बिहारशरीफ के बसारबिगहा मोहल्ला के समीप समाजसेवी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा छठ महापर्व के मौके पर छठव्रतियों को केदारनाथ धाम का दर्शन कराया गया । वहीं रंग बिरंगी लाइटों के साथ परीलोक का निर्माण कराया गया था । जिसमें सेल्फी प्वाइंट और परीलोक का घोड़ा के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गयी । जो भी इस रास्ते से गुजर रहे थे वे यहां का अदभूत नजारा देख दृश्य को मोबाइल में कैद करने लग जाते थे ।
न्यूज नालंदा – छठव्रतियों ने किया केदारनाथ का दर्शन, सेल्फी लेने के लिए लोगों की दिखी होड़ …..
इस मौके पर समाजसेवी रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि हर साल रंग बिरंगी लाइटों के साथ सजावट किया जाता है । इस बार कोलकाता और बनारस के कारीगरों द्वारा लाइटिंग और सज्जा किया गया है । इसके साथ ही पारण के बाद जलालपुर समेत दो जगहों पर लोगों के बीच छोला और चाय का वितरण किया गया है । दोनों जगह करीब 5000 लोगों बीच दोनों चीज का वितरण किया जाएगा । इस मौके पर राजेंद्र महतो ,मनोज महतो ,ढल्लू ,राजू चौधरी ,प्रेम कुमार, सुनील महतो, अरविंद कुमार, पवन कुमार ,विवेक कुमार ,अरुण पासवान, रवि कुमार, कुणाल कुमार के अलावे मोहल्ले के कई लोगों ने सहयोग किया ।