Category: Umesh kushwaha

  • नीतीश कुमार ने अपनी जगह RCP सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बना दिया, उन्होंने क्या किया: उमेश कुशवाहा

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि RCP सिंह जिस तरह अनर्गल बयान देकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, वह आश्चर्यजनक और निंदनीय है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम सबके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष जब उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा प्रकट की तब उन्हें राज्यसभा भेजा और आगे चलकर अपनी जगह पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बना दिया. पार्टी में उनका कैसा मान-सम्मान था ये किसी से छिपा नहीं है, आज वह जो भी हैं वह मुख्यमंत्री की देन हैं. लेकिन वे नेता के विश्वास पर खरे नहीं उतरे और अपने ओहदे का दुरुपयोग किया.

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरसीपी सिंह का दायित्व बनता था कि वे मुख्यमंत्री की नीतियों और विचारों को आगे बढ़ाने का काम करते लेकिन उन्होंने निहित स्वार्थ के कारण भाजपा के साथ सांठगांठ कर जदयू को कमजोर करने का काम किया. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की लालसा में उन्होंने अपने नेता की सोच और पूर्व में लिए गए उनके निर्णय तक की अवहेलना की. अधिकार के दुरुपयोग का ऐसा उदाहरण और कहीं देखने को नहीं मिल सकता. उमेश कुशवाहा ने कहा कि 2020 के चुनाव में जदयू को 43 सीटों पर पहुंचाने के लिए भी बहुत हद तक वही जिम्मेदार हैं.

    उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनके हालिया बयान से अब तो यह स्पष्ट भी हो गया है कि भाजपा के साथ मिलकर वे बहुत पहले से खेल कर रहे थे. आरसीपी सिंह अपने इन कार्यों के चलते राजनीति के हाशिये पर चले गए हैं और पूर्णतया अप्रांसगिक हो चुके हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी कितने संघर्षों से बनी और किन आदर्शों को लेकर आज तक टिकी हुई है, उन्हें यह पता नहीं. हमलोग अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में पहले से भी अधिक मजबूती से आगे बढ़ेंगे.

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सूबे के लगभग तमाम जिलों में जदयू की कार्यकारिणी की बैठक कर आरसीपी सिंह को भाजपा का एजेंट बताते हुए उनके उस बयान की कड़ी निंदा की गई. जिसमें कहा गया था कि जदयू समाप्त हो जायेगी. वैशाली, मधुबनी, बाढ़, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सहरसा, अररिया, छपरा, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, नवादा, मधुबनी आदि जिलों में हुई बैठक में आरसीपी सिंह के बयान एवं कार्यशैली की निंदा की गयी. जदयू नेताओं ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के भरोसा और विश्वास को तोड़ा ही नहीं बल्कि पीठ में खंजर भोंकने का काम किया है जिसे बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

    बता दें कि जदयू से त्यागपत्र देने के बाद आरसीपी सिंह खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने लगे हैं. पहले आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्मों में भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. वहीं बीते दिनों उन्होंने कहा कि जल्द ही जदयू का राजद में विलय हो जाएगा. आरसीपी सिंह के इस बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ललन सिंह ने आरसीपी को बीजेपी का एजेंट बतायाा. वहीं नीतीश कुमार ने भी आरसीपी के इस बयान पर कहा कि उनको ललन सिंह आगे भी जवाब देंगे.

    The post नीतीश कुमार ने अपनी जगह RCP सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बना दिया, उन्होंने क्या किया: उमेश कुशवाहा appeared first on Live Cities.

  • तेवर और नई ताकत के साथ बिहार का नव निर्माण करेंगे, तेजस्वी के साथ सरकार बनाने पर बोले उमेश कुशवाहा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद बुधवार को महागठबंधन की सरकार बन गई. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नीतीश कुमार को समर्थन देने के लिए राजद, कांग्रेस, माले, हम, सीपीआई एवं सीपीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दिया है. उन्होंने कहा कि मैं नये स्वरूप में तैयार इस नये गठबंधन के नेतृत्व के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पुनः बधाई देता हूं.

    उमेश सिंह कुशवाहा ने इसी के साथ कहा कि भाजपा, समाजवादी सोच को ध्वस्त करने पर आमादा है. नफरत भरे अभियान को चलाकर संविधान और लोकतंत्र पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. यही नहीं वो जदयू और राजद जैसी क्षेत्रीय पार्टियों का अस्तित्व तक खत्म करना चाहती है, जिससे उनकी लोकतंत्र विरोधी सोच भी उजागर होती है. बिहार की मिट्टी में ही समाजवादी और लोकतांत्रिक सोच है और जदयू व राजद दोनों समाजवादी धारा से निकली हुई पार्टियां हैं. समय की मांग पर हम सभी ने एकजुट हो नई ताकत, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए तेवर के साथ आम लोगों के अधिकारों की रक्षा एवं साम्प्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करने के लिए पूरे देश को एक नए राजनीतिक ध्रुवीकरण का आधार दिया है.

    उमेश कुशवाहा ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस पर बिहार के इस सामाजिक और राजनैतिक क्रान्ति का संदेश देशव्यापी होगा. एनडीए के घटक दलों में बढ़ती बेचैनी लगातार स्पष्ट हो रही थी. एनडीए के सबसे पुराने घटक दल अकाली दल और शिवसेना भी भाजपा की इन हरकतों के कारण उससे अलग हो गए. हालांकि जदयू ने अंत तक गठबंधन धर्म निभाने का भरपूर प्रयास किया. परंतु भाजपा ने जदयू नेतृत्व को लगातार अपमानित करने और पार्टी को तोड़ने का साजिश किया और हमें गठबंधन तोड़ने पर विवश किया. भाजपा ने 2020 के चुनाव में चिराग पासवान को सामने कर जदयू को कमजोर करने की कोशिश की. तब हमलोगों का वोट तो उन्हें ट्रांसफर हुआ, लेकिन उनका वोट हमें नहीं मिला. अब पुनः आरसीपी सिंह के माध्यम से पार्टी को कमजोर करने और विधायकों को तोड़ने की साजिश रच रहे थे.

    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम सबके सर्वमान्य नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी छवि और कार्यशैली के लिए ना केवल बिहार बल्कि देश और दुनिया में जाने जाते हैं. लेकिन हाल के दिनों में हमारे घटक दल ने उनकी छवि और कार्यशैली के विपरीत काम किया. इसके आलोक में और समय की मांग पर हम सब एकजुट हो नई ताकत, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए तेवर के साथ साम्प्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करेंगे और बिहार का नव निर्माण करेंगे.

    बता दें कि बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनाई है. नीतीश कुमार को आरजेडी के अलावा कांग्रेस, वाम दल, हम का समर्थन मिला है. उनके पास 164 विधायकों का समर्थन है. नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर दो बजे राजभवन में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस समारोह में तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा. इसपर चर्चा जारी है. इस बीच आरजेडी विधायक ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार में स्पीकर आरजेडी कोटे से बनेगा. बताया जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी होंगे विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं. वहीं नीतीश कुमार की नई सरकार में 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों की संभावित लिस्ट तैयार हो चुकी है. बस औपचारिक ऐलान बाकी है.

    The post तेवर और नई ताकत के साथ बिहार का नव निर्माण करेंगे, तेजस्वी के साथ सरकार बनाने पर बोले उमेश कुशवाहा appeared first on Live Cities.