अररिया/सिटीहलचल न्यूज़
फारबिसगंज छुआपट्टी रोड स्थित फारबिसगंज में विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के आवास के समीप दिनदहाड़े करीब ढ़ाई बजे गणेश भंडार नामक प्रतिष्ठान चावल व्यवसायी से सशस्त्र अपराधियों ने प्रतिष्ठान में घुसकर बंदूक की नोंक पर बंधक बनाकर हजारों रुपये लूट कर चलते बने।बताया जाता है की सूचना पर घटना के बाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंद्र, महिला एएसआई मधुकुमारी सदलबल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा पीड़ित के प्रतिष्ठान के आसपास में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुट गए हैं। घटना के सम्बंध में पीड़ित गणेश भंडार चावल व्यवसाई कन्हैया जायसवाल के पिता अशोक जायसवाल ने बताया की वे अपने दुकान पर खाना खाकर कुर्सी पर बैठा था
तभी दो अपराधी उसके पास आया और उनके कनपट्टी पर पिस्टल लगा दिया व गल्ले की चाभी मांगने लगा उन्होंने मना करने की कोशिश किया किंतु पिस्टल के भय से ज्यादे कुछ नही बोल पाया बताया कि अपराधी उन्हें धक्का देते हुए एक कोने में बंधक बना लिया वही दूसरा अपराधी गल्ले से रुपया निकाल लिया तदोपरांत दोनों अपराधी बाहर निकल बाइक पर बैठ भाग निकले। पीड़ित ने करीब बीस हजार रुपये अपराधी द्वारा लुटे जाने की बात कही है हालांकि रुपया अधिक भी हो सकती है
वहीं दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले व्यवसायिक गतिविधियों वाले क्षेत्र में ऐसे दुस्साहस भरे आपराधिक वारदात के घटित होने से व्यवसाइयों में भय व दहशत के साथ साथ रोष व्याप्त हो गया है । इधर कई बुद्धिजीवियों ने घटना के बाद गुस्साए लहजे में कहा की अपराधियों ने एक बार फिर से फारबिसगंज पुलिस को बौना साबित कर दिया है। बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने कन्हैया चावल वाला के पिता अशोक जायसवाल को लूट के दौरान हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी ।