Category: Uncategorized

  • सर्दियों में स्ट्रॉबेरी की रोपाई से मिलेगी बेहतर उपज, जानें किस्मों के बारे में

    हैलो कृषि ऑनलाइन: महाराष्ट्र का कई जिलों में ठंड बढ़ गई है। किसान इन ठंड के दिनों में स्ट्रॉबेरी की खेती कर अच्छी उपज और मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. सर्दियों में स्ट्रॉबेरी की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। अब स्ट्रॉबेरी की खेती पहाड़ी इलाकों या ठंडे इलाकों तक ही सीमित नहीं रह गई है। उचित योजना बनाकर बाहरी क्षेत्रों में भी स्ट्रॉबेरी की खेती की जा सकती है। किसान इस फसल से अच्छा मुनाफा भी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर जो किसान पॉली हाउस या शेल्टर में खेती करते हैं वे भी अन्य महीनों में बोवनी करते हैं। स्ट्रॉबेरी लगाने से पहले तैयारी बहुत जरूरी है। खेत की मिट्टी को विशेष काम की जरूरत होती है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार खेती की गई मिट्टी को छानकर क्यारियां तैयार की जाती हैं। क्यारी की चौड़ाई डेढ़ मीटर और लंबाई करीब 3 मीटर होनी चाहिए।

    किसान अब महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं। आम तौर पर स्ट्रॉबेरी सितंबर और अक्टूबर में बोई जाती है। परन्तु ठंडे स्थानों में इसकी बुआई फरवरी, मार्च में भी की जा सकती है। मौजूदा समय में स्ट्रॉबेरी की डिमांड भी हर जगह बढ़ गई है। स्वादिष्ट स्ट्रॉबेरी उगाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। सर्दियों में स्ट्रॉबेरी की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। स्ट्रॉबेरी सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। स्ट्रॉबेरी विटामिन सी से भरपूर होने के साथ-साथ पोटैशियम और मैग्नीशियम से भरपूर होती है, स्ट्रॉबेरी खाना हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है।

    स्ट्रॉबेरी की उन्नत किस्में

    दुनिया में स्ट्रॉबेरी की लगभग 600 किस्में हैं। इनमें कैमरोसा, चांडलर, ऑफरा, ब्लैक पीकॉक, स्वीडन चार्ली, एलिस्ता और फेयर फॉक्स किस्मों की स्ट्रॉबेरी की खेती भारत में की जाती है। स्ट्रॉबेरी की इन किस्मों को खेत में लगाने के बाद 40 से 50 दिनों में फसल तैयार हो जाती है।

    बोवाई

    स्ट्रॉबेरी लगाने के लिए सबसे पहले खेत में क्यारियां तैयार कर लें। उस पर मल्चिंग पेपर लगाकर ड्रिप सिंचाई की व्यवस्था करनी चाहिए। रासायनिक खाद के स्थान पर गोबर और वर्मीकम्पोस्ट का प्रयोग करें। इससे स्ट्रॉबेरी की खेती में लागत कम आएगी और मुनाफा बढ़ेगा।

    धरती

    स्ट्रॉबेरी लगाने से पहले, यह निर्धारित करने के लिए कि क्या मिट्टी और जलवायु स्ट्रॉबेरी के लिए उपयुक्त है, मिट्टी का परीक्षण करें। यह समझ में आता है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों या कृषि विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    एक एकड़ क्षेत्र में 22 हजार स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाकर किसान लाखों रुपये कमा सकते हैं। हालाँकि, इसके लिए अच्छी तकनीक, अच्छे बीज की किस्में, अच्छी देखभाल, स्ट्रॉबेरी का ज्ञान, मार्केटिंग का सही उपयोग आवश्यक है। स्ट्रॉबेरी न केवल फल के रूप में बेची जाती है। इससे बने व्यंजन भी बहुत प्रसिद्ध हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारों के मुताबिक एक एकड़ जमीन पर 22 हजार स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाए जा सकते हैं। स्ट्रॉबेरी लगाने के 50 दिनों के बाद प्रति दिन 5 से 6 किलो उपज होती है। प्रत्येक पौधे से 500 से 700 ग्राम उपज प्राप्त हो सकती है। एक सीजन में 80 से 100 क्विंटल स्ट्रॉबेरी का उत्पादन हो सकता है।

  • मेडिकल शिविर का आयोजन करवाया गया।

    रहुई प्रखंड के उत्तरनामा पंचायत के मुखिया सरयुग प्रसाद के द्वारा पहल करते हुए मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से लेकर के शाम के 4:00 बजे तक मेडिकल शिविर का आयोजन करवाया गया। इन मेडिकल शिविर में उतरनामा पंचायत के सैकड़ों लोगों ने अपनी बीमारियों का मुफ्त में जांच करवाया और मुफ्त में दवा भी ली। इस दौरान उत्तरनामा पंचायत के मुखिया सरयुग प्रसाद ने कहा कि हमारे पंचायत के ग्रामीणों की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है क्योंकि अगर हमारा पंचायत स्वास्थ्य है तभी लोग स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल शिविर में आंख से जुड़े रोगों को छोड़कर बाकी सभी तरह के रोगों का जांच किया जा रहा है। महिलाओं से जुड़े रोगों के लिए इस मेडिकल शिविर में महिला डॉक्टर को भी बुलाया गया है।मुखिया ने कहा कि हमारे पंचायत में ऐसे कई निस्सहाय लोग हैं जिनके पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं है। ऐसे लोगों के पास पैसे के अभाव के कारण उनका सही तरीके से इलाज भी नहीं हो पाता है और वह इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो जाते हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए उतरनामा पंचायत में हमारे पहल पर मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया है। इस मेडिकल शिविर में लोगों का मुफ्त में मेडिकल चेकअप के साथ- साथ दवा भी मुफ्त में दी जा रही है। वहीं मुखिया के इस पहल से ग्रामीणों में काफी खुशी भी देखी जा रही है ग्रामीणों ने इस मुखिया के इस पल को खूब सराहा।

  • नालंदा जिला लीग मैच चैंपियनशिप 2022 का एस एस स्कूल को घोषित किया

    डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल संघ लीग मैच डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी फाइनल राजगीर वर्सेस एस एस स्कूल के बीच खेला गया जिसमें एसएस स्कूल ने दो गोल से जीत प्राप्त की नालंदा जिला लीग मैच चैंपियनशिप 2022 का एस एस स्कूल को घोषित किया गया जिसमें बेस्ट डिसिप्लिन टीम शांतिदूत इंटरनेशनल स्कूल बीएनसी फुटबॉल क्लब अटैक फुटबॉल क्लब को सम्मानित किया गया

    इस मौके पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार ताती नारायण यादव जमाल मलिक मोहम्मद वसीम अहमद सचिव सरवर अरमान सनातन उपाध्याय राजगीर अनुमंडल फुटबॉल के कोच रजनी मलिक रेफरी छोटेलाल संतोष कुमार नीतीश कुमार नीतीश कुमार मौजूद थे

  • वीरायतन के आतंक से आक्रोशित हुए फुटपाथ दुकानदार।

    24 नवम्बर 2022 स्वयं सेवी संस्था वीरायतन राजगीर के द्वारा लगातार सरकारी भूमि को अतिक्रमण करने एवं दुकानदारों को उजाड़ने के मामला को लेकर नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य समन्वयक सह केकेसी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान के नेतृत्व में वीरायतन राजगीर के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया । मौके पर डॉ पासवान ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 का वीरायतन के द्वारा खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है,इनके द्वारा लगातार सरकारी जमीन को कब्जा किया जा रहा है और दुकानदारों को उनके रोजगार से बेदखल किया जा रहा है । प्रशासनिक व्यवस्था भी वीरायतन को ही सहयोग करने में जुटी है जिसके कारण आज गुरुवार को दुकानदारों का गुस्सा फूटा है। फुटपाथ दुकानदार जो लगातार 40 से 50 वर्षों से एक ही स्थान पर अपनी रोजी-रोटी का व्यवस्था कर रहे दुकानदारों को हटाने का साजिश रची जा रही है इसे संगठन कतई बर्दास्त नहीं करेगा।

    आज एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया है तथा अपनी मांग को कार्यपालक पदाधिकारी के पास सौंपा जाएगा। वीरायतन के द्वारा इस तरह के रवैया रहा तो आने वाले दिनों में नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के तमाम दुकानदार राजगीर शहर में अपने-अपने दुकानों को बंद कर वीरायतन के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। डॉ पासवान ने कहा कि वर्ष 2012 में भी नगर परिषद राजगीर के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर निवेशन प्राधिकार के द्वारा अर्जित 00.61 एकड़ भूमि को जैन धर्म की सबसे बड़ी संस्था वीरायतन राजगीर नालन्दा के द्वारा कब्जा कर लिया गया । जिसे अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर पंचायत राजगीर के पत्रांक – 631 दिनांक-21.12.2012 के द्वारा नोटिस कर खानापूर्ति तो की गई लेकिन आज तक कोई भी पदाधिकारी उक्त जमीन को वीरायतन से अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पाया।

    वीरायतन सेवा के नाम पर खानापूर्ति के लिए शुल्क राशि को डोनेशन दिखाकर बिहार सरकार/भारत सरकार, इंडियन जैन डोनर, विदेशी जैन डोनर, एवं आम जन मानस को ठग रहा है तथा सरकार के टैक्स को भी चूना लगा रहा है ।
    इस तरह से व्यापार का सिलसिला जारी है ।
    इस अवसर पर जन कल्याण मंच एक आवाज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रजनीश पासवान, अधिवक्ता आलोक कुमार, रंजीत चौधरी, नरेश प्रसाद, राकेश पासवान, रवि कुमार, उपेंद्र कुमार, अजय यादव, राघो देवी, भूषण राजवंशी, इंदल राजवंशी, नगर विक्रय समिति के सदस्य रेखा देवी, सहित सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।

    +++++++++++++++++++++

     

  • हिलसा से सोनपुर तक निकली नशा विरोधी जागरुकता रथयात्रा !

    हिलसा ( नालंदा ) नशा के ख़िलाफ़ जन जागरुकता को लेकर रविवार को हिलसा से सोनपुर तक रथयात्रा निकाली गयी . स्थानीय खाखी बाबा चौक से इस नशा विरोधी जन जागरुकता रथयात्रा को समाजसेवी सह गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया . इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि धीरे धीरे नशा का दुष्प्रभाव बढ़ता जा रहा है जो देशवासियों के लिए ख़तरे की घंटी है . कम उम्र के बच्चे भी तेज़ी से नशीले पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुटखा छोड़ो आंदोलन के कार्यकर्ता लगातार युवाओं को जागरुक करने में लगे हैं|

    लेकिन समाज के हर तबके को इसके लिए चेत जाना होगा . व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा और बड़ी संख्या में लोगों को शपथ भी दिलाई जाएगी . डा. मानव ने कहा कि पोस्टर, बैनर, माइकिंग एवं गीत के माध्यम से अभियान को तेज किया जा रहा है . रास्ते में कई पड़ावों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाली हानियों को लेकर जागरुक किया जाएगा . इस जागरुकता रथयात्रा में में मानव समाज सेवा के कार्यालय प्रभारी रामाधीन प्रसाद, प्रवक्ता मुकेश कुमार, कोर्डिनेटर मधुसूदन कुमार, शैलेश सिंह , सेवानिवृत शिक्षक जय राम पांडेय ,प्रवीण कुमार, कन्हैया कुमार, श्रेया राज , अंशु कुमारी , राम उचित सिंह, मिथलेश कुमार, जनार्दन सिंह, मो. मुस्लिम, विक्रम सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे .

  • उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।

    नशेड़ियों और शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के भट्टबीघा गांव में गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने दल बल के साथ गई थी, हालांकि छापेमारी के क्रम में भट्टबीघा गांव निवासी नीतीश कुमार और महेश प्रसाद यादव को शराब पीने और शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन जैसे ही गिरफ्तार नीतीश कुमार और महेश प्रसाद यादव को उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ लेकर जाने लगी।

    इसी दौरान ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव कर दिया। इस पथराव में उत्पाद विभाग की एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि 2 पुलिसकर्मी को भी मामूली चोटे आई है। उत्पाद विभाग की टीम को पूर्व से इस इलाके के बारे में भली-भांति जानकारी थी यही कारण था कि उत्पाद विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ भट्टबीघा गांव में छापेमारी के लिए गई थी। फिलहाल दोनों गिरफ्तार नीतीश कुमार और महेश प्रसाद यादव को कानूनी कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया है वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने बसवनबीघा गांव से नशे की हालत में गुड्डू यादव और पवन कुमार को भी गिरफ्तार किया है।

  • न्यूज नालंदा – धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या, जानें वारदात…

    अस्थावां थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के शौचालय की पानी भरी टंकी से बुजुर्ग की लाश मिली। बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर बुजुर्ग की हत्या की। मृतक बलवापर गांव निवासी स्व. रामशरण शर्मा के 70 वर्षीय पुत्र तिरपित मिस्त्री हैं।
    पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। परिवार ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

    न्यूज नालंदा – धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या, जानें वारदात…

    थानाध्यक्ष सोएब अख्तर ने बताया कि परिवार ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस जांच में जुट गई है। पीएम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

  • न्यूज नालंदा – लाश गिरने का सिलसिला जारी, महिला के बाद युवक की पीटकर हत्या….

    न्यूज नालंदा – लाश गिरने का सिलसिला जारी, महिला के बाद युवक की पीटकर हत्या….

    का भाई मिथिलेश कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार रोजाना की तरह काम करने के लिए अपने घर से बाहर गया था । शाम 4 बजे जब वह काम करके लौटा। तभी गांव के ही राजपाल यादव के द्वारा नीतीश कुमार को घर पर बुलाकर अपने साथ ले गया और उसे कुछ घंटे बाद ही उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को मृतक के घर आगे फेंक कर फरार हो गया । 15 दिन पूर्व गांव के ही देवेंद्र कुमार के घर से किसी सामान की चोरी हो गयी थी। जिसका आरोप नीतीश पर लगा रहा था। बदमाशों ने धमकी दिया था कि उसे 1 महीने के अंदर ही मौत के घाट उतार देगा। धमकी के महज 15 दिन के अंदर ही उसकी हत्या कर दी गई। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी और नूरसराय थाना पुलिस गांव पहुंचकर जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि तीन को आरोपित कर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही  है।

  • सांस्कृतिक,भाषण,युवा संवाद,पेंटिंग,कविता,फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

    नेहरू युवा केंद्र नालंदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत किसान कॉलेज बिहारशरीफ में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, युवा संवाद, पेंटिंग, कविता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, नालंदा महिला कॉलेज के प्राचार्या मुशर्रत जहां, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र नालंदा सुश्री पिंकी गिरी,एनसीसी प्रभारी सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहारशरीफ डॉ शशिकांत कुमार टोनी, एनएसएस प्रभारी किसान कॉलेज बिहारशरीफ डॉ अनुज कुमार, लोकगायक व राजगीर के ब्रांडअम्बेसडर भैया अजीत, एनएसएस प्रभारी नालंदा कॉलेज विनीत लाल एनएसएस प्रभारी नालंदा महिला कॉलेज डॉ आशिया परवीन ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ अशोक कुमार ने कार्यक्रम के विभिन्न विधाओं में भाग ले रहे प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि जीत या हार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि और अधिक मेहनत करके अच्छा करने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि कोई भी परिणाम अंतिम नहीं होता है।

    पिंकी गिरी ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से लोगों को बताते हुए कहा नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है और उसी के तहत आज जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता प्रतियोगिता, युवा संवाद, चित्रकला कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। लोक गायक व राजगीर के ब्रांड अम्बेस्डर भैया अजीत ने अपनी सुरीली बाणी की कुर्बानी से इस कार्यक्रम में चार चांद लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने ‘हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब का प्यारा है ये हिंदुस्तान हमारा है’ गाना गाकर सभी प्रतिभागियों में एक जोश और जुनून भरने का कार्य किया। एनसीसी प्रभारी शशिकांत कुमार टोनी ने नेहरू युवा केंद्र के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र कम से कम संसाधन में ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को यथासंभव मंच प्रदान करने का कार्य करता है। शिक्षक रोहित कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र वह प्लेटफार्म है जहां से सभी मार्गों की गाड़ियां गुजरती है।

    आवश्यकता है सिर्फ प्लेटफार्म परिवर्तन कर अपने मार्ग की गाड़ी को पकड़ने का। अर्थात नेहरू युवा केंद्र के युवा क्लब महिला मंडल से जुड़कर बच्चे खेल,सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा क्लब विकास, यूथ लीडरशिप, समाजसेवा, युवा कैंप, भाषण, चित्रकला, जैसे अनेकों क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं और अपना एक मुकाम हासिल कर सकते हैं। चित्रकला, कविता व फोटोग्राफी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 1000₹ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 750₹ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 500₹ , भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5000₹, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 2000₹ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1000 एवं सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹5000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 2500₹ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹1250 की पुरस्कार राशि से उन्हें पुरस्कृत किया गया।
    युवा कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 4 प्रतिभागियों को 1500-1500₹ की राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

    इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लेखा लिपिक श्री शिव नारायण दास, डॉ० शशिकांत कुमार टोनी, पिंटू कुमार, विकास कुमार , ऋचा कुमारी, उज्जवलानंद गिरी, केतू रानी, सोनी कुमारी, मिथुन कुमार, राजीव कुमार, पंकज कुमार, आदित्य कुमार का योगदान सराहनीय रहा। धन्यवाद ज्ञापन लेखा लिपिक श्री शिव नारायण दास ने किया।

    विभिन्न प्रतिस्पर्धा में जो जीत हासिल की है वह इस प्रकार है

    1.सांस्कृतिक सामूहिक डांस प्रतियोगिता में शारदा किशोरी क्लब दीपनगर प्रथम स्थान प्राप्त किए वहीं द्वितीय स्थान में राजकुमार फाउंडेशन अंबेर का टीम ने प्राप्त किए और तीसरा स्थान में नालंदा कॉलेज की टीम ने प्राप्त किया

    2. भाषण प्रतियोगिता में अनम फरहीन प्रथम स्थान प्रियंका कुमारी द्वितीय स्थान एवं स्नेहा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया

    3. फोटोग्राफी में विवेक कुमार प्रथम स्थान, कृजीत कुमार द्वितीय एवं पीयूष राज तृतीय स्थान लाए

    4. पेंटिंग प्रतियोगिता में अभिषेक देवगन प्रथम ,रीना कुमारी द्वितीय स्थान एवं निशा कुमारी तृतीय स्थान किया

    5. युवा संवाद ने प्रियांशु भारती, राणा सृष्टि सिंह, रोहित कुमार तिवारी एवं प्रिया भारती ने जीत हासिल किया है

    6. कविता लेखन में अमरेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान प्रिया कुमारी द्वितीय स्थान एवं प्रियंका कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया l

  • डेंगु के बढ़ते प्रक्रोप को नियंत्रित करने के लिए फॉगिंग के साथ-साथ मॉनेटरिंग

    शहरी क्षेत्र में डेंगु के बढ़ते प्रक्रोप को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम द्वारा भी युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। अब सिर्फ फॉगिंग की नहीं बल्की उसकी मॉनेटरिंग भी कि जाएगी। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। रोस्टर के अनुसार फॉगिंग किया जा रहा है या नहीं, इसकी स्थल वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है। इसके लिए अलग से टीम गठित किया गया है। जो सभी वार्डो में फॉगिंग की वस्तविक स्थिति एवं पॉजिटिव मरीजों को चिन्हित कर आस-पास के घरों में भी फॉगिंग कराने का काम करेंगे। सिटी मैनेजर विनय रंजन ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर यह टीम गठित किया गया है। वर्तमान में सिर्फ रोस्टर के अनुसार सभी वार्डो में फाॅगिंग किया जा रहा था, जिसका वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाता है। अब जमीनी स्तर पर इसकी मॉनेटरिंग भी की जाएगी। और प्रति दिन का रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।

    सिटी मैनेजर ने बताया कि डेंगु के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम द्वारा रोस्टर के अाधार पर सभी वार्डो में फॉगिगकिया जा रहा है। इसके लिए 32 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। 12 फॉगिंग टीम तैयार किया गया है और प्रत्येक टीम के साथ-साथ एक-एक कर्मी को सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावे मॉनेटरिंग के लिए 8 कम्प्युटर ऑपपरेटर को लगाया गया है। जो फॉगिंग के बाद वार्डो में जाकर स्थल निरीक्षण करेंगे। कमी पाए जाने पर कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे।