CM नीतीश कुमार होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री?, भगवान के दरबार में पहुंचा मामला, मंत्री सुरेन्द्र यादव ने कह दी बड़ी बात

लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन में सीएम नीतीश कुमार के आ जाने के बाद 2024 में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं का सिलसिला चल निकला है. इस बीच बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को पीएम बनने की बात कह दी है. दरअसल बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री बनने के बाद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव अपने गृह जिला गयाजी में आगामी 9 सितंबर से 29 सितंबर तक होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान विष्णु और पवित्र फल्गु नदी को नमन करते हुए कामना की है कि विष्णु भगवान हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार हो.

बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि फल्गु माता आशीर्वाद दें कि नीतीश कुमार देश का प्रधानमंत्री बने. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं होंगे तो इस गरीब देश व बिहार राज्य का कल्याण नहीं होगा. पूरा हिंदुस्तान व बिहार देख रहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे विश्व में भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी को मानने वाले लोग रहते हैं. स्वयं भगवान रामचंद्र, माता सीता, भाई लक्ष्मण गया जी पिंडदान के लिए पहुंचे हैं. स्वर्ग का रास्ता भगवान विष्णु के इसी द्वार से जाता है. मुख्यमंत्री ने फल्गु नदी में पानी लाने की घोषणा की थी और पानी आ गया. इसके लिए हम अपनी ओर से गयावासियों और पंडा समाज की ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हैं.

बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार का 2024 में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं का सिलसिला चल निकला है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मोदी को पूरी तरह उखाड़ फेंकने का दावा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार ने भी कह दिया है कि 2024 में 2019 और 2014 वाली स्थिति नहीं रहेगी. हालांकि ने नीतीश कुमार ने 2024 में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर कहा है कि मेरे मन में ये सब कोई बात नहीं है. मेरी चाहत है सभीदल को एक साथ मिलकर चलें. यह अच्छा होगा. केंद्र में पीएम पद की वैकेंसी नहीं होने के सवाल पर सीएम नीतीश कह चुके हैं कि 2024 आने दीजिए. फिर देखिए क्या होता है. पहले सब लोगों को एकजुट करना है.

The post CM नीतीश कुमार होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री?, भगवान के दरबार में पहुंचा मामला, मंत्री सुरेन्द्र यादव ने कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *