CBI की रेड दिल्ली में और बवाल बिहार में, RJD नेताओं का हमला, बीजेपी किस हद तक गिरेगी, अब तो तरस आता है

लाइव सिटीज पटना: दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है. जिसको लेकर बिहार में सियासत तेज है. सीबीआई की कार्रवाई पर आरजेडी नेताओं से सवाल उठाया है और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र और प्रवक्ता रितु जायसवाल ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि विपक्षी को डराने के लिए सीबीआई और ED का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि CBI-ED से कोई डरने वाला नहीं है. बिहार के बाद अब केंद्र से भी बीजेपी का जाना है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI की छापेमारी पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने कहा कि विपक्ष को दबाने के लिए CBI-ED का लगातार इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था विपक्षी को डराने के लिए सीबीआई और ED का इस्तेमाल किया जा रहा है. भाई बिरेंद्र ने कहा कि CBI-ED से कोई डरने वाला नहीं है. ये सारे लोग एकजुट है. देश में विपक्षी एकता औए मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जब सत्ता मिलती है तो वह कुछ काम नहीं करती है. और सत्ता से हटने के बाद अनर्गल प्रलाप करती है. आरजेडी नेता ने कहा कि नफरत फैलाने वालों की राजनीति अब खत्म हुई है. बिहार के बाद अब केंद्र से भी बीजेपी को जाना है. सभी समाजवादी नेता एक मंच पर जल्द जुटेंगे.

सीबीआई की कार्रवाई पर आरजेडी प्रवक्ता रितु जायसवाल ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को लगातार टारगेट किया जाता है. सत्ता पाने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक गिर सकती है. साथ ही उन्होंने भ्रष्ट नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि बीजेपी में जाते ही सारे पाप धूल जाते हैं. रितु जायसवाल ने कहा कि सत्ता पाने की ललक में भाजपा वाले कहां तक गिर गए, अब तो बीजेपी के ऊपर तरस आता है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आपके पास कितना भी काला धन हो, जितने भी आपके ऊपर आरोप लगे हो. आप भाजपा में शामिल हो जाइये आपका काला धन सफ़ेद हो जाएगा और आपके सारे मामले खत्म हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहेंगे तो आपके खिलाफ सीबीआई-ED की कार्रवाई होती रहेगी.

बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है. एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा. शराब नीति घोटाले के आरोप को लेकर CBI ने FIR दर्ज की है. बताया जा रहा है कि इसमें सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम हैं. वहीं मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि CBI आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्य कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है, उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश नंबर वन नहीं बन पाया है.

The post CBI की रेड दिल्ली में और बवाल बिहार में, RJD नेताओं का हमला, बीजेपी किस हद तक गिरेगी, अब तो तरस आता है appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *