यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बालदिवस।

कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर गुलाब का फूल भेंट कर किया गया ।विद्यालय के परिसर में निबंध प्रतियोगिता, म्यूज़िकल चेयर्स, कबड्डी, स्पून रेस सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्र व छात्राओं ने खूब उत्साह से भाग लिया। विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत की स्वतंत्रता पर, नेहरू ने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित भाषण, ” ट्रिस्ट विद डेस्टिनी ” दिया; उन्होंने भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली और दिल्ली में लाल किले पर भारतीय ध्वज फहराया । 26 जनवरी 1950 को, जब भारत राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के भीतर एक गणतंत्र बन गया, नेहरू भारत गणराज्य के पहले प्रधान मंत्री बने।
विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बड़ा स्नेह और लगाव था। वह बच्चों को देश का भाग्य निर्माता मानते थे।उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था, इसलिए बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते थे।
इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,बालमुकुंद पांडेय, कंचन कुमारी, मनोज सिंह ,रीना सिंह,स्नेहा कुमारी, सोनम कुमारी,सुनीता कुमारी,नीलेश कुमार सिंह,बिंदिया कुमारी,सूरज कुमार यादव,शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *