Creta के आगे Toyota Hyryder फेल – कीमत बराबर मगर फीचर्स में बड़ा अंतर, जानें – सबकुछ विस्तार से..

डेस्क : कार लवर्स के लिए ये खबर काम की है। भारतीय बाजार में Toyota Urban Cruiser Hyryder को लॉन्च किया गया है। इस कार को कई वेरिएंट्स में पेश किया गया है। कंपनी की ओर से फिलहाल 4 वेरिएंट्स की कीमत का एलान किया गया है। बतादें कि इस कार का सीधा टक्कर Hyundai Creta के साथ होने वाला है। ऐसे में आज हम आपको इन दोनों कार की तुलना कर बताएंगे।

हैदर को चार वैरिएंट विकल्पों में पेश किया गया है। इनमें E, S, G और V वेरिएंट है। ये सभी वेरिएंट माइल्ड हाइब्रिड और इंटेलिजेंट हाइब्रिड दोनों विकल्पों के साथ आते हैं। वहीं क्रेटा एसयूवी कुल 7 वेरिएंट में उपलब्ध है। इन वेरिएंट्स का नाम E, EX, S, S+ Knight, SX Exe, SX और SX(O) हैं।

फीचर्स में तुलना :

फीचर्स में तुलना : Hyryder में पैनोरमिक सनरूफ (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, लेदर सीट्स, ड्राइवर मोड (केवल AWD), Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। Hyundai Creta के रेंज-टॉपिंग SX(O) वेरिएंट में 7.0-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, रियर व्यू मिरर के अंदर ऑटो डिमिंग, रिमोट इंजन स्टार्ट स्टॉप, पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट मिलता है। सीट बेल्ट और 6 एयरबैग उपलब्ध हैं।

कीमत में अंतर :

कीमत में अंतर : Hyyder S स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 15.11 लाख रुपये है। इसके G स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये है। वहीं, वी स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये है। इसके अलावा माइल्ड हाइब्रिड वी वेरिएंट की कीमत 17.09 लाख रुपये है। इसकी तुलना में, क्रेटा 2 वैरिएंट विकल्पों के साथ आती है, जिसमें SX और SX (O) शामिल हैं। इनकी कीमत 13.59 लाख रुपये से लेकर 18.15 लाख रुपये तक है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं।

See also  LPG Cylinder के नियम में हुआ बड़ा बदलाव – अब हर नागरिकों को मिलेगा 3 गुना फायदा, जानें – कैसे ?

Leave a Comment