अधिक मूल्य के कारण किरासन तेल उठाने से डीलर किया इंकार

 

शाह अनवर/पूर्णिया

अमौर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रकीब की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीलरों ने किरासन तेल उठाव में लग रही मोटी पूंजी और उपभोक्ताओं द्वारा किरासन तेल लेने में आनाकानी का मुद्दा उठाया। डीलर नवाज़िश आलम उर्फ मिस्टर ने कहा कि किरासन तेल रखा रह जाता है और अधिक मूल्य के कारण उपभोक्ता तेल लेना नहीं चाहते हैं। उपभोक्ताओं द्वारा किरासन तेल लेने में आनाकानी के कारण काफी समय तक मोटी पूंजी फंसकर रह जाती है

इससे डीलरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल रकीब ने कहा कि संघ के प्रदेश एवं जिला के आदेश पर प्रखण्ड में डीलरों ने सामूहिक रूप से किरासन तेल का उठाव नहीं करने का निर्णय लिया। साथ ही यह भी निर्णय लिया कि बैठक के निर्णयों से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। उन्हें इस बाबत संघ के अध्यक्ष ने बताया कि  ने बताया कि जिला जन वितरण प्रणाली संघ द्वारा 13 जुलाई को जिलाधिकारी को उक्त आशय का पत्र समर्पित किया गया है

किरासन तेल का वर्तमान दर 99.54 रु प्रति लीटर एवं जीएसटी अलग से लिया जा रहा है । उपभोक्ता अधिक मूल्य देकर किरासन तेल लेना नहीं चाहते हैं। इस कारण किरासन तेल उठाव के बाद हम डीलरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और किरासन तेल यू ही पड़ा रहा जाता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *