अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा छोटे मुखिया के पार्टी में पुनः वापसी एवं राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल को मनोनीत होने पर अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन बिहार शरीफ से आए में हॉल में किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नव मनोनीत राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने शिरकत की। इस अभिनंदन समारोह के बहाने भारतीय जनता पार्टी ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया। अभिनंदन समारोह के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए राजसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने कहा कि अभी जनता दल यूनाइटेड 43 सीटों पर विधानसभा चुनाव में आकर सिमट गई है 2025 तक आते-आते पुनः जितने सीटों से जनता दल यूनाइटेड अपने राजनीतिक शुरुआत की थी उतने ही सीटों पर आकर सिमट जाएगी। जदयू भ्रष्टाचारियों के साथ गठबंधन करने का काम किया है। प्रधानमंत्री बनने का जो दिवा स्वप्न दिखाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बार बार जब प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है तभी वह पलटी मारने का काम करते हैं। इसके पूर्व भी नीतीश कुमार पलटी मारकर पुनः भारतीय जनता पार्टी में आने को लेकर कहा था कि भ्रष्टाचारियों के साथ मेरा दिल नहीं लग रहा है मैं भटक गया था इसीलिए मैं फिर से भारतीय जनता पार्टी में आना चाहता हूं। भारतीय जनता पार्टी का दिल बड़ा होने के कारण नीतीश कुमार को पुनः एनडीए में शामिल किया गया।

See also  हिलसा सूर्यमंदिर छठ घाट को दिया फ़ाइनल टच

Leave a Comment