जिला पत्रकार संघ नालन्दा की एक महत्त्वपूर्ण बैठक रविवार को राजगीर के वेणुवन परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमल किशोर ने की। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रेस प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के अलावे
सुरक्षा व कल्याण को लेकर समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि आए दिन पत्रकार पर हो रहे हमले आने वाले समय में लोकतंत्र के लिए घातक होगा। सरकार को पत्रकार के सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है। सरकार ने पत्रकारों के दुर्घटना एवं उनके परिवार के इलाज के लिए बीमा की व्यवस्था किया गया है। लेकिन दिन प्रतिदिन बीमा की राशि बढ़ाई जा रही है। जिससे मुफस्सिल स्तर के पत्रकार प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को पत्रकार के लिए निशुल्क बीमा योजना लागू करना चाहिए। ताकि मध्यम वर्गीय व मुफस्सिल पत्रकार लाभान्वित हो सकें। उन्होंने पत्रकारों के सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।
वरिष्ठ पत्रकार रामविलास प्रसाद ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारों के बीच आपसी सामंजस्य का होने के साथ साथ एक दूसरे की भावनाओं का कद्र करना चाहिए। उन्होंने संघ की ओर से वर्ष में एक बार सेमिनार कराने पर बल दिया।
न्यूज नालंदा – जिला पत्रकार संघ की बैठक में पत्रकारों पर हो रहे हमले पर चिंतन ….
सचिव राजीव सिंह ने कहा कि पत्रकार को दुर्घटना के दौरान सहयोग तथा सामुहिक पत्रकार बीमा कराने व संगठन के मजबूती पर बल दिए।
अनुमंडल अध्यक्ष प्रमोद चंद्र झा ने कहा कि बैठक नियमित हो। ताकि संगठन की मजबूती अखंड रहे।
सचिव अनूप कुमार दांगी ने कहा कि संगठन के मजबूती के लिए लोगों आपसी द्वेष भुलाना होगा। तभी हम एक मंच पर आ सकेंगे। उन्होंने समय समय पर संघ की ओर से सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों को कराने पर जोर दिया।
बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यसमिति में दो या तीन अनुमंडल से सदस्य के रूप में जोड़ने का निर्णय लिया गया तथा सर्वसम्मति से संघ के संरक्षक के पद पर वरिष्ठ पत्रकार रामविलास प्रसाद निर्वाचित किया गया। साथ ही अगले माह के अंत तक अनुमंडल स्तर की कमिटी का चुनाव करा लेने तथा वार्षिक स्मारिका का प्रकाशन कराने का भी निर्णय लिया गया।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मो जियाउद्दीन, सत्येंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव लोचन, मो महफूज आलम, राजीव रंजन, पिंकी कुमारी, अनिल उपाध्याय, सोनू पांडेय, संजीत कुमार, राकेश कुमार वर्मा, बीरेंद्र कुमार, कंचन कुमार, मो निसार अंसारी, मो. फिरदौसी तालिब, मो आफताब, रवि रंजन, सुमन कुमार, विमल प्रकाश आर्य, मो महमूद आलम, मो फैजल, मुरलीधर केसरी, विनोद कुमार, बिरेंद्र कुमार, जगतनारायण सिंह, डीएसपी सिंह, राम उदय प्रसाद, अजीत केसरी, अजय कुमार, अशोक कुमार पांडेय, मानव प्रकाश सुरसेन, गोपाल कुमार, अनूूूज कुमार सहित संघ के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।