नगर परिषद् ने जारी किया वाट्स ऐप न०,लोग डाल सकेंगे समस्या का वीडियो !

हिलसा ( नालंदा ) नगर से संबधित समस्याओं के निदान हेतु हिलसा नगर परिषद् ने एक वाट्स ऐप न० जारी किया है। बीते दिनों प्रकृति पूजन व स्वच्छता के पर्व छ्ठ पर्व के दौरान समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने यह नम्बर जारी किया। नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार की उपस्थिति में वाट्स ऐप न० 7295842178 जारी करते हुए ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष मानव ने कहा कि यह शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

इस नम्बर पर हिलसा नगर परिषद के नागरिक नल-जल,प्रदूषण,कचरा उठाव के साथ अन्य नगर परिषद् से जुड़ी समस्याओं का वीडियो,फोटो भेजकर शिकायत कर सकेंगे। यह नम्बर कार्यपालक पदाधिकारी के साथ साथ अन्य सम्बंधित अधिकारी की निगरानी में रहेगा और वे नम्बर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के यथाशीघ्र निदान का प्रयास करेगें।

See also  पूरी दिल्ली का बदलने वाला है लुक! सिर्फ कुछ दिनो में हर जगह मिलेगा महकता हुआ फूलों और पेड़ का गार्डेन

Leave a Comment