रचनात्मक युवा सम्मान 2022 से सम्मानित हुए नालंदा के दीपक

विगत 15 वर्षो से अधिक समय से समाजसेवा के क्षेत्र में नालंदा के लाल हरनौत निवासी दीपक कुमार को निःस्वार्थ भाव से सेवा , समर्पण को देखते हुए रचनात्मक युवा सम्मान 2022 से प्रख्यात गांधीवादी और युवा संवाद अभियान के राष्ट्रीय संयोजक अशोक भारत और राष्ट्रीय युवा योजना बिहार के वरिष्ठ समाजसेवी सुनील सेवक विमला देवी ,नीरज कुमार आदि के हाथो सम्मानित किया गया । बताते चले कि रचनात्मक युवा सम्मान हेतु इनका चयन कैलाश बिहारी मेमोरियल ट्रस्ट ,राष्ट्रीय युवा योजना बिहार ,एवम एनएस एकेडमी शाहगंज महेंद्रु के द्वारा किया गया ।
समाजसेवी दीपक कुमार विद्यार्थी जीवन से ही सामाजिक कार्यों से जुड़े है ।

2007 में नालंदा जिला में नशा मुक्ति के क्षेत्र में नशा मुक्ति यात्रा के माध्यम से जन जागरण ,
वर्ष 2010 में बाल अधिकार के क्षेत्र में संपूर्ण बिहार में बाल अधिकार यात्रा कर लोगो को जागरूक करने का कार्य ,
2011 क्राय कोलकाता द्वारा बाल अधिकार के क्षेत्र में रिपन कपूर फेलोशिप सम्मान से सम्मानित होने ,
2011 से लगातार 2013 मार्च तक बाल अधिकार एवम दलित अधिकार पर सक्रिय रूप से नालंदा जिले में कार्य करने ,
2013 में ओडिशा के गंजाम में फैलिन तूफान से आई तबाही में सेवा कार्य हेतु जिलाधिकारी डॉ.कृष्ण कुमार द्वारा सम्मानित होने , 2013 उत्तराखंड त्रासदी में राहत कार्य के दौरान जिलाधिकारी दिलीप जावलकर द्वारा सम्मानित होने ,नेपाल भूकंप के दौरान नेपाल में शंखरापुर नगरपालिका द्वारा सम्मानित होने ,
2017 में सद्भावना मंच (भारत) की स्थापना किए और सद्भावना एवम राष्ट्रीय एकता शांति सद्भावना शिविर का आयोजन हरनौत में सफलतापूर्वक करने हेतु उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉक्टर एसएन सुब्बाराव के हाथों सम्मानित होने , और सुब्बाराव के कार्यों को लगातार संपूर्ण देश में गति देने ,प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता जावेद खान के हाथों भोपाल में ग्लोबल अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होने ,

See also  3 साल बाद फरमानी नाज़ पहुंची ससुराल, भनक लगते ही करीबियों ने किया हंगामा

2019 में पर्यावरण संरक्षण हेतु नालंदा जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह से सम्मानित होने ,
2019 में राजस्थान के भीलवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मान से सम्मानित होने , सहित
भारतीय पत्रकारिता जन संचार संस्थान के निदेशक प्रो.डॉ.संजय द्विवेदी एवम दौसा की सासंद जसकोर मीना के हाथों भारत गौरव पत्रकार सम्मान आदि को देखते हुए इस सम्मान में इनका चयन किया गया ।
वर्तमान में सद्भावना मंच (भारत ) के द्वारा लगातार शांति , सद्भावना आदि के क्षेत्र में सक्रिय है । और समाजसेवा में निःस्वार्थ भाव से समर्पित है।वे मंच के द्वारा लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चला रहे है ।
रचनात्मक युवा सम्मान मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है ।

Leave a Comment