को दोहराया है कि वे विपक्षी दलों को एकजुट देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि हम चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को एक साथ आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. यह लोगों के लिए अच्छा होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में आरजेड़ी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है. ऐसे में ज्यादातर विपक्षी दलों को देश के सामने बड़ी चुनौतियों दिख रही है. जोकि बीजेपी के बढ़ती ताकत को पहचानते हैं.

    नीतीश कुमार पीएम की दौड़ का चेहरा बनने के लिए विपक्षी उम्मीदवार हैं?. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं नीतीश जी या विपक्ष की ओर से बोलने का दावा नहीं कर सकता. हालांकि अगर उन पर विचार किया जाता है, तो वह एक मजबूत उम्मीदवार होंगे. साथ ही डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के पास 37 से ज्यादा सालों का संसदीय और प्रशासनिक अनुभव है. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें जमीन पर और अपने साथियों के बीच काफी प्यार मिला है. वहीं जदयू के तमाम नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार के पास प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण है.

    The post RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी ने तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठाया सवाल तो RJD ने कई BJP नेताओं की तस्वीर जारी कर दिया मुंहतोड़ जवाब

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में आरजेडी और बीजेपी में फोटो वार शुरू हो गया है. दरअसल सरकारी बैठक में तेजप्रताप यादव के साथ उनके बहनोई और तेजस्वी यादव के साथ उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने कहा कि नीतीश सरकार को अब पति-पत्नी और बेटे-बेटी ही नहीं बल्कि दामाद भी चला रहे हैं. इसके बाद अब आरजेडी ने भी कई नेताओं की तस्वीरें जारी कर बीजेपी पर पलटवार किया है. आरजेडी ने एक बाद एक कई तस्वीरें जारी की है और बीजेपी पर सवाल उठाया है.

    आरजेडी की ओर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की एक तस्वीर जारी की गई है. जिसमें उनके पीछे उनके बेटे शाश्वत चौबे खड़े हैं. आरजेडी ने इस तस्वीर के जरिए सवाल किया है कि सरकारी कार्यक्रम में अश्विनी चौबे के बेटे क्या कर रहे हैं. हालांकि आरजेडी ने जो जवाबी तस्वीर जारी की है उसमें अश्विनी चौबे किसी पब्लिक कार्यक्रम में शामिल हैं और उनके पीछे उनके बेटे खड़े हैं. तस्वीर में पीछे लिखा है इंटरएक्टिव शेशन विद अश्विनी कुमार चौबे. इतना ही नहीं आरजेडी ने पूर्व मंत्री नितिन नवीन का भी तस्वीर शेयर किया है. जिसमें नितिन नवीन की पत्नी उन्हें बुके दे रही है. इस दौरान उनके कुछ रिश्तेदार भी मौजूद है. आरजेडी ने यह दावा किया है. हालांकि दोनों तस्वीर किसी विभागीय मीटिंग की नहीं है.

    अश्विनी चौबे और नितिन नवीन के अलावे आरजेडी ने एक और तस्वीर जारी की है जिसमें परिहार की बीजेपी विधायक गायत्री देवी के पति उनके साथ बैठे हुए हैं. सीतामढ़ी समाहरणालय की इस तस्वीर के बारे में आरजेडी ने सवाल किया है परिहार के बीजेपी विधायक गायत्री देवी के सजायाफ्ता पति किस हैसियत सरकारी मीटिंग में डीएम के साथ बैठे हैं. इस तस्वीर के जरिए आरजेडी प्रवक्ता ने सुशील मोदी पर हमला बोला है और कहा है कि बीजेपी में तिरष्कृत होकर निर्वासित जीवन व्यतीत करने वाले सुशील मोदी जी अभी मेन्टल डायरिया के शिकार हो चुके हैं. इसलिए महागठबंधन की सरकार बनते हीं उलूल -जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं.

    बता दें कि गुरुवार को पटना में बिहार राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की बैठक हुई थी. इसमें विभागीय मंत्री तेज प्रताप यादव के बगल में उनके जीजा शैलेश कुमार भी बैठे दिखे थे. शैलेश लालू प्रसाद की बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के पति हैं. वहीं तेजस्वी यादव के साथ सरकारी बैठक में उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर को लेकर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. पूर्व डिप्टी सीएम रहे और बीजेपी विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने सरेंडर कर दिया है. अब सरकार पर लालू परिवार का कब्जा है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चाहिए कि क्या सरकारी बठकों में बहनोई दामाद को प्रवेश की अनुमति दे दी गई है.

    The post बीजेपी ने तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठाया सवाल तो RJD ने कई BJP नेताओं की तस्वीर जारी कर दिया मुंहतोड़ जवाब appeared first on Live Cities.

  • पटना: राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भीड़, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से कर दी ये अपील

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन की सरकार में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है. वहीं पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने युवाओं को जल्द रोजगार देने की बात कही. वहीं दूसरी ओर विभाग मिलने के बाद तेजस्वी यादव से मिलने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मिलने आने वाले लोगों से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि जब आप हमसे मिलने/शुभकामनाएं देने आएं तो फूलों के गुलदस्ते के बजाय कोई किताब या कलम ही अपने स्नेह के प्रतीक के रूप में दे.

    दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के बाहर राजद समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ रही है. तेजस्वी यादव को बधाई देने के लिए सुबह से ही लोग पहुंच रहे हैं. ढोल नगाड़े गुलदस्ते मिठाइयों के साथ कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. वहीं काफी फरियादी भी फरियाद लेकर तेजस्वी से मिल रहे हैं. बीती रात को भी तेजस्वी यादव से मिलने कई समर्थक पहुंचे थे. इस बीच तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और समर्थकों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि जब आप हमसे मिलने/शुभकामनाएं देने आएं तो फूलों के गुलदस्ते के बजाय कोई किताब या कलम ही अपने स्नेह के प्रतीक के रूप में दे. ये किताबें हमारे राजद पुस्तकालय की धरोहर होंगी.

    तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि कुछ महीने पूर्व झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कुछ इसी तरह का अनुरोध किया था. लोग महंगे-महंगे फूलों का गुलदस्ता बनवाकर अपने नेता से मिलने जाते हैं और नेता उस फूल को तुरंत अपने पीछे खड़े स्टाफ को दे देते हैं. उसके बाद उस गुलदस्ते का कोई हिसाब-किताब नहीं रह जाता. कितना अच्छा दृश्य होगा जब सबलोग नेता को किताब-कलाम गिफ्ट करेंगे. चूंकि इस गिफ्ट को संरक्षित किया जाएगा इसलिए यह सुकून वाली बात होगी.

    इससे पहले महागठबंधन के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जन सरोकार, जनहित और बिहार के समग्र विकास के स्पष्ट लक्ष्य के साथ आज महागठबंधन के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण पूर्ण कर लिया गया. हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और मंत्रिमंडल के तमाम साथी बिहार की जनता को एक तत्पर, सुचारू, ईमानदार और सफल सरकार देने को प्रतिबद्ध है. हम सभी आपके आशीर्वाद, सहयोग, सुझाव और मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ेंगे। आइए हम सब मिलकर बिहार को प्रगति पथ पर अग्रसर करें.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. सभी मंत्रियों के विभाग का बंटवारा भी हो गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने युवाओं को जल्द रोजगार देने की बात कही है.

    The post पटना: राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भीड़, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से कर दी ये अपील appeared first on Live Cities.

  • बिहार में नौकरियों की बहार, एक्शन में नीतीश-तेजस्वी सरकार, विभागों से मांगा ब्यौरा, जल्द होगी बहाली

    लाइव सिटीज पटना: बेरोजगारी को दूर करने के लिए नीतीश सरकार (Nitish Government) ने कवायद शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने सभी शासकीय विभागों से खाली पदों का ब्योरा मंगाया है. बताया जा रहा है कि विभागवार पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जा सकता है. तेजस्वी यादव के साथ आते ही नीतीश सरकार बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में बहाली कर सकती है. दरअसल चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. बीते दिनों 15 अगस्त को गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि 10 लाख तो देना ही है, हमलोग और 10 लाख रोजगार देंगे. यानी आने वाले दिनों में बिहार सरकार 20 लाख नौकरी देने जा रही है.

    बिहार में सबसे ज्यादा रिक्तियां शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग में एक लाख 80 हजार सीट खाली है. जबकि शिक्षा विभाग में 14000 खाली पदों पर बहाली होने वाली है. जिसमें सबसे ज्यादा एएनएम 8853, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर- 4050, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर- 193, हॉस्पिटल मैनेजर- 94 और काउंसलर के 579 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं पुलिस विभाग में भी बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है. बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पुलिस विभाग में कई नए पदों का ऐलान किया था. वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अलावे कई अन्य विभागों में भी बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है.

    सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से खाली पदों का ब्योरा देने को कहा गया है. विभागीय प्रमुख को कहा गया है कि उनके यहां स्वीकृत पदों के विरुद्ध कितने पदों पर संविदा या नियोजन द्वारा कितने लोग काम कर रहे हैं. पहले से नियुक्त लोगों के अलावा कितने पद खाली पड़े हैं, जिन पर संविदा या स्थाई आधार पर नियुक्ति की जानी है. संविदा या नियोजन के लिए प्रक्रियाधीन पदाधिकारियों और कर्मियों की संख्या कितनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार में बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है.

    बता दें कि तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने 20 लाख रोजगार का जो ऐलान किया था. वह तय है. उसको तो देना ही है. तेजस्वी यादव ने कहा किलोगों की सेवा करते रहेंगे. हमारा तो मुद्दा ही रहा है पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देने का. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जो प्रण लिया था उसको पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को हमलोग मिलकर पूरा करेंगे.

    The post बिहार में नौकरियों की बहार, एक्शन में नीतीश-तेजस्वी सरकार, विभागों से मांगा ब्यौरा, जल्द होगी बहाली appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी नहीं सुपर CM हैं, कैबिनेट का विस्तार होते ही बीजेपी ने बोला हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार हो गया. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बिहार सरकार के कैबिनेट को लेकर बीजेपी नेताओं ने निशाना साधा है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाते हुए इसे असंतुलित मंत्रिमंडल करार दिया है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अतिपिछड़ा समाज को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को सुपर सीएम बता दिया.

    नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में सीएम के ऊपर अब सुपर सीएम है. उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का सुपर सीएम बताया है. साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार में अतिपिछड़ा समाज को नजर अंदाज करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने जो वादे किए थे उनको वह पूरा करे. वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार में एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण से 35 प्रतिशत मंत्री बने हैं. एक ही जाति के आठ मंत्री बने हैं. तेली समाज-कानू समाज का कोई मंत्री नहीं बना है. वैश्य समाज से एक व्यक्ति को मंत्री बनाया गया है. राजपूत जाति का एक ही मंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार में कान्यकुब्ज और मैथिल ब्राह्मण की अनदेखी की गई है. जबकि एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण के तहत 13 मंत्री बनाए गए हैं.

    सुशील मोदी ने सुरेन्द्र यादव, रामानंद यादव, ललित यादव जैसे नेताओं को मंत्री बनाए जाने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि लोग इनके नाम से कांपते हैं. ऐसे लोगों को मंत्री बनाने से जनता में अच्छा मैसेज नहीं गया है. सुशील मोदी ने कहा कि विभागों के बंटवारे में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को झुनझुना थमा दिया गया है. जेडीयू ने गृह मंत्रालय और वित्त दोनों अपने पास रख लिया है. वित्त मंत्री हर विभाग की समीक्षा कर सकते हैं, लेकिन बाकी ऐसा नहीं कर सकते. तेजस्वी केवल अपने विभाग की समीक्षा कर सकते हैं. रोजगार के मुद्दे पर मोदी ने कहा कि रोजगार और नौकरी में फर्क होता है. तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरियों की बात कही थी. रोजगार असंगठित क्षेत्र में भी सृजित किया जाता है.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में यादव-मुस्लिम का दबदबा है. नीतीश सरकार को अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 8 संख्या यादवों की है. राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री बनाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं.

    The post तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी नहीं सुपर CM हैं, कैबिनेट का विस्तार होते ही बीजेपी ने बोला हमला appeared first on Live Cities.