प्रतिमा देवी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत

मिशन निर्माण नालंदा स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत बुधवार को परवलपुर प्रखंड के चौसंडा पंचायत के बबुरबन्ना गांव में द्वितीय चरण की शुरुआत की गई। इस मौके पर हिलसा विधानसभा के विधायक कृष्ण मुरारी प्रसाद उर्फ प्रेम मुखिया और drdo कृष्ण कुमार उपाध्याय चौसंडा पंचायत मुखिया मनोज यादव प्रमुख प्रतिमा देवी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई।

इस मौके पर हिलसा विधानसभा के विधायक कृष्णमुरारी और प्रेम मुखिया ने कहा कि राज्य सरकार लगातार गांव के लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए चिंतित है क्योंकि गांव के अंदर कई तरह की बीमारियां बरसात के दिनों में पनपती है। हर क्षेत्र में राज्य की सरकार योजना चला रही है। उसी की कड़ी में यह भी योजना है। इसके पहले सरकार के द्वारा घर-घर शौचालय सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल अभियान की शुरुआत की गई थी जो काफी सफल भी रहा।राज्य की सरकार ने यह निर्णय लिया है हर घर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था किया जा रहा है।

आज इस अभियान के तहत पंचायत में रहने वाले लोगों को एक ब्लू और एक हरा रंग का डस्टबिन दिया जा रहा है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता अभियान और पंचायत स्तर पर चौपाल भी लगाया जाएगा। विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों में भी इस अभियान को लेकर प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता लाई रही है प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जा रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *