Category: Viral Video

  • उर्वशी के मन में फिर जागा Risabh Pant के लिए प्यार, खास अंदाज में किया बर्थडे विश, देखें वीडियो


    टीम इंडिया के युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Risabh Pant) आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. विश्व भर से उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी भी रोमांटिक अंदाज में ऋषभ पंत को बर्थडे विश किया. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने पंत के जन्मदिन पर फ्लाइंग किस करते हुए एक वीडियो शेयर किया हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    उर्वशी ने ऐसे किया विश-

    उर्वशी ने ऐसे किया विश- भारतीय क्रिकेटर मैदान पर अपने प्रदर्शन ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते हैं. कुछ महीनों पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में मिस्टर RP नाम के एक व्यक्ति का जिक्र किया था जिसके बाद फैंस का मानना है कि वह RP ऋषभ पंत है. इस पूरे मामले के बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसमें दोनों एक दूसरे पर वार -पलटवार करते दिखाई दिए.

    ऋषभ पंत के 25वें जन्मदिन पर उर्वशी रौतेला की बर्थडे विश की पोस्ट से सनसनी मच गई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,‘हैप्पी बर्थडे’. हालांकि उन्होंने अपनी इस पोस्ट में ऋषभ पंत का कहीं जिक्र नहीं किया. लेकिन फैंस इसे ऋषभ पंत के साथ ही जोड़ कर देख रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने फ्लाइंग देकर फैंस के बीच बहस का मुद्दा छेड़ दिया है.

    इस वजह से हुई थी बहस-

    इस वजह से हुई थी बहस- उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत फैंस के बीच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. फैंस यह जाने में बेहद दिलचस्पी रखते हैं कि दोनों के बीच क्या कुछ चल रहा है. इन दोनों के बीच दरार उर्वशी रौतेला का एक इंटरव्यू बना था. उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत की ओर इशारा करते हुए कहा था कि मिस्टर RP नाम के एक शख्स ने होटल की लॉबी में उनका 10 घंटे तक इंतजार किया था. जिसके बाद ऋषभ पंत ने भी पलटवार किया. उन्होंने अपने इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था, ‘अब मेरा पीछा छोड़ दे बहन.’ लेकिन बाद में उन्होंने इस स्टोरी को डिलीट कर दिया.

    [rule_21]

  • रोमांटिक अंदाज में Yuzvendra Chahal ने पत्नी धनश्री वर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, वीडियो वायरल


    इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का आज 27वां जन्मदिन है. धनश्री वर्मा के जन्मदिन के खास मौके पर उनके पति युजवेंद्र चहल ने उन्हें रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही अच्छे बुरे समय में चहल का साथ देने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया है. उन्होंने अपनी पत्नी से यह वादा किया है कि वह जल्द पार्टी करेंगे. बता दें चहल इस समय भारतीय टीम के साथ है जिसे साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेलनी है. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा.

    यजुवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने धनश्री के साथ एक साथ कई तस्वीरें जोड़ी है. इस वीडियो को शेयर करते हुए चहल ने कैप्शन में लिखा,“ हर समय में साथ रहने के लिए धन्यवाद. साथ ही मैं आपको अपनी सबसे अच्छी और हमेशा प्यार करने वाली पत्नी के रूप में पाकर बहुत धन्य हूं. आज,कल और आने वाली कई और वर्षों के लिए आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं तुम्हारे जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. लव यू.”

    युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं. हाल ही में उन्हें घुटनों की सर्जरी करवानी पड़ी थी. वह डांस प्रैक्टिस करते वक्त चोटिल हो गई थी. धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ में अक्सर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. चहल के साथ साथ राजस्थान रॉयल्स के उनके साथी खिलाड़ी जोस बटलर ने भी धनश्री को बर्थडे विश किया है. आईपीएल 2022 के दौरान कई मौकों पर उन्हें एक साथ देखा गया था.

    [rule_21]

  • Virat Kohli : विराट कोहली- हार्दिक पांड्या ने किया कमरतोड़ डांस, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान


    टी20 क्रिकेट विश्व कप से पहले ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली Virat Kohli और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

    टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हार्दिक पांड्या डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने चश्मा लगाया हुआ है. दोनों खिलाड़ियों अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया. इन दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में लिखा आपको पता है कि हम कैसे करते हैं.

    टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बहुत अहम मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन बनाने में मदद मिलेगी. बता दें भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. तब से भारतीय टीम इस ट्रॉफी से महरूम है.

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

    स्टैंडबाय खिलाड़ी –

    स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी श्रेयस अय्यर रवि बिश्नोई दीपक चाहर

    [rule_21]