जरूरतमंद लोगों के बीच बांटी गई डाबर च्यवनप्राश ।

गूंज के सहयोग से ग्राम नियोजन केंद्र के द्वारा तीन दर्जन बायो वृद्ध लोगों को च्यवनप्राश कि गई वितरण। हरनौत प्रखंड अंतर्गत बस्ती गांव में ग्राम नियोजन केन्द्र के सभागार में अंतरराष्ट्रीय संस्थागूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्राम नियोजन केन्द्र के सचिव विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर जरूरत मंद बायो वृद्ध लोगों को बीच वितरण किया गया च्यवनप्राश ठण्ड को देखते हुए मानव कल्याण हेतु कार्य किया गया । उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संस्था सचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था को सहयोग कर लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करता है चाहे वह किसी भी तरह का सहयोगात्मक कार्य संस्था अपने क्षेत्र में जनहित में काम करना चाहती है

वैसे संस्था को सहयोग कर लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करता है आज समाजिक सरोकार रखने में लोग हिचकते हैं अपने परिवार से भी दूरियां बढ़ रही हैं लेकिन गूंज संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम में शामिल गति विधियां अपनापन महसूस करते हुए दूरियां कम करने में लगे हैं शायद आज आमजनों को याद दिलाने में अहम भूमिका निभाने का काम किया गया है लोगो को अपने परिवार के साथ समाज हित में छोटी छोटी सहयोग से बहुत बड़ी किया जा सकता है। ठण्ड आने वाले समय में स्वस्थ स्वास्थ्य रखने में च्यवनप्राश सहयोगी होता है। ईस लिए उपस्थित तीन दर्जन बायो वृद्ध लोगों को बिच वितरण किया गया है। कार्य क्रम का संचालन पुरुषोत्तम कुमार ने किया सहयोगी विक्की कुमार लक्ष्मी नारायण पाण्डेय माधव मोहन गौतम कुमार सुबोध कुमार पांडेय शिवम् शुभम् के साथ कई लोग शामिल थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *