बहुजन सेना के नवगठित जिला कमेटी के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं

बिहारशरीफ के नाला रोड स्थित सामुदायिक भवन में दिन बुधवार तिथि 24/8/ 2022 को बहुजन सेना का जिला स्तरीय बैठक की गई। इस मौके पर नालंदा जिला में संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य 11 सदस्य जिला कमेटी का गठन किया गया।
जिला कमेटी में जिलाअध्यक्ष सुबोध पंडित को , जिला महासचिव बाल्मीकि पासवान, शाहनवाज को जिला उपाध्यक्ष, हरिहरनाथ, कल्याण कुमार, भगवान पासवान को जिला सचिव महिंद्र प्रसाद, रविशंकर दास, अनिल क्रांति को जिला प्रवक्ता अवधेश पंडित को एवं जिला कोषाध्यक्ष अमोद कुमार को बनाया गया।
जिला कमेटी गठन होने पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने नवगठित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी सदस्यों के कंधों पर जो पदभार मिला है उसे सही तरीके से निर्वाह करेंगे तथागत महात्मा बुद्ध डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शाहू जी महाराज सावित्रीबाई फुले ज्योतिबा बाई फुले पेरीयार एवं अन्य महापुरुषों के संदेश एवं विचारधारा को नालंदा जिला के कोने कोने तक पहुंचाने का काम करेंगे जिसे बहुतजनों को जगाया जा सके गरीबों एवं दबे कुचले के लिए हक एवं समानता के अधिकार की लड़ाई को और मजबूती के साथ लड़ा जा सके जिसके लिए वो हकदार हैं
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान जल कल्याण संघ एक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान भीम आर्मी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी अखिल भारतीय पासी समाज के राजगीर प्रखंड के अध्यक्ष मनोहर कुमार चौधरी अधिवक्ता आशुतोष कुमार मुखर्जी उमराव प्रसाद निर्मल टाउन लेवल फेडरेशन के सचिव मुन्ना कुमार ने सभी नवगठित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी इन लोगों ने कहा कि बहुजनों के बेहतर के लिए यह कमेटी बनाई गई है जो उनके अधिकारों के लिए काम करेगी एवं लड़ाई लड़ेगी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *