आज वर्तमान समय में धर्म के नाम पर अशांति की लहर हमारे देश में चल रही है जिसका बुरा प्रभाव पूरे संसार में पड़ने जा रहा है।उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखकर राजगीर के धर्मगुरुओ प्रतिष्ठित नागरिकों के बीच डॉ. एस.एन. उपाध्याय की अध्यक्षता में श्री जैन श्वेतांबर भंडार तीर्थ राजगीर के सभागार में एक बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी धर्म के धर्म गुरुओं बिहार के प्रतिष्ठित नागरिकों के बीच एक ट्रस्ट का गठन किया जाए जिसके माध्यम से जनता में संदेश देने का प्रयास किया जाए कि हम सभी एक ही परम पिता परमेश्वर के संतान हैं, उन तक पहुंचने के लिए भिन्न-भिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं के द्वारा पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य करते हैं ऐसी स्थिति में एक धर्म के लोग दूसरे धर्म के लोगों से अलग नहीं है ।
सभी धर्मों में कुछ लोग धर्म के नाम पर अशांति पैदा कर रहे हैं जिसके चलते चंद लोग एक दूसरे को गला काटने का काम कर रहे हैं, इसको दूर करने का प्रयास सर्व धर्म आध्यात्मिक संतमत सत्संग केंद्र करेगा। सर्व- धर्म आध्यात्मिक ट्रस्ट में राज्य के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों को जोड़ा जाएगा। एक सप्ताह के अंदर इस ट्रस्ट का गठन कर निबंधन भी करवाया जाएगा।
इस संस्थान के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अध्यात्म के क्षेत्र में भी कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर मखदूम कुंड से आए हुए मोहम्मद जफर फिरदौसी श्री झुमकी बाबा मंदिर राजगीर से अंतर्यामी शरण जी महाराज, जापानी मंदिर के बौद्ध भिक्षु ओगोनोकी, जैन सन्त लौह पुरुष सोहम मुनि जी महाराज, भाजपा के युवा मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड करवा पप्पू कुमार, समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता, पूर्वी भारत के जगन्नाथ तिवारी, जनार्दन उपाध्याय, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बहन ज्योति, नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत, समाजसेवी रमेश कुमार पान, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रह्लाद पासवान, रंजीत कुमार, आर्य समाज मंदिर के परशुराम आर्य, समाजसेवी सुनील कुमार, रामशीष दास, राजेंद्र दास के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।