Category: Virat Kohli

  • टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद Virat Kohli की बहन ने लिखा इमोशनल पोस्ट


    भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम का टूर्नामेंट में सफर गुरुवार को खत्म हो गया. इस मुकाबले के बाद स्टेडियम में मौजूद तमाम भारतीय खिलाड़ी और फैंस बेहद निराश और भावुक दिखाई दिए. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बहन ने इस हार के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है.

    सेमीफाइनल में मिली करारी हार-

    सेमीफाइनल में मिली करारी हार- भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है, जहां 13 नवंबर को उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा. निर्धारित 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 63 वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, कप्तान जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने क्रमशः 80 और 86 रनों की पारी खेली और दोनों ही नाबाद पवेलियन लौटे.

    विराट की बहन ने शेयर किया यह पोस्ट-

    विराट की बहन ने शेयर किया यह पोस्ट- पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बहन भावना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के शेयर की है. अपनी इस स्टोरी में उन्होंने विराट और भारतीय टीम के लिए एक खास संदेश लिखते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की है. उन्होंने अपने भाई की तारीफ करते हुए टीम का भी हौसला बढ़ाया है. भावना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “आपने अपना वहां सर्वश्रेष्ठ दिया, फीनिक्स की तरह उभरकर आप सामने आए, हमें आप पर गर्व है. हम ऐसी स्थिति में टीम का और ज्यादा समर्थन करते हैं, क्योंकि हमें पता है कि मुश्किल वक्त में हमेशा अपने परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए.”

    जमकर बोला कोहली का बल्ला-

    जमकर बोला कोहली का बल्ला- भारतीय टीम भले ही सेमीफाइनल तक का सफर नहीं तय कर पाई हो, लेकिन विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. कोहली ने 6 पारियों में कोहली ने कुल 296 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रही. इसी के साथ विराट कोहली टी20 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

    [rule_21]

  • पति Virat Kohli के जन्मदिन पर Anushka ने शेयर की अतरंगी तस्वीरें, देखें बर्थडे ब्वॉय की अनदेखी फोटो


    भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली का बर्थडे उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है और टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा है. विराट कोहली के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अनुष्का ने विराट कोहली की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं. अनुष्का की पोस्ट पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और विराट कोहली के करीबी दोस्तों में शुमार एबी डिविलियर्स (AB Develliers) ने भी कमेंट किया है.

    अनुष्का ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश-

    अनुष्का ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश- अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति विराट के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट में विराट कोहली की कुछ ऐसी तस्वीरें है, जिसमें उनके चेहरे पर अलग-अलग तरह के भाव नजर आ रहे हैं. इन अतरंगी तस्वीरों को साझा करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, “यह आपका जन्मदिन है मेरे प्यार. तो जाहिर है कि मैं इस पोस्ट के लिए आप के सबसे अच्छे एंगल की और अच्छी तस्वीरें चुनती हूं. हर तरह, रूप और फॉर्म में आपके लिए बहुत सारा प्यार.”

    डिविलियर्स ने भी किया कमेंट

    डिविलियर्स ने भी किया कमेंट– दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके एबी डिविलियर्स ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया. अनुष्का के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एबी ने लिखा, “ यह चेहरा”. इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी शेयर किए. बता दें एबी डिविलियर्स विराट कोहली की करीबी दोस्तों में से एक हैं. कोहली कई बार एबी को अपना दोस्त और भाई बता चुके हैं.

    [rule_21]

  • Virat Kohli : अनुष्का नहीं बल्कि इस अभिनेत्री पर फिदा थे विराट, इंटरव्यू में किया खुलासा…


    Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का आज जन्मदिन है. विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए हैं. इस समय वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है, जहां टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर चलिए आपको बताते हैं कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन थी. विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी भी की है.

    कोहली का आज है जन्मदिन-

    कोहली का आज है जन्मदिन- दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट से शुरुआत करने वाले और इस खेल में अपना करियर बनाने वाले विराट कोहली आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. विराट की गिनती आज के दौर में दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है. जब वह मैदान पर होते हैं तो करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें बंधी रहती हैं. कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में उन्होंने अकेले दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है. फिलहाल वह टी20 क्रिकेट विश्वकप में जमकर रन बना रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कोहली ने शानदार अंदाज से बल्लेबाजी की है और अब तक चार में से तीन मुकाबलों में 3 अर्धशतक लगाए हैं.

    इस अभिनेत्री को पसंद करते थे विराट-

    इस अभिनेत्री को पसंद करते थे विराट- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन में कौन सी अभिनेत्री पसंद थी. कोहली ने इस बात का खुलासा किया था कि वह कम उम्र में करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) को बेहद पसंद करते थे. कोहली ने साल 2017 में अनुष्का शर्मा के साथ शादी रचाई. इन दोनों पावर कपल की एक बेटी है जिसका नाम वामीका है. उनकी बेटी का जन्म पिछले साल 11 जनवरी को हुआ था.

    [rule_21]

  • Virat Kohli : मेलबर्न में टीम इंडिया ने कैसे मनाया विराट का जन्मदिन? अश्विन ने किया खुलासा…


    Virat Kohli’s Birthday: विश्व क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आज जन्मदिन है. दिल्ली में जन्मा यह दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है. टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी. इसी बीच विराट कोहली के साथी खिलाड़ियों ने मेलबर्न में ही उनका जन्मदिन मनाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बात की जानकारी दी.

    सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ZIM के खिलाफ जीत जरूरी-

    सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ZIM के खिलाफ जीत जरूरी- 6 नवंबर यानी रविवार को भारतीय टीम का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा. सुपर-12 राउंड में टीम इंडिया का यह आखिरी मुकाबला है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करती है, तो वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. लेकिन अगर जिम्बाब्वे यह मुकाबला जीत जाती है, तो टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी. 23 अक्टूबर को इसी मैदान पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी. कोहली की आक्रामक पारी ने टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में एक बार फिर फैंस को जीत की उम्मीद है. भारतीय टीम फिलहाल 6 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है. वहीं दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है जिसके पास 5 अंक हैं.

    सब ने मिलकर मनाया विराट का जन्मदिन-

    सब ने मिलकर मनाया विराट का जन्मदिन- ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबले से पहले शनिवार को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने बताया कि विराट का बर्थडे केक अभ्यास से पहले ही काटा गया. अश्विन ने कहा, “टीम ने अभी उनका बर्थडे केक काटा है. हम सब ने अभ्यास पर आने से पहले मिलकर विराट का जन्मदिन मनाया है.”

    [rule_21]

  • Team India: विराट-रोहित नहीं गंभीर ने इस खिलाड़ी को बताया अनमोल


    Gautam Gambhir: टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की है. और उसे सबसे ज्यादा कीमती खिलाड़ी भी बताया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि गंभीर ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया है वह विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं है.

    गौतम गंभीर ने दिया यह बयान-

    गौतम गंभीर ने दिया यह बयान- हाल ही में टी-20 क्रिकेट में नंबर-1 खिलाड़ी बने सूर्यकुमार यादव की गंभीर ने जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने भारतीय टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव को सबसे अधिक मूल्यवान बताया है. गौतम गंभीर ने कहा, “सूर्या के पास टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की तरह सबसे अच्छा कवरड्राइव तो नहीं है, पर उसके पास 180 का स्ट्राइक रेट है. जो अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा अधिक कीमती है.”

    टेस्ट क्रिकेट में मौका देने की उठाई मांग- पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने आगे कहा,“उनको 360 डिग्री जैसा नाम नहीं देना चाहिए. अभी बहुत सारी चीजों पर काम करना है. उनके पास बहुत अधिक कौशल है. उनके पास खेलने का बढ़िया तरीका है, उनको पता है कि वह क्या कर रहे हैं. उनके पास एक ओपन स्टांस है, वह लाइन के पीछे नहीं जाते हैं लेकिन फिर भी वह सफल है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में और हर फॉर्मेट में उन्होंने रन बनाए हैं. उम्मीद है उन्हें जल्दी टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया जाएगा और वह अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाएंगे.”

    टी20 वर्ल्ड कप में मचा रहे हैं धमाल- टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में 54.66 की औसत से उन्होंने 164 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.21 का रहा है और साथ ही उन्होंने दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली है. इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

    [rule_21]

  • टीम इंडिया की लगातार जीत से भी नाखुश है Kapil Dev, कहा- ‘अभी बहुत खामियां हैं’


    Kapil Dev : आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेटों से जीत हासिल की. वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 56 रनों से बड़ी मात दी. शुरुआती दो मुकाबलों में जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप 2 में 4 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं.
    अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को होगा. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो सेमीफाइनल्स के लिए वह लगभग क्वालीफाई कर लेगी. हालांकि भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) इतने प्रभावित नहीं है. टीम इंडिया की परफॉर्मेंस को देखते हुए कपिल देव ने बड़ी चेतावनी दी है.

    Kapil Dev ने भारतीय टीम को लेकर दिया यह बयान –

    Kapil Dev ने भारतीय टीम को लेकर दिया यह बयान –1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय टीम के इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी अपनी चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि टीम की गेंदबाज़ी में अभी भी कहीं ना कहीं कमी है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “ गेंदबाजी बेहतर हो गई है, बल्लेबाजी में मुझे लगता है टीम इंडिया और रन बना सकती थी. लेकिन अंतिम 10 ओवरों में 100 से ज्यादा रन बनाकर बल्लेबाजों ने हिसाब बराबर कर दिया. देखें ऑस्ट्रेलिया में मैदान काफी बड़े हैं और इसलिए स्पिनरों को भी थोड़ा सा फायदा मिल रहा है. लेकिन मेरा अभी भी मानना है कि हमारे पास गेंदबाजी की कमी है.”

    आगे बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ आपके पास सही योजना होनी चाहिए कि लाइन और लेंथ के मामले में कहा गेंदबाजी करनी है. खास करके इस तरह के मुकाबलों में नो बॉल या वाइड बॉल नहीं होनी चाहिए. क्योंकि आप अभ्यास कर रहे हैं और मुकाबला जीतने की भी जरूरत है. तो मैं बस यही कहूंगा कि गेंदबाजी अच्छी थी लेकिन फिर भी कुछ खामियां नजर आई जिसमें सुधार की जरूरत है.

    [rule_21]

  • पाक के खिलाफ आतिशी पारी से Virat को हुआ फायदा, T20 Rankings में लगाई लंबी छलांग


    Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के मुकाबलों की शुरुआत हो गई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबी छलांग लगाई है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले विराट टॉप-10 से बाहर थे. हालांकि अब भारतीय पूर्व कप्तान ने धमाकेदार वापसी कर ली है.

    किंग कोहली ने लगाई लंबी छलांग-

    किंग कोहली ने लगाई लंबी छलांग- आईसीसी (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) में विराट कोहली 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक पहले जारी की गई रैंकिंग में विराट 15वें स्थान पर थे. कोहली ने 6 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. वहीं अगस्त 2022 में हुए एशिया कप से पहले वह टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 35वें पायदान पर थे.

    पाक के खिलाफ खेली आतिशी पारी-

    पाक के खिलाफ खेली आतिशी पारी- टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर रोमांचक जीत हासिल की. पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने में विराट कोहली ने अहम योगदान दिया. उनकी इस आतिशी पारी के बाद उन्हें टी20 रैंकिंग में भी फायदा मिला है. 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली की यह पारी भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में सफल रही.

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी –

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी – भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कोहली ने पीछे छोड़ दिया है. टी20 क्रिकेट में कोहली के नाम अब 3794 रन हो गए हैं. वहीं रोहित शर्मा 3741 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के नाम एक शतक भी है.

    [rule_21]

  • इस युवा सिंगर के फैन हुए Virat Kohli, जमकर लुटाया प्यार, वायरल हुआ पूर्व कप्तान और सिंगर का इंस्टा चैट


    Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व जगत में बड़ा नाम है. अपने बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने दुनिया भर के लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. जब वह खेल मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो चारों तरफ दर्शकों के बीच उनका क्रेज देखते ही बनता है. बड़ा बुजुर्ग हो या फिर युवा हर कोई विराट को फॉलो करना पसंद करता है.

    बता दें विराट कोहली के इंस्टा पर लगभग 217 मिलीयन फॉलोअर्स है. वहीं कोहली अपने इंस्टाग्राम पर 258 लोगों को फॉलो भी करते हैं. इसी बीच विराट एक युवा सिंगर के दीवाने हो गए हैं. इस सिंगर की आवाज उन्हें इस कदर पसंद आई कि उन्होंने इंस्टा पर इस शख्स को मैसेज कर दिया. इन दोनों की बातचीत से जुड़ी एक चैट का स्क्रीनशॉट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    ऋषि सिंह के फैन हुए Virat Kohli-

    ऋषि सिंह के फैन हुए Virat Kohli- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’(Indian Idol) के युवा सिंगर ऋषि सिंह के बड़े फैन बन गए हैं. उनका वीडियो देखने के बाद खुद पूर्व कप्तान ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया. उनके इस चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मैसेज में आप देख सकते हैं कि विराट के बधाई भरे मैसेज के जवाब में ऋषि सिंह ने उन्हें धन्यवाद ही कहा.

    इंडियन आइडल शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया, “ऋषि ने अपनी परफॉर्मेंस से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है. ऐसे ही एक खास शख्स हैं जिन्होंने ऋषि की परफॉर्मेंस को देखा सुना और उन्हें व्यक्तिगत मैसेज भी किया. मैं ज्यादा कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं आप खुद ही देख लीजिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऋषि को मैसेज किया है.

