डी ए वी पब्लिक स्कूल में वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

भारत सरकार के विभिन्न विभागों और उपक्रमों द्वारा आयोजित विजिलेंस सतर्कता पखवाड़ा के तहत मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया की बिहार शरीफ इकाई के द्वारा डी ए वी पब्लिक स्कूल पी जी सी, बिहार शरीफ के प्रांगण में आज विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के मध्य एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय था ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत, एक विकसित राष्ट्र’। इसमें आसपास के क्षेत्रों के दस विद्यालयों के कुल बीस छात्रों ने भाग लिया जिनमें केन्द्रीय विद्यालय, राजगीर, जेएनवी राजगीर, सैनिक स्कूल, राजगीर, सरस्वती विद्या मंदिर, राजगीर, सदर आलम, बिहार शरीफ, आरपीएस, बिहार शरीफ और डीएवी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस, बिहार शरीफ आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम में पावर ग्रिड के डीजीएम श्री नीरज कुमार, डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री वी के पाठक, प्रोफेसर श्री आर पी कच्छवे और शहर के अन्य स्वनामधन्य महानुभाव शामिल थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सफल प्रतियोगियों के नाम निम्नांकित है , प्रथम स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल पीजीसी बिहारशरीफ की छात्रा जहान्वी प्रियदर्शिनी कृतिका नारायण रही तो द्वितीय स्थान सैनिक स्कूल नानंद, राजगीर . कैडेट आदित्यराज .कैडेट निवेदिता पांडे ने हासिल किया तो तृतीय स्थान पर सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल , बिहारशरीफ की अंशु चौधरी व फातिमा हसन रहें। मेजबान विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन भाषण में कहा कि देश भ्रष्टाचार मुक्त होगा तभी विकसित राष्ट्र की कल्पना हम कर सकते हैं । पावर ग्रिड बिहारशरीफ के उप प्रबंधक श्री नीरज कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम भ्रष्टाचार को पूर्णत: समाप्त करना चाहते हैं तो किसी नियम या कानून के दबाव में संभव नहीं है l बल्कि हम सभी को अपनी नैतिकता का उत्कर्ष कर भ्रष्ट आचरण से बचना होगा ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *