Category: Virat Kohli

  • IND vs AUS: “हर टीम अफगानिस्तान नहीं होती”, 2 रन बनाकर आउट हुए कोहली तो फैंस ने ऐसे लिए मजे


    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. हार्दिक पांड्या (71), केएल राहुल (55), सूर्यकुमार यादव (48) की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 208 रन बनाए.

    एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले विराट कोहली इस मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली से फैंस को एक शानदार पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन कोहली फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. और 7 गेंद में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

    5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली कट शॉट मारने के चक्कर में मैदान पर कैमरन ग्रीन को एक आसान सा कैच थमा बैठे. पर विराट कोहली के आउट होने के बाद फैंस जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं.

    अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर- 4 राउंड में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 122 नाबाद रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में छह मुकाबलों में 276 रन बनाए थे. भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भी कोहली शानदार पारी खेलेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ विराट कोहली 7 गेंदों में 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

    [rule_21]

  • Virat Kohli : विराट कोहली- हार्दिक पांड्या ने किया कमरतोड़ डांस, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान


    टी20 क्रिकेट विश्व कप से पहले ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली Virat Kohli और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

    टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हार्दिक पांड्या डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने चश्मा लगाया हुआ है. दोनों खिलाड़ियों अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया. इन दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में लिखा आपको पता है कि हम कैसे करते हैं.

    टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बहुत अहम मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन बनाने में मदद मिलेगी. बता दें भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. तब से भारतीय टीम इस ट्रॉफी से महरूम है.

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

    स्टैंडबाय खिलाड़ी –

    स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी श्रेयस अय्यर रवि बिश्नोई दीपक चाहर

    [rule_21]

  • विराट कोहली के ओपनिंग करने की अटकलों पर रोहित शर्मा ने लगाया विराम, किया यह चौंकाने वाला खुलासा


    टी20 क्रिकेट विश्व कप का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड कप से पहले इन दोनों सीरीज में भारतीय टीम सही संयोजन तलाशने की कोशिश करेगी. एशिया कप में उपकप्तान केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया है कि भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे ओपनर के तौर पर बने रहेंगे.

    टी-20 फॉर्मेट में विराट कोहली के ओपनिंग करने के सवाल पर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,“ आपके लिए ऑप्शन उपलब्ध होना हमेशा अच्छा होता है. वर्ल्ड कप में जाने के लिए यह जरूरी है कि टीम में लचीलापन हो. यानी बल्लेबाजी क्रम को लेकर कोई दिक्कत ना रहे. आप चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी स्थिति में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करे. जब हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं तो ऐसा नहीं होता है, जो एक समस्या है.”

    कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा,“हम अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों की क्वालिटी को समझते हैं. वह हमारे लिए क्या कर सकते हैं, लेकिन हां यह हमारे लिए एक विकल्प (विराट कोहली ओपनिंग) है. हम इसे हमेशा ध्यान में रखेंगे क्योंकि हमारे पास तीसरा ओपनर नहीं है. आईपीएल में विराट कोहली के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कप्तान ने कहा,“आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए विराट ने ओपनिंग की है और उन्होंने वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया है. यह निश्चित तौर पर हमारे लिए एक ऑप्शन है.”

    भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “एशिया कप के आखिरी मैच में हम विराट के खेलने के तरीके से खुश थे(अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर ओपनर) लेकिन केएल राहुल भी ओपनर है. वह विराट टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं. मैं बस यह साफ करना चाहता हूं कि हम अपनी प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट है. हमें कोई भी भ्रम नहीं है, हमें पता है कि केएल राहुल हमारे लिए क्या करते हैं. वह एक क्वालिटी प्लेयर है और हमारे लिए बहुत अहम है. टॉप ऑर्डर में उनका होना हमारे लिए बहुत जरूरी है.”

    [rule_21]

  • क्या T20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे Virat Kohli? इस एक बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली


    एशिया कप 2022 टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) के लिए काफी सफल रहा. इससे पहले विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन एशिया कप 2022 में विराट का बल्ला जमकर बोला. इन सब के बीच एक ऐसा बयान सामने आया है जिससे हर कोई हैरान रह गया है. यह बयान विराट कोहली के संन्यास लेने पर हैं.

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में अपने फॉर्म में वापसी की है. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ा. इन सबके बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे.

    पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक लाइव सेशन के दौरान विराट कोहली के रिटायरमेंट पर कहा,“ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद विराट कोहली शायद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसा इसलिए कर सकते हैं ताकि क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में वह खुद को ज्यादा समय तक बनाए रख सकें. अगर मैं उनकी जगह होता तो यह देखते हुए यही फैसला लेता.” शोएब अख्तर का मानना है कि अगर विराट कोहली एक फॉर्मेट को छोड़ते हैं तो वह लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं.

    शोएब अख्तर से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी कोहली को संन्यास लेने की सलाह दी थी. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा था,“विराट कोहली ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने अपना नाम बनाने में बहुत ही ज्यादा मेहनत की है. वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं लेकिन एक समय आता है जब आप संन्यास की तरफ बढ़ रहे होते हैं और ऐसे में आपको संन्यास का ऐलान तब करना चाहिए जब आप अपने करियर के टॉप पर हों.”

    [rule_21]

  • पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से भी नाखुश है सुनील गावस्कर, रोहित-कोहली को सुनाई खरी-खोटी


    भारत ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. भारत-पाक मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) और भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ तो इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हुआ. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है.

    पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा, “विराट कोहली(Virat Kohli) को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत मिली. तो उन्हें क्रीज पर टिककर बैटिंग करनी चाहिए थी. कोहली को कम से कम 60 से 70 रनों की पारी खेली चाहिए, लेकिन वह गलत शॉट लगाकर आउट हो गए. उस समय छक्का लगाने की कोई जरूरत नहीं थी जो कि आप करते हुए नजर आए.”

    पूर्व कप्तान ही नहीं बल्कि सुनील गावस्कर ने टीम के कप्तान को भी खरी-खोटी सुनाई. गावस्कर ने आगे कहा, “केएल राहुल(Kl Rahul) ने सिर्फ एक ही गेंद का सामना किया जिससे उन्हें आप जज नहीं कर सकते. लेकिन रोहित शर्मा के पास मौका था कि वह बड़ी पारी खेल सकते थे। रोहित को बस भाग्य की जरूरत है. कोहली के भी बहुत सारे कैच छूटे. गेंद अंदरूनी किनारे से लेकर फील्डर के पास चली गई. कोहली और रोहित को कुछ देर तक और विकेट पर टिक ना चाहिए था.”

    इस धमाकेदार मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर सिमट गई. 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम थोड़ा संघर्ष करती नजर आई. एक वक्त पर टीम को जीतने के लिए 34 गेंदों में 59 रनों की जरूरत थी. यहां से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत को मैच जिताया. गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए वहीं बल्ले से भी उन्होंने 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ 33 रनों की नाबाद पारी खेली.

    [rule_21]