नालंदा के 14 स्कूलों में बच्चों को नहीं मिल रहा दोपहर का भोजन

Nalanda News (नालंदा न्यूज) | नालंदा जिले के 14 प्रारंभिक स्कूलों में पीएम पोषण योजना (MDM) बंद है। कहीं शिक्षकों की लापरवाही तो कहीं रसोईया नहीं रहना कारण बना हुआ है। कहीं वीएसएस का गठन नहीं होने तो की एचएम की प्रतिनियुक्ति दूसरे स्कूलों में होने की वजह से स्कूलों में एमडीएम बंद है। विभागीय आंकड़े खुद इसका खुलासा कर रहे हैं।

विभागीय आंकड़े ही कर रहे खुलासा, कहीं एचएम की मनमानी तो कहीं रसोईया नहीं

अस्थावां के मध्य विद्यालय अस्थावां, गिरियक के मध्य विद्यालय पुरैनी, हिलसा के प्राथमिक स्कूल चकहजारी में विद्यालय शिक्षा समिति (वीएसएस) का गठन नहीं होना कारण बना हुआ है। हरनौत के महवाचक प्राथमिक विद्यालय में भौतिक सत्यापन जीरो रहने, नूरसराय में प्राथमिक विद्यालय मण्डाछ में एचएम द्वारा वेंडर चयन नहीं करने, परवलपुर में मध्य विद्यालय विजयपुर में रसोईया नहीं रहने, रहुई के मोरातालाब में एचएम की प्रतिनियुक्ति दूसरे स्कूलों मे होने, राजगीर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी में एचएम की लापरवाही से एमडीएम बंद है।

नगरनौसा के प्राथमिक विद्यालय गढ़ियापर में रसोईया नहीं रहने की वजह से एमडीएम बंद है। एमडीएम प्रभारी अर्पणा ने बताया कि जिन स्कूलों मे वीएसएस का गठन नहीं हुआ है या रसोइया नहीं है, वहां विभागीय कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सभी स्कूलों मे एमडीएम चालू करा दिया जाएगा।

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

See also  न्यूज नालंदा – काल ने चार को लीला, जानें कैसे हुई मौत

Leave a Comment