विदाई समारोह में भावुक हुए डीसीएलआर।

 

फारबिसगंज/सिटीहलचल न्यूज़

अररिया: फारबिसगंज अनुमंडल के भूमिसुधार उप समाहर्ता यूनिस अंसारी विदाई के सम्मान में सोमवार को अनुमण्डल परिसर स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर एवं चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया

सम्मान पाकर वे काफी भावुक होते हुए कहा कि फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय में 4 साल 20 दिन की कार्य अवधि में अपने पद का निर्वहन पूरी जवाबदेही एवं ईमानदारी के साथ निभाया। कहा कि यहां के अधिकारियों एवं लोगों से भी काफी लगाव हो चुका है। उसे हमेशा याद रखेंगे। यहां के लोग बहुत अच्छे एवं मिलनसार भी हैं। एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला  एवं  एसडीओपी राम पुकार सिंह ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में हमने बहुत कुछ सीखा है

मौके पर एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, एसडीओपी राम पुकार सिंह एडिशनल एसडीओ रंजीत कुमार ,  जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार शर्मा, वाहिद अंसारी , एडवोकेट  राहुल रंजन बसंत राम, अरबिंद मंडल, अतुल कुमार, प्रियव्रत कुमार, शंकर झा,  सुल्तान, सहित अनुमंडल  के कर्मी उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *