बाल दिवस पखवारा के अवसर पर नकटपूरा में बाल दरबार कार्यक्रम

नालंदा जिला के बिहार शरीफ प्रखंड अंतर्गत नकटपूरा पंचायत के मोहिद्दीनपुर गांव में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बच्चों के साथ उड़ान परियोजना के तहत सेव द चिल्ड्रन/यूनीसेफ के सहयोग से आयोजनकर्ता जिला समन्वयक रवि कुमार एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय नकटपूरा के प्रधानाध्यापक शकेब अहमद की अध्यक्षता में बाल दिवस पखवारा के अवसर पर बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए समाज के नई पीढ़ियों में बदलाव लाने हेतु किशोर/किशोरियों द्वारा अपने पंचायत नकटपूरा के लिए पंचायत व गांव की समस्याओं व सुझावों का मांग पत्र बनाया गया. बच्चों ने मिलकर चित्रकारी, निबंध व भाषण के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर बच्चों ने अपने मांग को पंचायत के मुखिया राम प्रवेश मिस्त्री, उप मुखिया अर्चना कुमारी, वार्ड सदस्य रेणु देवी, उक्त विद्यालय के शिक्षक गण तथा समाजिक कार्यकर्ता कलिइंद्र दास सहित अन्य गणमान्य लोगों के समक्ष मांग पत्र को प्रस्तुत करते हुए ग्राम पंचायत योजना में मुद्दे को शामिल करने के लिए और समाधान हेतु बातों को रखी।
कार्यक्रम के संचालनकर्ता जिला समन्वयक रवि कुमार द्वारा कार्यक्रम के बारे में बच्चों को अवगत कराते हुए बाल अधिकार संबंधित कानून और कुछ महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में भी बताया गया। चयनित बच्चों को जिला स्तरीय बाल दरबार कार्यक्रम में भी आने का अवसर प्राप्त होगा। अपने संबोधन में मुखिया जी द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने की बात कहते हुए ग्राम पंचायत विकास योजना में बच्चों के मुद्दों को भी शामिल करने का आश्वासन दिया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *