मनीष कुमार/ कटिहार
कटिहार दौरे पर आए बिहार के उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने शहर के महेश्वरी अकादमी मैदान में लगाए गए “ड्रीम सिटी” डिज्नीलैंड मेला का विधिवत रूप से उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर मुख्य रूप से विधान पार्षद अशोक अग्रवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष लखी प्रसाद महतो सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार डिजनीलैंड मेले का आयोजन किया गया हैं
उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कटिहार जिलावासी इस मेले में आकर अपने परिवार के साथ इस मेले का भरपूर आनंद लेंगे। वहीं आयोजक कर्ता अरुण ने बताया कि हमारा प्रयास हैं, कि लोगों को भरपूर मनोरंजन दिया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बड़ी संख्या में कटिहार वासी आकर इस मेले का आनंद लेंगे। वहीं संजय कुमार एवं सुमन सिंह ने कहा कि यहां कई झूला एवं फास्ट फूड सहित कई तरह के मनोरंजन हेतु स्टॉल लगाए गए हैं
जिसमें निश्चित तौर पर नगरवासी पहुंचकर भरपूर आनंद लेंगे। इस दौरान भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता उर्फ बबलू,वीरेंद्र यादव, छाया तिवारी,सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े नेता कार्यकर्ता एवं शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।