बिहारशरीफ प्रखंड की पचौड़ी पंचायत के ओकनावां गांव में शुक्रवार को मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने स्कूल की चहारदीवारी का उद्घाटन किया। टेन प्लस टू मगध उच्च विद्यालय में मनरेगा से बाउंड्री का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सूबे में शिक्षा का माहौल बना रही है। सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई की सुविधा व संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। स्कूल में चहारदीवारी बन जाने से छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा। चहारदीवारी के किनारे पौधरोपण किया गया है। इससे स्कूल का माहौल बेहतर होगा। सांसद ने कहा कि लोगों का शिक्षित होना जरुरी है। सरकार इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है। मौके पर जदयू के प्रवक्ता धनंजय देव, संजय कुशवाहा, जगलाल चौधरी, मुन्ना पासवान, सकलदीप पटेल, रंजीत चौधरी, प्रदीप मुखिया, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, इंदु चौहान आदि मौजूद थे।