75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के भव्य प्रांगण में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता तथा कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार ने बताया कि भारत का यह 75 वा अमृत महोत्सव भारत को अंग्रेजों के गुलामी से आजादी मिलने की घटना थी

75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

देश को स्वतंत्र कराने के लिए जिन राष्ट्रपुत्र का बलिदान दिया और बहुत कष्ट सहे उन्हें याद करने का यह दिन है और आजादी का 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। और भी कहा कि सर्वप्रथम भारतीय उसके बाद ही हम किसी राज्य के निवासी उसके बाद किसी धर्म जाति या वर्ग के सदस्य हैं। आजादी के इस 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार सिंह कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले लाखों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनकी तरह सच्चा

देशभक्त और भारतीय बनने की सलाह दी। विद्यालय के प्रांगण में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के दौरान जो देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक के रूप में एक कला का मंचन पेश किया जो उस परिवेश में चार चांद लगा दिया। बच्चों ने ए मेरे वतन के लोगों मेरे देश की धरती यह धरती है वीर जवानों का आदि जैसे देश भक्ति गीत गाकर एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय खुशी से झूम उठा।

विद्यालय के सभी शिक्षक गण श्री विजय कुमार पवन कुमार किशोर कुमार पांडे नितीश कुमार पाठक सूरज वर्मा राजकुमार सिंह राज किशोर सिंह अंकिता मैडम रिंकू मैडम रीता मैडम स्नेहा मैडम सृष्टि मैडम शशि मैम सोनम निशा मिलन मैम आदि उपस्थित होकर बच्चों के हौसले को और बढ़ाया तथा उपस्थित वहां सभी अभिभावक गण ने बच्चों को अच्छे नागरिक तथा अच्छे भारतीय बनने का आशीर्वाद दिया। धन्यवाद

See also  मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा बच्चों को विद्यालय में बांटी गईं जूता।

Leave a Comment