Category: vaishali

  • वैशाली में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मुंह में गमछा बांध कर दिया घटना को अंजाम

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस के नाक के निचे अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस देखते ही रह जाती है. ताजा मामला वैशाली जिले से है, जहां बेखऔफ अपराधियों ने व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है.

    मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली में जंदाहा थाना क्षेत्र के सोहारथी गांव में देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना देर रात उस वक्त हुई जब स्थानीय किशोर सिंह उर्फ अनिल सिंह खाना खाकर अपने दरवाजे पर आकर बैठे थे. तभी मुंह में गमछा लपेटे दो से तीन की संख्या में अज्ञात युवक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें 1 गोली किशोर सिंह के सिर में और दूसरी गोली उनके सीने में लगी.

    घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. वहीं, पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

    The post वैशाली में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मुंह में गमछा बांध कर दिया घटना को अंजाम appeared first on Live Cities.

  • वैशाली में तेज रफ्तार का कहर, चाय दुकान में बैठे 10 लोगों को कार ने रौंदा

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार के वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर ढाया है, जहां महुआ हाजीपुर सड़क मार्ग पर कढनिया गांव के पास एक तेज रफ्तार कार एक चाय दुकान में घुस गई. जिससे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, 6 से ज्यादा लोगों को आंशिक रूप से चोट लगी है. दुकान में घुसने से पहले कार ने कई अन्य सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.

     घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कार हाजीपुर की ओर से आ रही थी जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक चाय की दुकान में घुस गई. जिससे स्थानीय कौशल्या देवी, विश्वनात राम, बिरजू दास और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कौशल्या देवी की हालत बेहद नाजुक है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, गाड़ी के अंदर से पुलिस को कुछ कागजात मिले हैं, जिसके अधार पर पुलिस गाड़ी मालिक का पता लगाने में जुट गई है.

    वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि 10 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. एक महिला की हालत ज्याद नाजुक है. कार से कुछ कागजात मिले हैं. जल्द दी कार मालिक का पता चल जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    The post वैशाली में तेज रफ्तार का कहर, चाय दुकान में बैठे 10 लोगों को कार ने रौंदा appeared first on Live Cities.

  • वैशाली में एक बार फिर तीन व्यक्ति की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में शराबबंदी बेअसर साबित होती नजर आ रही है. वैशाली जिले के राघोपुर में तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से संदिगध मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि पांच लोगों ने मिलकर एक साथ शराब पी थी.

    वहीं पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. घटना राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर गांव की है. यहां शुक्रवार की देर शराब पीने की बात ग्रामीण बता रहे हैं. तबीयत बिगड़ने पर पटना के फतुहा में स्थित किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां तीन की मौत हो गई और दो लोग अभी भी बीमार हैं.

    The post वैशाली में एक बार फिर तीन व्यक्ति की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका appeared first on Live Cities.