डेस्क : Maruti Suzuki 26 सितंबर को भारत में नई ग्रैंड विटारा लॉन्च करने जा रही है. TOYOTA अर्बन क्रूजर हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा स्टैंडर्ड माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ अब उतारी जाएगी. इसके ऑल व्हील ड्राइव का एक ऑप्शन भी मिलेगा. SUV के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.
नई ग्रैंड विटारा लॉन्च होने पर भारतीय बाजार में पॉपुलर SUV KIA सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, ताइगुन और TOYOTA अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी कॉम्पैक्ट SUV को टक्कर देगी. खास बात यह है कि लॉन्च होने से पहले ही इसे 53,000 से ज्यादा लोगों ने बुक भी कर दिया है. बुक होने वाले मॉडल में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल की एक बड़ी हिस्सेदारी है.
6 वेरिएंट में आएगी यह कार :
6 वेरिएंट में आएगी यह कार : नई ग्रैंड विटारा कुल 6 वेरिएंट में बाजारों में उपलब्ध होगी, जिसमें चार स्टैंडर्ड पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और दो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंटेलिजेंट हाइब्रिड भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा टॉप-स्पेक माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल के साथ ऑल-व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन मिलेगा, हालांकि, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में केवल फ्रंट व्हील ड्राइव ही सिस्टम ही देखने को मिलेगा.
जानें कैसा होगा SUV का इंजन :
जानें कैसा होगा SUV का इंजन : माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल में अर्टिगा और XL6 की तरह 1.5-लीटर K15 ड्यूल जेट इंजन मिलेगा, जो 102 Bhp की पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क भी जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आएगी. इसमें ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन केवल मैनुअल के साथ भी उपलब्ध है. इस बीच स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में एक TOYOTA से लिया गया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 114 Bhp की पावर जनरेट कर सकता है.