भाकपा अंचल कमेटियों का सम्मेलन संपन्न

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी रहुई का सम्मेलन कॉमरेड सकलदेव प्रसाद यादव एवं उषा देवी की अध्यक्षता में ग्राम धमा संघ के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई जिले की ओर से पर्यवेक्षक कॉमरेड सतेंद्र कृष्णा नरेश प्रसाद राज किशोर प्रसाद विष्णुदेव पासवान ने भाग लिया मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री नरेश प्रसाद एवं पूर्व जिला मंत्री अजय पासवान ने भाग लिया

मजदूरों के क्रांतिकारी नेता एवं खेत मजदूर यूनियन के नालंदा जिला के महासचिव राम नरेश पंडित ने भाग लिया सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन के द्वारा किया गया पार्टी के नेत्री एवं पंचायत समिति सदस्य कामरेड नूनू वती देवी ने झंडोत्तोलन किया अंचल मंत्री राज किशोर प्रसाद ने प्रतिवेदन पेश किया बहस के बाद निर्विरोध पारित किया गया सम्मेलन में 21 सदस्य लोकल कमेटी का गठन किया गया 18 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल जिला सम्मेलन के लिए 12–13 सितंबर को जो कटौना में होगा

निर्वाचित किए गए सम्मेलन में मुख्य रूप से चंद्रिका रविदास शत्रुघ्न प्रसाद पार्वती देवी द्वारिका यादव मथुरा महतो बच्ची देवी अर्जुन पासवान मानिक चंद्र चौधरी समेत सैकड़ों साथी मौजूद थे सम्मेलन में वक्ताओं ने बताया कि वर्तमान में केंद्र सरकार अडानी अंबानी के इशारे पर चलकर मजदूरों और किसानों के हितों के विपरीत कानून लाकर महंगाई भ्रष्टाचार भुखमरी अराजकता संविधान को खतरे में डालना लोकतंत्र की हत्या करना न्यायपालिका और सीबीआई ईडी का इस्तेमाल विरोधी दलों को डरा धमका कर पैसों से खरीद कर सरकार बदल देना आर एस एस के एजेंडे को लागू करना हिंदू राष्ट्र बनाना इनका मुद्दे है ऐसी परिस्थिति में बिहार के अंदर जो महागठबंधन की सरकार बनी है

See also  करंट की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान हुआ मौत,

भाकपा अंचल कमेटियों का सम्मेलन संपन्न

वर्ष 2024 में पूरे देश में विपक्षी की एकता को मजबूत कर नरेंद्र मोदी की सरकार को खत्म करके बाम जनवादी सरकार की स्थापना करना है सम्मेलन का समापन अंतरराष्ट्रीय गान के साथ के साथ किया गया तथा सकल देव प्रसाद यादव को निर्विरोध अंचल मंत्री चुना गया वहीं पर गिरियक अंचल कमिटी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 23 वा सम्मेलन कॉमरेड उपेंद्र प्रसाद एवं खुर्शीद आलम के अध्यक्षता में संपन्न हुई सम्मेलन

पूरी के श्वेतांबर धर्मशाला में 4 सितंबर को हुई जिले की ओर से सत्येंद्र कृष्ण नरेश प्रसाद एवं राज किशोर प्रसाद ने भाग लिया 17 सदस्य लोकल कमेटी का निर्माण किया गया तथा 10 सदस्यों को प्रतिनिधि चुना गया जो जिला सम्मेलन 12–13 सितंबर कटौना में भाग लेंगे राजेंद्र पंडित को पुनः अंचल मंत्री के पद पर निर्विरोध चुना गया सम्मेलन में मुख्य रूप से इंद्रदेव सिंह राजेंद्र पंडित के अलावे निरंजन कुमार सुरेश प्रसाद सिंह उपेंद्र प्रसाद धुरी पासवान रामेश्वर केवट उपेंद्र प्रसाद तुलसी चौधरी आदि लोगों ने भी सम्मेलन को संबोधित किया था संकल्प लिया कि 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार को खत्म करना है।

Leave a Comment