CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर BJP का हमला, संजय जायसवाल ने पूछा-‘ठगबंधन’ में ‘चंदन’ कौन और ‘भुजंग’ कौन?

लाइव सिटीज पटना: विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. पहले दिन सीएम ने राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी से मुलाकात की थी.
मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर बिहार में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पचास सीट भी ले आते तो बहुत था. उन्होंने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार को ही संभाल लेते अच्छे से तो वह काफी था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अगर बिहार में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पचास सीट भी ले आते तो बहुत था. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर बिहार दौरे के दौरान सार्वजनिक मंच पर नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर उन्हें बिठाया था इससे तो अब जगजाहिर हैं कि अब वह किसी तथाकथित प्रधानमंत्री से मिलेंगे और अकेले में ही मिलना पसंद करेंगे. नीतीश कुमार बिहार को ही संभाल लेते अच्छे से और कम से कम 50 सीट जीत जाते तो वही काफी था.

वहीं नीतीश कुमार के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तंज कसा है कि इस ‘ठगबंधन’ में ‘चंदन’ कौन है और ‘भुजंग’ कौन?. संजय जायसवाल ने लिखा है कि नीतीश जी तब तो आपने नहीं बताया था, अब तो बता दीजिए. इस ‘ठगबंधन’ में ‘चंदन’ कौन है और ‘भुजंग’ कौन? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा कि स्वघोषित भावी पीएम उम्मीदवार साहब यह भी बताएं कि ठगबंधन पार्ट-1 में विष किसने फैलाया था? आपने या तब आपको ‘जहर का घूंट’ कहने वालों ने? ठगबंधन पार्ट-2 में भी कोई ‘भुजंग’ है क्या? या आपने अपनी ‘कला’ से ‘विषदंत’ तोड़ दिए हैं?

See also  सुकेश चंद्रशेखर से शादी रचाना चाहती थी जैकलिन फर्नांडीज, सारे कारनामे जानने के बाद भी थी संपर्क में

बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कवायद भी प्रारंभ हो गई है. इसी सिलसिले में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दिल्‍ली पहुंचे हैं. जहां वह विपक्ष के नेताओं से मिलकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे.

The post CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर BJP का हमला, संजय जायसवाल ने पूछा-‘ठगबंधन’ में ‘चंदन’ कौन और ‘भुजंग’ कौन? appeared first on Live Cities.

Leave a Comment