    वायरल हुआ सिंगर-क्रिकेटर का मैसेज-

    वायरल हुआ सिंगर-क्रिकेटर का मैसेज- वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं विराट ने ऋषि को मैसेज करते हुए लिखा,“ कुछ समय पहले ही आपके वीडियोस देखें. आप कमाल हो मुझे आपकी सिंगिंग से प्यार हो गया है. ऑल द बेस्ट गॉड ब्लेस यू.” जिसके बाद ऋषि ने विराट कोहली को उनकी प्रशंसा करने के लिए धन्यवाद दिया. दूसरे मैसेज में विराट कोहली ने लिखा,“खूब तरक्की करो और भगवान आपके साथ हैं.” बता दे ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से आते हैं ऋषि के पैदा होते ही उनकी मां ने उनका साथ छोड़ दिया था.

    [rule_21]

  • सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? MS Dhoni ने किसे चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज


    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी तुलना अक्सर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की जाती रही है. कभी-कभी कप्तानी के मामले में उनकी तुलना पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से भी की जाती है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान एमएस धोनी ने विराट की सचिन के साथ तुलना पर चुप्पी तोड़ी है. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ कौन है?

    धोनी ने दिया यह जवाब-

    धोनी ने दिया यह जवाब- पूर्व कप्तान एमएस धोनी से एक इंटरव्यू के दौरान जब यह सवाल किया गया कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में वे किसे बेस्ट मानते हैं? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “मैंने हमेशा माना है कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना नहीं करनी चाहिए. लेकिन हां आप उनकी प्रतिभा की प्रशंसा कर सकते हैं. सचिन अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, जिन्हें मैंने व्यक्तिगत रूप से देखा है. जब वर्क एथिक्स की बात आती है तो मुझे लगता है, विराट और सचिन दोनों ही शानदार रहे हैं. जब भी वे अगले सत्र के लिए आते, वह कुछ प्राप्त करने का प्रयास करते रहे.”

    फिटनेस पर कही यह बात-

    फिटनेस पर कही यह बात- सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की फिटनेस पर बात करते हुए पूर्व कप्तान धोनी ने आगे कहा, “वहीं अगर फिटनेस की बात करें तो जिस तरह से सचिन ने 20 साल से ज्यादा खुद को फिट रखा है, वह काबिले-तारीफ है. दूसरी तरफ अगर विराट की बात की जाए तो वह फिटनेस में हमेशा से ही शानदार रहे हैं और वह अगले 10 साल तक खेलने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अगर मुझे कुछ कहना है तो मुझे लगता है कि भारत सौभाग्यशाली है कि वे दोनों टीम इंडिया के लिए खेलते हैं.”

    सचिन विराट का क्रिकेटिंग करियर-

    सचिन विराट का क्रिकेटिंग करियर- विश्वक्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट की 452 पारियों में उनके बल्ले से 18426 आए हैं. दूसरी ओर विराट कोहली ने 102 टेस्ट मुकाबलों में 8074 रन बनाएं हैं जबकि 262 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में उनके नाम 12344 रन हैं. 101 टी20 पारियों में कोहली ने 3712 रन बनाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने एक ही टी20 मुकाबला खेला है और 10 रन बनाए हैं.

    [rule_21]

  • टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर, कहा,“राहुल तीसरे नंबर पर आएगा तो कौन-सा पहाड़ टूट जायेगा”


    टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है. लगभग हर टीम द्विपक्षीय सीरीज खेल रही हैं. एक तरफ जहां भारत- पाकिस्तान के बीच सीरीज जारी है वही दूसरी ओर पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम आमने-सामने हैं. पहले टी20 मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मात दी.

    208 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने टीम इंडिया को बॉलिंग यूनिट को जमकर लताड़ लगाई साथ भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल खड़े उठाएं हैं.

    पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा कि अगर बैटिंग ऑर्डर फेल हो रहा है तो ओपनिंग विराट कोहली और रोहित शर्मा से करवाएं, क्योंकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली ने कुछ खास कमाल नहीं किया है, केएल राहुल को वन डाउन भी भेजा जा सकता है.

    दानिश कनेरिया ने कहा अगर केएल राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर लेंगे तो कौन सा पहाड़ टूट पड़ेगा. बता दें टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाजी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी राय अलग अलग राय रख रहे हैं. कुछ का मानना है विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को ओपनिंग करनी चाहिए. वहीं कुछ केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी के पक्ष में हैं.

    पिछले दिनों केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे थे जिसपर उपकप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह इसे बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जमाया. राहुल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली. हालांकि भारतीय टीम के 20 ओवरों में 208 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली हैं.

    [rule_21]