शिक्षा मंत्री को दी बधाई, समान वेतनमान एवं पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग

नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय ने प्रदेश के नये शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर जी से भेंट कर उन्हें सूबे के नियोजित शिक्षकों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बधाई देने के उपरांत उन्होंने शिक्षा मंत्री के आवास पर ही मीडिया को बताया कि नये शिक्षा मंत्री से सूबे बिहार के नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों काफी आशान्वित हैं। क्योंकि बरसों बाद कोई शिक्षक प्रदेश का शिक्षा मंत्री बना है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी ये शिक्षकों की लोकतांत्रिक आन्दोलन का समर्थन बराबर किया है।

इन्होंने शिक्षकों की बात और मांग को हमेशा प्राथमिकता के आधार पर सड़क से सदन तक मजबुती से रखने का काम किया है। ऐसे शिक्षक हितैषी शिक्षाविद् राजनेता का शिक्षा मंत्री बनना शिक्षकों के लिए गौरव की बात है। शिक्षा मंत्री के आउट पुट के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने शालीनता पूर्वक कहा कि सूबे के नियोजित शिक्षक कुशलता एवं ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सूबे में शिक्षा का अलख जगा रहें हैं, अब और मनोयोग से कार्य कर शिक्षा और शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे।

उन्होंने विनम्रतापूर्वक शिक्षा मंत्री से मांग करते हुए कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए शिक्षकों के भविष्य को बेहतर बनाना निहायत ही जरूरी है। क्योंकि मंहगाई के इस कठिन दौर में सूबे बिहार के नियोजित शिक्षक आर्थिक बदहाली का जीवन जीने को अभिशप्त हैं। इसलिए सरकार ‌शीध नियोजित शिक्षकों की आर्थिक बदहाली को दूर करने के लिए ठोस निर्णय लें ‌। उन्होंने सरकार से समान वेतनमान और पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग सत्तासीन महागठबंधन सरकार से की है।

See also  कवि सम्मेलन में सूफी कवि सुभाष चंद्र पासवान ने काव्यपाठ से बांधा समां

Leave a Comment