बिहारशरीफ के गिरियक प्रखंड के कटौना गांव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 15 वां जिला सम्मेलन संपन्न हुआ कॉमरेड राज किशोर प्रसाद जिला सचिव निर्विरोध निर्वाचित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा की द्वितीय सत्र में नई कमेटी का गठन किया गया जिला सचिव के प्रतिवेदन पर साथियों ने बहस करते हुए कई बहुमूल्य सुझाव दिए साथी महंगाई के सवाल पर सुखाड़ के सवाल पर बिलकिस बानो के सवाल पर एवं तात्कालिक मुद्दों पर दर्जनों प्रस्ताव कॉमरेड सत्येंद्र कृष्णम ने रखा जिसे प्रतिनिधियों ने पारित किया वहीं पर नई जिला परिषद की इकाई ने कामरेड राजकिशोर प्रसाद को निर्विरोध जिला सचिव निर्वाचित किया सम्मेलन का समापन राज्य के संगठन सचिव एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामरेड विजय नारायण मिश्र ने संबोधित करते हुए बताया कि
आज देश के अंदर राजनीतिक मूल्यों का इतना ह्रास हुआ है कि देश को संविधान से हटकर चलाने की बात की जा रही है कुछ खास व्यक्ति के इशारे पर देश के तमाम लाभकारी परिसंपत्तियों को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए उनके हाथों सौंप रही जिसका नतीजा देश में बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है महंगाई बढ़ रही है भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं और इसी के तहत देश की जनता की गाढ़ी कमाई को नीरव मोदी विजय माल्या और ऋषि अग्रवाल जैसे लोगों ने ₹45000 करोड़ से अधिक लूटकर अपनी तिजोरी में भर लिया दूसरी तरफ हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों को भरपेट खाना नहीं मिलता और इसीलिए मेरी लड़ाई उन किसानों और मजदूरों के पक्ष में लगातार जारी रहेगी कि जब तक बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा हम लड़ते रहेंगे और बिहार एक उदाहरण है जो हमने पेश किया है
और ऐसी ही परिस्थिति पूरे देश के अंदर तमाम बाम जनवादी इंसानियत पसंद ताकतों के बल पर बीजेपी की इस रूढ़िवादी जातिवादी देश को तोड़ने वाली ऐसी ताकतों को उखाड़ कर फेंक देंगे और 2024 में हम किसानों और मजदूरों का सरकार बनाएंगे सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं खेत मजदूर यूनियन के बिहार राज्य के महासचिव कामरेड जानकी पासवान ने बताया कि यह मोदी की सरकार समझती है कि हम जैसे चाहेंगे वैसे हिंदुस्तान के अंदर अपने मनपसंद का कानून बनाएंगे जिसे हम चलने नहीं देंगे यह चाहते हैं कि संविधान को बदल दें प्रजातंत्र को समाप्त कर दें लाल झंडे की ताकत वैसे अमन पसंद लोगों के साथ हाथ मिलाकर इस के नापाक इरादे को इसके नापाक मंसूबे को चकनाचूर करेंगे और 2024 में एक मजबूत सरकार बनाएंगे जो जनता के हकों की रक्षा करते हुए संविधान की रक्षा करते हुए लोकतंत्र की रक्षा करते रहेगी एक सजग प्रहरी के नाते हम उस और आगे बढ़ने का काम करेंगे
आज इसी बात की जरूरत है देश के अंदर ऐसी ताकतों की जरूरत है जो आगे बढ़कर अपनी कुर्बानी देकर संविधान को और लोकतंत्र को जनतंत्र को रक्षा करने की जरूरत है सम्मेलन में अन्य लोगों के अलावे प्रोफेसर दिगंबर हिमांशु माला देवी अजय पासवान अलाउद्दीन पवन कुमार शशि भूषण कुमार श्याम किशोर प्रसाद महेश्वरी प्रसाद सिंह दिनेश सिंह अनिल कुमार रामप्रवेश सिंह बलवीर चक्रवर्ती जनक मांझी बरती मांझी दिनेश सिंह संजय कुमार सकलदेव प्रसाद यादव राजकुमार प्रसाद अधिवक्ता चंद्रिका रविदास सुरेश प्रसाद मोती लाल दास लक्ष्मी नारायण सिंह लालती देवी सदानंद पासवान रामनरेश पंडित प्रकाश पाल राजेंद्र पंडित सुरेश प्रसाद राम भजन सिंह