लाइव सिटीज पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार से पटना में होगी. जदयू कार्यालय में आयोजित इस बैठक में देश भर के नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि जदयू की इस बड़ी बैठक में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार प्रोजेक्ट किए जाने का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने फिलहाल इस बात को खारिज कर दिया है कि जदयू नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट घोषित करने जा रहा है.
दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री बुधवार को बिहार दौरे पर आए थे. जहां उन्होंने नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार विपक्ष की ओर से पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. मगर ललन सिंह ने गुरुवार को ऐसे कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि जदयू का लक्ष्य बहुत बड़ा है, बीजेपी के विरुद्ध देश भर की सभी पार्टीयों को एकजुट कर एक मंच पर लाना और एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करना है. वहीं ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के कभी उम्मीदवार नहीं हैं यह मीडिया के दिमाग की उपज है और एक एजेंडा के तहत इसे चलाया जा रहा है.
जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को लेकर ललन सिंह ने कहा कि सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों से विचार विमर्श किया जाएगा और उसके बाद निर्णय लिया जाएगा. जदयू का स्टैंड साफ है कि नीतीश कुमार देश के सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे और वे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं. वहीं सभी पार्टीयों को एकजुट करने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि इस मामले में तो अभी गर्भधारण नहीं हुआ है, पहले कैसे बता दिया जाय. वहीं जदयू कार्यालय में लगाए गए नए पोस्टर पर ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 2014 से अभी तक जो भी वादे किए वे पूरे नहीं हुए. नीतीश कुमार ने बिहार में 17 वर्षों तक शासन किया, कोई जुमला नहीं चलाया. जो वादा उन्होंने किया उसे पूरा किया.
बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज है. जदयू और आरजेडी के बड़े नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. जदयू-आरजेडी नेताओं का तो यहां तक कहना है कि नीतीश कुमार लाल किला पर झंडा फहराए. इस बीच पटना स्थित जदयू कार्यालय में कई पोस्टर लगाए हैं. नए पोस्टर से गहमागहमी बढ़ी हुई है. इन पोस्टरों के जरिए जदयू ने बीजेपी पर निशाना साधा है, वहीं बड़े सियासी संकेत भी दिए हैं. एक पोस्टर में लिखा है कि आगाज हुआ बदलाव होगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने बताया है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन का आगाज हो गया है अब देश में भी बदलाव होगा.
The post CM नीतीश कुमार होंगे PM कैंडिडेट?, जदयू की बड़ी बैठक से पहले ललन सिंह का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.