Category: Viral

  • आलिया की बेटी होगी बेहद क्यूट- तस्वीरें हुईं वायरल- देखें


    आज कपूर हाउस से बड़ी खबर आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन गए हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम आलिया भट्ट ने ने रविवार 6 नवंबर को रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है। इस बात की औपचारिक घोषणा खुद आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम अकाउं हुई है। उनकी डिलीवरी की खबर आते ही उनके बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है।

    फैंस को बेबी की तस्वीरों का है इंतजार :

    फैंस को बेबी की तस्वीरों का है इंतजार : आलिया भट्ट के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए फंस आपस में कयास लगा रहे हैं की आलिया रणबीर की बेटी कैसी दिखती होगी। क्या वह अपनी मां पर गई होगी या फिर अपने पिता पर। आलिया भट्ट के अकाउंट से उनकी डिलीवरी की खबर शेयर करते हुए लिखा गया है कि यह उनके जीवन की अभी तक की सबसे अच्छी खबर है।

    वायरल हो रही आलिया की तस्वीर :

    वायरल हो रही आलिया की तस्वीर : आलिया द्वारा साझा की गई पोस्ट में लिखा गया है ‘कि बेबी आ गई है और वह बहुत जादुई है। हमारा सीना खुशी से फटा जा रहा है। हम माता-पिता बन गए हैं। ढेर सारा प्यार।’ हालांकि आलिया अपने बचपन में अभी से भी ज्यादा प्यारी लगती थी। और जब उनके बेबी के इस दुनिया में आ जाने की खबर आई तो अब फैंस आलिया के बचपन की तस्वीरें शेयर करके कयास लगा रहा है कि उनकी बेटी भी ऐसी ही प्यारी होगी।

    कैसे आगे बढ़ी आलिया-रणबीर की दोस्ती?

    कैसे आगे बढ़ी आलिया-रणबीर की दोस्ती? बॉलिवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की बेटी की तस्वीर सामने आने का इंतजार फैंस बेहद लंबे समय से कर रहे हैं। पर अब बात ये है कि क्या आलिया अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करने या फिर अनुष्का विराट जैसा उसे प्राइवेट रखेंगे। बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की दोस्ती ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थी, और यहीं से उनका रिश्ता प्यार में बदला और फिर दोनों ने शादी कर ली।

    [rule_21]

  • काचा बादाम फेम भुबन ने दिखाया अपना रौब! कहा – ‘मूंगफली बेचने के दिन गए..अब मैं सेलिब्रिटी हूं..


    डेस्क: कच्चा बादाम जैसे पॉपुलर ट्रेंड पर बने विडियोज किसने नहीं देखे होंगे। इस वायरल गाने से पॉपुलर हुए भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) को भी अब लगभग सब कोई जानता है। भुबन का कच्चा बादाम गाना रातों रात सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, हिस्से वो रातों-रात सितारा बन गए हैं। इस बाटब्का अंदाजा खुद भुबन को भी नहीं था कि वह अपने गीत के साथ एक सेलिब्रिटी बन जाएंगे। बीते दिनों सोशल मीडिया पर काचा बादाम सॉन्ग बहुत फेमस हुआ था।

    इस गाने पर क्या आम क्या खास हर किसी ने रील बनाया है। आज तक इस गाने के बोल लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैं। इस गाने को किसी बहुत बड़े स्टार ने नहीं बल्कि बंगाल की गलियों में मूंगफली बेचने वाले एक शख्स ने गाया है, जिनका नाम है भुबन बादायकर।

    भुबन को भी इसका अंदाजा नहीं था कि उनके लफ्ज़ ऐसे वायरल हो जाएंगे कि वो एक सेलिब्रिटी बन जायेंगे। फिर देखते ही देखते भुबन स्टार बन गए। स्टार लाइफ जीते हुए भुबन को अब विभिन्न शो अपना हिस्सा बनाने के लिए बुला रहे हैं। अब जल्द ही वो नए गाने के साथ वापसी करने की तैयारी में हैं।  इतना ही नहीं वो अपने नए एल्बम को रिलीज करने की तैयारी में हैं। उनके मुताबिक, इस एल्बम में तीन गाने होंगे, जो उनकी लाइफ की जर्नी पर आधारित होंगे।

    मीडिया से बातचीत कर भूबन ने अपने नए एलबम के बारे में भी बात की है। इस दौरान उन्होंने एल्बम के नाम से पर्दा उठाया जो काफी दिलचस्प है। एलबम का नाम है- ‘अब मैं मूंगफली नहीं बेचूंगा’, इस एल्बम के जरिए वो अपने जीवन के अब तक के सफर में बताएंगे।

    उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘अब मैं मूंगफली नहीं बेचूंगा’ मेरे एल्बम का नाम है इसी में ही मेरी फेमस होने से पहले की कहानी शामिल है। ऐसा नहीं है कि अब मैं इस काम को नहीं करना चाहते हैं लेकिन उनके पास इसके लिए समय नहीं है। वह अब अपनी लाइफ को जीना चाहते हैं।’

    भुबन ने आगे बताया की अब उनके पास गाड़ी है। वो अपनी गाड़ियों से ही घिरे रहते हैं। अब को जीवन वो जी रहे हैं वो सच है और इसे भी वो गाने के जरिए दिखाना और बताना चाहते हैं। भुबन ने आगे बताया वह कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें लोग अब सुनना चाहते हैं।

    पश्चिम बंगाल के निवासी

    [rule_21]