CM नीतीश फिर मारेंगे पलटी – Prashant Kishor ने बताया BJP से हो रही है बात..


Prashant Kishor : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर PK इन दिनों बिहार में जन सुराज यात्रा पर हैं। इस दौरान वो लगातार बिहार सरकार पर हमलावर हो रहे हैं। PK ने बुधवार एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने यह दावा किया है कि नीतीश कुमार BJP के संपर्क में हैं और वो फिर से BJP से हाथ मिलाएं तो हैरानी वाली बात नहीं होगी

बिहार में जन सुराज यात्रा के जरिए राजनीतिक जमीन खोज रहे प्रशांत किशोर PK ने दावा किया है कि नीतीश कुमार लगातार BJP के संपर्क में हैं। अगर स्थिति की मांग होती है तो वह फिर से पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि नीतीश कुमार ने JDU से राज्यसभा सदस्य और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के माध्यम से BJP के साथ संचार की एक लाइन खुली रखी है।

उन्होंने कहा कि हरिवंश को इस कारण से अपने राज्यसभा पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है, भले ही JDU ने भाजपा से नाता तोड़ लिया हो। उन्होंने कहा, “लोगों को यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि जब भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं, तो वह BJPमें वापस जा सकते हैं और इसके साथ काम कर सकते हैं।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *