Category: Telangana CM KCR

  • पटना: विपक्ष को एकजुट करने पर बनी सहमति, KCR बोले-2024 में बीजेपी को हटाना है, नीतीश कुमार PM बनेंगे?

    लाइव सिटीज पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा कि नीतीश कुमार से 2024 लोकसभा चुनावों में विपक्ष को एकजुट करने के मुद्दे पर सहमति बनी है. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की जीत और भाजपा को देश से विदा करने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा. केसीआर ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एक साथ लाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.

    बिहार दौरे पर आए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि भाजपा सरकार से देश का हर आदमी परेशान है. लोगों के ऊपर सरकार अलग अलग टैक्स के नाम पर अत्याचार कर रही है. विकास के नाम पर सरकार केवल छलावा कर रही है. केसीआर ने कहा कि सीएम नीतीश से एक बात पर सहमति बनी है कि देश से अब BJP की सरकार को विदा करना है. विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुट गए हैं. केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए केसीआर ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों की वजह से देश का काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो राज्य अपने जगह खड़े होकर अच्छा काम कर रहा है. केंद्र सरकार उन्हें अच्छा काम करने नहीं दे रही है.

    केसीआर ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि पीएम ने वादा किया था कि वर्ष 2022 तक हर गरीब के पास अपना मकान होगा. क्या केंद्र सरकार की ये योजना सफल हुई. क्यों नहीं हुई. KCR ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से धर्म के नाम पर लोगों को और समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है. इससे देश पूरी तरह से खराब हो रहा है. केंद्र सरकार देश को कहां ले जा रही है. केसीआर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के किसी भी क्षेत्र का विकास भाजपा सरकार में नहीं हुआ है. डॉलर के मुकाबले में रुपया लगातार गिरा है. देश की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है.

    इससे पहले नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा मांगते रहे, लेकिन केंद्र ने नहीं दिया. मिला होता तो बिहार बहुत आगे होता. सीएम नीतीश ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आपने काफी काम किया जबकि कुछ लोग आपके कामकाज पर सवाल उठा रहे. जो लोग सवाल उठा रहे वह लोग खुद कोई काम नहीं करते. सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में सिर्फ प्रचार हो रहा है काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिनको काम नहीं करना होता है वो सिर्फ प्रचार ही करते रहते हैं.

    बता दें कि तेलंगाना के सीएम केसीआर बुधवार को पटना पहुंचे. सीएम केसीआर यहां गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी की साथ ही उन्होंने हैदराबाद में अग्निकांड में मारे गए बिहार के मजदूरों के परिजनों को भी पांच-पांच लाख रुपए दिए. केसीआर के बिहार दौरे को विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. दरअसल केसीआर बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में मोर्चाबंदी कर रहे हैं. बीजेपी के खिलाफ वह लगातार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. अपने बिहार दौरे पर केसीआर ने सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकात की.

    The post पटना: विपक्ष को एकजुट करने पर बनी सहमति, KCR बोले-2024 में बीजेपी को हटाना है, नीतीश कुमार PM बनेंगे? appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बाद लालू यादव से मिले तेलंगाना सीएम KCR, हो गई पूरी बातचीत?

    लाइव सिटीज पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. केसीआर राबड़ी आवास जाकर लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय राजनीति को लेकर चर्चा हुई. इससे पहले बुधवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे केसीआर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. माना जा रहा है कितीनों नेताओं के बीच विपक्षी एकजुटकता और नीतीश कुमार की भूमिका 2024 में क्या हो सकती है? इसपर चर्चा हुई है.

    पटना पहुंचने पर नीतीश कुमार ने केसीआर को खुद एयरपोर्ट से रिसीव किया और कार्यक्रम स्थल पर लेकर गए. बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद KCR ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है. 8 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं लेकिन हर सेक्टर में देश का विनाश हो रहा है, देश के सभी लोग परेशान हैं.

    वहीं नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा मांगते रहे, लेकिन केंद्र ने नहीं दिया. मिला होता तो बिहार बहुत आगे होता. सीएम नीतीश ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आपने काफी काम किया जबकि कुछ लोग आपके कामकाज पर सवाल उठा रहे. जो लोग सवाल उठा रहे वह लोग खुद कोई काम नहीं करते. सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में सिर्फ प्रचार हो रहा है काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिनको काम नहीं करना होता है वो सिर्फ प्रचार ही करते रहते हैं.

    इस दौरान कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि राज्यों से ही देश बनता है. हम लोग अपने-अपने राज्यों को मजबूत करेंगे. विकास करेंगे, ताकि देश मजबूत हो. बिहार गरीब, पिछड़ा राज्य है. केंद्र से कोई मदद नहीं मिल रही है. खुद से बिहार के लिए राज्य सरकार जो कर सकती है करेगी. गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों के परिजनों व आग लगने से तेलंगाना में मारे गए बिहार के प्रवासी मजदूरों के परिजनों को यहां आकर मुआवजा देने के लिए के चंद्रशेखर राव का धन्यवाद. राज्यों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. वहीं तेजस्वी ने कहा कि जहर को मिटाने के लिए एकसाथ काम करना होगा.

    बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को पटना पहुंचे. केसीआर के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गलवान घाटी में शहीद बिहार के पांच जवानों के परिजनों और तेलंगाना में एक हादसे में मारे गए बिहार के 12 मजदूर के परिवार को तेलंगाना सरकार की तरफ से सहायता राशि दी गई. इस कार्यक्रम में तेलंगाना और बिहार के सीएम के साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत दोनों प्रदेश के अधिकारी शामिल हुए.

    The post नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बाद लालू यादव से मिले तेलंगाना सीएम KCR, हो गई पूरी बातचीत? appeared first on Live Cities.

  • PM मोदी के खिलाफ सबको एकजुट करने बिहार पहुंचे KCR, CM नीतीश से मिले, लालू यादव से भी मुलाकात?

    लाइव सिटीज पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 2020 में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के परिवारों को और हैदराबाद हादसे के पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. केसीआर ने गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के सपूतों एवं हैदराबाद दुर्घटना में मृतकों के भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. इससे पहले केसीआर के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. केसीआर सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे. सीएम नीतीश से मुलाकात के दौरान केसीआर देश में वर्तमान और भविष्य की राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा कर सकते हैं. उम्मीद है कि दोनों नेता साल 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं.

    The post PM मोदी के खिलाफ सबको एकजुट करने बिहार पहुंचे KCR, CM नीतीश से मिले, लालू यादव से भी मुलाकात? appeared first on Live Cities.