कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में मोबाइल फोन से लाभ एवं हानि विषय पर बच्चों की एक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जल हाउस,अग्नि हाउस,पृथ्वी हाउस एवं वायु हाउस ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में जल हाउस टीम के बच्चों ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में जल हाउस के बच्चों ने मोबाइल का प्रयोग करने से क्या फायदा होता है इसके बारे में अपनी बात रखी। वहीं वायु हाउस के बच्चों ने मोबाइल से होने वाले नुकसानों पर अपना मत रखा। यह एक चर्चा का विषय बन गया है कि स्कूलों द्वारा सेलफोन की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं। इस विषय पर जल हाउस की सुरवी शंकर का कहना है कि विद्यालय में मोबाइल लाने की अनुमति मिलनी चाहिए क्योंकि यदि छात्रों को किसी चीज की आवश्यक्ता पड़ती है तो वे इसके लिए अपने किसी जानकार को कॉल कर सकते हैं तथा जरुरत के अनुरूप उसे लाने के लिए भी कह सकते हैं. होमवर्क के मामले में भी यह बहुत उपयोगी साबित होता है. यदि स्कूल की बस या कोई अन्य परिवहन उपलब्ध नहीं है तो वे घर पर कॉल कर सकते हैं और अपने माता पिता से अपने आप को ले जाने के लिए कह सकते हैं।कभी-कभी स्कूल में अचानक छात्रों को एक्स्ट्रा क्लासेज के लिए 2-3 घंटे अतिरिक्त रुकने की जरुरत पड़ती है. ऐसी स्थिति में बच्चे अपने माता पिता को सूचित कर सकते हैं ताकि वे चिंतित न हों, वहीं वायु हाउस की आसीन आर्या ने कहा कि स्कूलों में सेलफोन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि इससे छात्रों और शिक्षकों दोनों का पढ़ाई के दौरान ध्यान भटकता है. उदाहरण के लिए अगर कक्षा में किसी सीरियस टॉपिक पर लेक्चर हो रहा हो और किसी का फोन आता है तो इससे सारी कक्षा डिस्टर्ब होती है या फिर अगर छात्र बाहर जाता है तो वह उस टॉपिक के महत्वपूर्ण विन्दुओं को मिस कर देगा. इससे छात्र का नुकसान होगा. और कभी कभी कुछ विद्यार्थी सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम या फेसबुक पर पोस्ट करते है जिससे मोबाइल का गलत उपयोग हो सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने बच्चों को मोबाइल से होने वाले लाभ एवं हानि के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में छात्रों को न सिर्फ सेलफोन ले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए बल्कि आज की उपयोगी तकनीकों के सही इस्तेमाल के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाना चाहिए सेलफोन के जरिये छात्र न्यूज़ वेबसाइटों या शैक्षिक पोर्टलों को ब्राउज़ करके अपडेटेड जानकारी हासिल कर सकते हैं.लेकिन छात्रों को इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि मोबाइल का गलत इस्तेमाल न हो। इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,बालमुकुंद पांडेय, कंचन कुमारी, मनोज सिंह,नीतू गुप्ता,,स्नेहा कुमारी, सोनम कुमारी,सुनीता कुमारी,नीलेश कुमार सिंह,बिंदिया कुमारी,संजीत कुमार,सूरज कुमार यादव,शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।